
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा, 13 फरवरी [ शिवानी ] ! प्रदेश सरकार ने अपने सरकारी बस डीपो के बेड़े में कई तरह के सुधार करने की कोशिश की हो पर क्या वास्तव में सरकार द्वारा बसों में सुधार के साथ बस में बैठी सवारियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो, कभी किसी सरकार ने इस बारे में सोचा है। जी नही यह बात वास्तविकता से कोसों दूर दिखाई देती है। आपको बता दे कि निजी ढाबे वाले जिन्होंने की राज्य सरकार से तह सुधा गाड़ी खड़ी करवाने का ठेका यह कहकर लिया होता है कि रात्री बस सेवा में कोई भी बस अगर उनके यहां आकर रुकती है तो वह लोग बस में बैठी सवारियों को अच्छे से अच्छा खाना सरकार की तह सुधा रेट पर देंगे। पर बात वास्तव में यह कहां तक सही है इस बात का खुलासा बीते दिन हिमाचल प्रदेश निगम की सेमी डीलक्स बस में देखने को मिला। एचआरटीसी चम्बा डिपो की यह सेमी डीलक्स बस जोकि चम्बा से शिमला चम्बा मुख्यालय से सांय साढ़े 5,बजे चलती है और साढ़े 8,बजे नैनीखड़ से थोड़ा सा आगे जाकर रुकती है और सभी बस सवारियों को खाना खाने के लिए बस चालक और परिचालक द्वारा कह दिया जाता है कि जो खाना है यही खा लो आगे बस नही रुकेगी। पर हैरान कर देने वाली बात तो यह देखने को मिली की उसी बस के चालक और परिचालक बस में ही बैठकर खाना खा रहे थे जिसको कि यह दोनो लोग अपने साथ ही लाए थे। पर उससे भी हैरान कर देने वाली बात यह थी कि जिस ढाबे में बस की सवारियों को खाना खाने के लिए कहा गया था वह ढाबे वाला उन सभी सवारियों से 180, रुपए वसूल कर एक प्लास्टिक का टोकन दे रहा था। पर सोचने का विषय यह भी है की प्रदेश सरकार ने सचमुच इस ढाबे वाले को 180, रुपए प्रत्येक व्यक्ति डाइट देने की परमिशन दे रखी है। इस बारे जब हमारी टीम ने बस में बैठे लोगों की प्रतिक्रिया जानी तो उन लोगों से तो यही प्रतीत हो रहा था की यह ढाबे वाला सबसे घटिया खाना देकर बस में बैठे लोगों से तगड़ी ठगी कर रहा था। आप खुद ही लोगों की प्रतिक्रिया उन्ही की जुबानी सुन लीजिए। हमारी टीम ने जब इस बात की सचाई को जानने और उसकी तह तक पहुंचने जब हम एचआरटीसी क्षेत्रीय प्रबंधक के कार्यालय पहुंचे तो वहां पर पहले से ही कांग्रेस पार्टी के नेता एवं चुराह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रतियाशी खन्ना भी वहीं पर माजूद मिले। उनसे जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमे बहुत से लोगों की शिकायते आ रही थी कि रात्री सेवा में चलने वाली लॉन्ग रूट की बसों जहां खाना खाने को रुकती है वहां के ढाबे वाले बस में बैठी सवारियों को खाने के नाम पर ज्यादा पैसा लेकर लूट रहे है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मैं खुद जाकर उपमुख्यमंत्री से करूंगा और उसके खिलाफ कड़ी कारवाही की जाएगी। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक शुगल सिंह से जब इस बारे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस हंगरी ढाबा मालिक के बारे हमारे पास कई शिकायते पहले भी पहुंच चुकी है और हमने अपने मंडलीय प्रबंधक को इसके बारे में बता दिया है। और जैसे ही हमारे उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश आएंगे उसके खिलाफ कड़ी कारवाही अमल में लाई जाएगी। पूछे गए अन्य सवाल के जबाव में एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि हमारा विभाग जिस किसी को भी इसको लेकर नॉमिनेट करता है तो उसको बकायदा रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए जाते है।
चम्बा, 13 फरवरी [ शिवानी ] ! प्रदेश सरकार ने अपने सरकारी बस डीपो के बेड़े में कई तरह के सुधार करने की कोशिश की हो पर क्या वास्तव में सरकार द्वारा बसों में सुधार के साथ बस में बैठी सवारियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो, कभी किसी सरकार ने इस बारे में सोचा है। जी नही यह बात वास्तविकता से कोसों दूर दिखाई देती है।
आपको बता दे कि निजी ढाबे वाले जिन्होंने की राज्य सरकार से तह सुधा गाड़ी खड़ी करवाने का ठेका यह कहकर लिया होता है कि रात्री बस सेवा में कोई भी बस अगर उनके यहां आकर रुकती है तो वह लोग बस में बैठी सवारियों को अच्छे से अच्छा खाना सरकार की तह सुधा रेट पर देंगे। पर बात वास्तव में यह कहां तक सही है इस बात का खुलासा बीते दिन हिमाचल प्रदेश निगम की सेमी डीलक्स बस में देखने को मिला।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
एचआरटीसी चम्बा डिपो की यह सेमी डीलक्स बस जोकि चम्बा से शिमला चम्बा मुख्यालय से सांय साढ़े 5,बजे चलती है और साढ़े 8,बजे नैनीखड़ से थोड़ा सा आगे जाकर रुकती है और सभी बस सवारियों को खाना खाने के लिए बस चालक और परिचालक द्वारा कह दिया जाता है कि जो खाना है यही खा लो आगे बस नही रुकेगी। पर हैरान कर देने वाली बात तो यह देखने को मिली की उसी बस के चालक और परिचालक बस में ही बैठकर खाना खा रहे थे जिसको कि यह दोनो लोग अपने साथ ही लाए थे।
पर उससे भी हैरान कर देने वाली बात यह थी कि जिस ढाबे में बस की सवारियों को खाना खाने के लिए कहा गया था वह ढाबे वाला उन सभी सवारियों से 180, रुपए वसूल कर एक प्लास्टिक का टोकन दे रहा था। पर सोचने का विषय यह भी है की प्रदेश सरकार ने सचमुच इस ढाबे वाले को 180, रुपए प्रत्येक व्यक्ति डाइट देने की परमिशन दे रखी है। इस बारे जब हमारी टीम ने बस में बैठे लोगों की प्रतिक्रिया जानी तो उन लोगों से तो यही प्रतीत हो रहा था की यह ढाबे वाला सबसे घटिया खाना देकर बस में बैठे लोगों से तगड़ी ठगी कर रहा था। आप खुद ही लोगों की प्रतिक्रिया उन्ही की जुबानी सुन लीजिए।
हमारी टीम ने जब इस बात की सचाई को जानने और उसकी तह तक पहुंचने जब हम एचआरटीसी क्षेत्रीय प्रबंधक के कार्यालय पहुंचे तो वहां पर पहले से ही कांग्रेस पार्टी के नेता एवं चुराह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रतियाशी खन्ना भी वहीं पर माजूद मिले। उनसे जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमे बहुत से लोगों की शिकायते आ रही थी कि रात्री सेवा में चलने वाली लॉन्ग रूट की बसों जहां खाना खाने को रुकती है वहां के ढाबे वाले बस में बैठी सवारियों को खाने के नाम पर ज्यादा पैसा लेकर लूट रहे है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मैं खुद जाकर उपमुख्यमंत्री से करूंगा और उसके खिलाफ कड़ी कारवाही की जाएगी।
एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक शुगल सिंह से जब इस बारे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस हंगरी ढाबा मालिक के बारे हमारे पास कई शिकायते पहले भी पहुंच चुकी है और हमने अपने मंडलीय प्रबंधक को इसके बारे में बता दिया है। और जैसे ही हमारे उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश आएंगे उसके खिलाफ कड़ी कारवाही अमल में लाई जाएगी। पूछे गए अन्य सवाल के जबाव में एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि हमारा विभाग जिस किसी को भी इसको लेकर नॉमिनेट करता है तो उसको बकायदा रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए जाते है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -