
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,06 जनवरी [ ज्योति ] ! आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "निर्माण 2023" के छठे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि छठे दिन सर्वप्रथम स्वयंसेवी अंशुल द्वारा पांचवे दिन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत एन एस एस गीत "उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें" गाकर दिन की शुरुआत की । पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार पहले अकादमिक सत्र में जिला रोजगार कार्यालय की युवा प्रोफेशनल एवं प्रमर्शदाता तनु कुमारी स्त्रोत व्यक्ति के रूप में उपस्थित रहे । उन्होंने स्वयंसेवियों को रोजगार संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । उन्होंने स्नातक के बाद स्नातकोत्तर, पी एच डी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के बारे में बताया । उन्होंने विभिन्न रोजगार स्कीमों, बेरोजगारी भत्ता, रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज करवाने के फायदे, ऑनलाइन रोजगार पोर्टल, टेलीग्राम ऐप के माध्यम से रोजगार की जानकारी, कैरियर बुक का विवरण, विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की उपलब्धता इत्यादि के बारे में बताया । छठे दिन महाविद्यालय परिसर व आस पास सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा रास्तों की सफाई की, कूड़ा करकट हटाया, महाविद्यालय परिसर की सफाई की, परिसर में पड़ा कूड़ा व प्लास्टिक इकट्ठा किया । स्वयंसेवियों द्वारा इकट्ठा किया हुआ प्लास्टिक नगर परिषद चम्बा को सौंपा गया। सुल्तानपुर व आस पास के दुकानदारों व अन्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया । दूसरे अकादमिक सत्र में सहायक आचार्य प्रोफेसर निशा कुमारी ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की । उन्होंने कार्बन क्रेडिट और कार्बन ट्रेडिंग के बारे विस्तारपूर्वक बताया । उन्होंने प्रदूषण के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर डॉ हेमंत पाल, डॉ मनेश वर्मा, डॉ तेज सिंह, डॉ चमन, डॉ संतोष, रविंद्र सिंह, हितेश, इंद्र सिंह, कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर निशा, शीतला माता मंदिर सदस्य, पुजारी व स्वयंसेवियों में पमेश कुमार, सुनील, अंकित, पंकज, कल्पना शर्मा, सोनू खान, लक्ष्मी वशिष्ठ, संजीव, ज्योति, सुनीता, निहारिका, प्रियंका, अंजली, हिमानी, विशाल, ईशा, वंदना, शिवानी, पलक, हितेन, नरेंद्र, सुनील, नितिका, स्नेहा, दीपक, मोहित, भुवनेश, साक्षी, प्रांजल ठाकुर, कनु देवी, अनिता इत्यादि उपस्थित रहे । https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा ,06 जनवरी [ ज्योति ] ! आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "निर्माण 2023" के छठे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि छठे दिन सर्वप्रथम स्वयंसेवी अंशुल द्वारा पांचवे दिन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
इसके उपरांत एन एस एस गीत "उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें" गाकर दिन की शुरुआत की । पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार पहले अकादमिक सत्र में जिला रोजगार कार्यालय की युवा प्रोफेशनल एवं प्रमर्शदाता तनु कुमारी स्त्रोत व्यक्ति के रूप में उपस्थित रहे । उन्होंने स्वयंसेवियों को रोजगार संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । उन्होंने स्नातक के बाद स्नातकोत्तर, पी एच डी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के बारे में बताया । उन्होंने विभिन्न रोजगार स्कीमों, बेरोजगारी भत्ता, रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज करवाने के फायदे, ऑनलाइन रोजगार पोर्टल, टेलीग्राम ऐप के माध्यम से रोजगार की जानकारी, कैरियर बुक का विवरण, विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की उपलब्धता इत्यादि के बारे में बताया । छठे दिन महाविद्यालय परिसर व आस पास सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा रास्तों की सफाई की, कूड़ा करकट हटाया, महाविद्यालय परिसर की सफाई की, परिसर में पड़ा कूड़ा व प्लास्टिक इकट्ठा किया । स्वयंसेवियों द्वारा इकट्ठा किया हुआ प्लास्टिक नगर परिषद चम्बा को सौंपा गया। सुल्तानपुर व आस पास के दुकानदारों व अन्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया । दूसरे अकादमिक सत्र में सहायक आचार्य प्रोफेसर निशा कुमारी ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की । उन्होंने कार्बन क्रेडिट और कार्बन ट्रेडिंग के बारे विस्तारपूर्वक बताया । उन्होंने प्रदूषण के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर डॉ हेमंत पाल, डॉ मनेश वर्मा, डॉ तेज सिंह, डॉ चमन, डॉ संतोष, रविंद्र सिंह, हितेश, इंद्र सिंह, कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर निशा, शीतला माता मंदिर सदस्य, पुजारी व स्वयंसेवियों में पमेश कुमार, सुनील, अंकित, पंकज, कल्पना शर्मा, सोनू खान, लक्ष्मी वशिष्ठ, संजीव, ज्योति, सुनीता, निहारिका, प्रियंका, अंजली, हिमानी, विशाल, ईशा, वंदना, शिवानी, पलक, हितेन, नरेंद्र, सुनील, नितिका, स्नेहा, दीपक, मोहित, भुवनेश, साक्षी, प्रांजल ठाकुर, कनु देवी, अनिता इत्यादि उपस्थित रहे ।- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -