
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 4 अप्रैल , [ शिवानी ] ! 4 अप्रैल 1905 को कांगड़ा में भूकंप आया था। भूकंप की माप रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई और 20,000 से अधिक लोग मारे गए। इसके अलावा, कांगड़ा, मैकलोडगंज और धर्मशाला शहरों में अधिकांश इमारतें नष्ट हो गईं थीं l निकट भविष्य में ऐसी हानि न हो और भूकंप आने ओर उसके लिए हम सभी तैयार हों इसीलिये प्रति वर्ष आज के ही दिन सभी स्कूलों, कालेजों , सरकारी संस्थानों और फैक्ट्रियों में माॅक ड्रिल का आयोजन किया जाता है l इसी कड़ी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय दरकोटी में भी माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया I विद्यालय में हूटर बजते ही सभी बच्चे और अध्यापक सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए कोई डेस्क के नीचे तो कोई मेज के नीचे कोई कमरे के कोने तो कोई सिर ढकते नजर आया l विद्यालय प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि इस ड्रिल में स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती लता कुमारी और उनके साथ सदस्य शीला देवी अनीता देवी हेम राज जी मौजूद रहे I जिन्होंने ड्रिल मे भाग लिया I हेड काउंट कमेटी मे श्रीमती मीना और चरण दास ने भाग लिया l निष्क्रमण कमेटी में श्रीमती अनीता और छात्रा निकिता ने भाग लिया, राहत एवं बचाव कमेटी मे शीला देवी और छात्रा शिवन्या ने भाग लिया , फर्स्ट ऐड कमेटी मे लता कुमारी, हेम राज , और छात्रा शनाया ने भाग लिया l विद्यालय अध्यापक दिनेश कुमार के साथ आरब और अक्षित ने स्वयं सेवी के रूप में सहयोग किया l घायलों की भूमिका में भारती 1 भारती 2 , प्रिंस , प्रवीण आदि थे l इस सारी ड्रिल का संचालन सुनील कुमार जरियाल विद्यालय अध्यापक की देख रेख में हुआ l
चम्बा , 4 अप्रैल , [ शिवानी ] ! 4 अप्रैल 1905 को कांगड़ा में भूकंप आया था। भूकंप की माप रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई और 20,000 से अधिक लोग मारे गए। इसके अलावा, कांगड़ा, मैकलोडगंज और धर्मशाला शहरों में अधिकांश इमारतें नष्ट हो गईं थीं l
निकट भविष्य में ऐसी हानि न हो और भूकंप आने ओर उसके लिए हम सभी तैयार हों इसीलिये प्रति वर्ष आज के ही दिन सभी स्कूलों, कालेजों , सरकारी संस्थानों और फैक्ट्रियों में माॅक ड्रिल का आयोजन किया जाता है l
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसी कड़ी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय दरकोटी में भी माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया I विद्यालय में हूटर बजते ही सभी बच्चे और अध्यापक सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए कोई डेस्क के नीचे तो कोई मेज के नीचे कोई कमरे के कोने तो कोई सिर ढकते नजर आया l विद्यालय प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि इस ड्रिल में स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती लता कुमारी और उनके साथ सदस्य शीला देवी अनीता देवी हेम राज जी मौजूद रहे I
जिन्होंने ड्रिल मे भाग लिया I हेड काउंट कमेटी मे श्रीमती मीना और चरण दास ने भाग लिया l निष्क्रमण कमेटी में श्रीमती अनीता और छात्रा निकिता ने भाग लिया, राहत एवं बचाव कमेटी मे शीला देवी और छात्रा शिवन्या ने भाग लिया , फर्स्ट ऐड कमेटी मे लता कुमारी, हेम राज , और छात्रा शनाया ने भाग लिया l विद्यालय अध्यापक दिनेश कुमार के साथ आरब और अक्षित ने स्वयं सेवी के रूप में सहयोग किया l घायलों की भूमिका में भारती 1 भारती 2 , प्रिंस , प्रवीण आदि थे l
इस सारी ड्रिल का संचालन सुनील कुमार जरियाल विद्यालय अध्यापक की देख रेख में हुआ l- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -