- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 04 अप्रैल [ के एस प्रेमी ] ! मुख्यालय के बीचों बीच मुहल्ला चरपटनाथ मंदिर के समीप एक पक्के मकान में आज सुबह आग लग गई। एक दम से उठे धुंए के गुबार को देखते हुए सभी मुहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और आग बुझाने में जुट गय। इस बीच किसी ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी, फायर के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया तब कहीं जाकर आग बुझाई गई। बताते चले कि मौहल्ला चरपट नाथ जो चंबा शहर के सबसे पॉश क्षेत्रों की गणना में आता है और इस मुहल्ले में लोगों के घर एक दम से साथ में जुड़े होने से खतरा और भी बढ़ जाता है। आपको बता दे, कुछ वर्ष पहले भी इसी मुहल्ले में जबर्दस्त अग्नि कांड हुआ था जिसमे कई लोग अपने घरों से बेघर हो गए थे। पर आज के हुए इस अग्निकांड में बहुत बड़ा बचाव स्थानीय लोगों की वजह से देखने को मिला है। बरहाल अग्निशमन विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने कड़ी मुशक्त की और इस बड़े हादसे को होने से ताल दिया है। आग किन कारणों से लगी है इसका खुलासा अभी होना बाकी है।
चम्बा , 04 अप्रैल [ के एस प्रेमी ] ! मुख्यालय के बीचों बीच मुहल्ला चरपटनाथ मंदिर के समीप एक पक्के मकान में आज सुबह आग लग गई। एक दम से उठे धुंए के गुबार को देखते हुए सभी मुहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और आग बुझाने में जुट गय।
इस बीच किसी ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी, फायर के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया तब कहीं जाकर आग बुझाई गई। बताते चले कि मौहल्ला चरपट नाथ जो चंबा शहर के सबसे पॉश क्षेत्रों की गणना में आता है और इस मुहल्ले में लोगों के घर एक दम से साथ में जुड़े होने से खतरा और भी बढ़ जाता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
आपको बता दे, कुछ वर्ष पहले भी इसी मुहल्ले में जबर्दस्त अग्नि कांड हुआ था जिसमे कई लोग अपने घरों से बेघर हो गए थे। पर आज के हुए इस अग्निकांड में बहुत बड़ा बचाव स्थानीय लोगों की वजह से देखने को मिला है।
बरहाल अग्निशमन विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने कड़ी मुशक्त की और इस बड़े हादसे को होने से ताल दिया है। आग किन कारणों से लगी है इसका खुलासा अभी होना बाकी है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -