
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 06 जनवरी [ शिवानी ] ! विश्व हिन्दी रचनाकार मंच की और से सुभाष चन्द कासव भाषा अध्यापक को हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए 'हिन्दी सागर सम्मान' से नवाजा गया है। सुभाष चन्द कासव गांव जौवा डाकघर गैहरा तहसील व जिला चम्बा (हि.प्र.) के निवासी हैं तथा वर्तमान समय में राजकीय उच्च पाठशाला केगा अंडर कम्पलैक्स जडेरा में भाषा अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। उल्लेखनीय हैं कि वे अब तक सौ से अधिक स्वरचित हिन्दी व अंग्रेजी कवितांए लिख चुके हैं तथा लेखन का काफी शौक रखते हैं। इनका शीध्र ही एक सांझा शिक्षक साहित्य संग्रह 'काव्य कोकिला' प्रकाशित होकर पाठकों के लिए उपलब्ध होने वाला है तथा दूसरा व्यक्तिगत स्वरचित 'सौ दिन सौ कवितांए 'शीर्षक के अन्तर्गत ' मुझे याद रखना' के संयोजन व निर्माण की तैयारी चल रही है। सुभाष चन्द कासव हिन्दी, अंग्रेजी तथा समाजशास्त्र विषय में स्नातकोतर की उपाधि प्राप्त हैं तथा मौलिक व प्रमाणिक रचनाओं के लेखन में विश्वास रखते हैं। वे राष्ट्रीय कवि संगम की चम्बा जिला ईकाई के कोषाध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर हैं। विश्व हिन्दी रचनाकार मंच ने इनकी उत्कृष्ट कविताओं की प्रखर एवं प्रगाढ छवि के चलते इन्हे 'हिन्दी सागर सम्मान' प्रदान किया हैं। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 06 जनवरी [ शिवानी ] ! विश्व हिन्दी रचनाकार मंच की और से सुभाष चन्द कासव भाषा अध्यापक को हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए 'हिन्दी सागर सम्मान' से नवाजा गया है। सुभाष चन्द कासव गांव जौवा डाकघर गैहरा तहसील व जिला चम्बा (हि.प्र.) के निवासी हैं तथा वर्तमान समय में राजकीय उच्च पाठशाला केगा अंडर कम्पलैक्स जडेरा में भाषा अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं।
उल्लेखनीय हैं कि वे अब तक सौ से अधिक स्वरचित हिन्दी व अंग्रेजी कवितांए लिख चुके हैं तथा लेखन का काफी शौक रखते हैं। इनका शीध्र ही एक सांझा शिक्षक साहित्य संग्रह 'काव्य कोकिला' प्रकाशित होकर पाठकों के लिए उपलब्ध होने वाला है तथा दूसरा व्यक्तिगत स्वरचित 'सौ दिन सौ कवितांए 'शीर्षक के अन्तर्गत ' मुझे याद रखना' के संयोजन व निर्माण की तैयारी चल रही है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
सुभाष चन्द कासव हिन्दी, अंग्रेजी तथा समाजशास्त्र विषय में स्नातकोतर की उपाधि प्राप्त हैं तथा मौलिक व प्रमाणिक रचनाओं के लेखन में विश्वास रखते हैं। वे राष्ट्रीय कवि संगम की चम्बा जिला ईकाई के कोषाध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर हैं।
विश्व हिन्दी रचनाकार मंच ने इनकी उत्कृष्ट कविताओं की प्रखर एवं प्रगाढ छवि के चलते इन्हे 'हिन्दी सागर सम्मान' प्रदान किया हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -