- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 24 नवंबर [ शिवानी ] ! आईसीसी वर्ल्ड कप मे आस्ट्रेलिया से हार के बाद भी भारतीयों मे क्रिकेट का रोमांच खत्म नही हुआ है। जहाँ टीम इण्डिया के फाईनल मे हारने के बाद देश मे क्रिकेट प्रेमियों को निराशा मिली थी। इसी निराशा को खुशी मे बदलने का काम भारत के हर मैदान में क्रिकेट खिलाड़ी कर रहे हैं। ऐसा ही कारनामा चम्बा के छोटे से गांव गागला के रहने वाले दीपक कुमार ने कर दिखाया है। दीपक यूँ तो अपने गाँव की टीम जालपा इलैवन की और से खेलते है। दीपक ने जालपा इलैवन की और से शुक्रवार को चम्बा के ऐतिहासिक चौगान मे चल रही राजा बिजेंद्र सिंह मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कोलका इलैवन के विरुद्ध टास जीत कर पहले खेलते हुए 15 चौकों व 10 छक्कों की धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों मे 146 रनों की नाबाद पारी खेली। दीपक की इस ताबड़तोड़ पारी को देखकर हर कोई उसका कायल हो गया। वहीं दीपक ने भी बताया कि आज दिन तक कहीं जिला स्तरीय या अन्य टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी मे बेहतर प्रदर्शन का सारा श्रेय अपनी टीम के सदस्यों को दिया। वहीं दीपक ने बताया कि वो आने वाले मैचों मे इसी तरह बेहतर प्रदर्शन करके दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। भारत में क्रिकेट ही एक ऐसा खेल है जिसके बारे मे हर कोई जानता है और हर किसी को इसमे रूचि है। लेकिन कभी कभी पारखी नज़रों की नजर अंदाजी की वजह से दीपक जैसे हीरे तराशे नहीं जाते। क्रिकेट प्रबंधन से जुड़ी एसोसिएशनों को भी चम्बा या अन्य दुर्गम क्षेत्रों मे टैलेंट हंट जैसे कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए ताकि दीपक जैसे अनैकों फायर ब्रांड क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा निखारने का उचित मंच मिल सके।
चम्बा , 24 नवंबर [ शिवानी ] ! आईसीसी वर्ल्ड कप मे आस्ट्रेलिया से हार के बाद भी भारतीयों मे क्रिकेट का रोमांच खत्म नही हुआ है। जहाँ टीम इण्डिया के फाईनल मे हारने के बाद देश मे क्रिकेट प्रेमियों को निराशा मिली थी। इसी निराशा को खुशी मे बदलने का काम भारत के हर मैदान में क्रिकेट खिलाड़ी कर रहे हैं।
ऐसा ही कारनामा चम्बा के छोटे से गांव गागला के रहने वाले दीपक कुमार ने कर दिखाया है। दीपक यूँ तो अपने गाँव की टीम जालपा इलैवन की और से खेलते है। दीपक ने जालपा इलैवन की और से शुक्रवार को चम्बा के ऐतिहासिक चौगान मे चल रही राजा बिजेंद्र सिंह मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कोलका इलैवन के विरुद्ध टास जीत कर पहले खेलते हुए 15 चौकों व 10 छक्कों की धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों मे 146 रनों की नाबाद पारी खेली।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
दीपक की इस ताबड़तोड़ पारी को देखकर हर कोई उसका कायल हो गया। वहीं दीपक ने भी बताया कि आज दिन तक कहीं जिला स्तरीय या अन्य टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी मे बेहतर प्रदर्शन का सारा श्रेय अपनी टीम के सदस्यों को दिया।
वहीं दीपक ने बताया कि वो आने वाले मैचों मे इसी तरह बेहतर प्रदर्शन करके दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। भारत में क्रिकेट ही एक ऐसा खेल है जिसके बारे मे हर कोई जानता है और हर किसी को इसमे रूचि है। लेकिन कभी कभी पारखी नज़रों की नजर अंदाजी की वजह से दीपक जैसे हीरे तराशे नहीं जाते।
क्रिकेट प्रबंधन से जुड़ी एसोसिएशनों को भी चम्बा या अन्य दुर्गम क्षेत्रों मे टैलेंट हंट जैसे कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए ताकि दीपक जैसे अनैकों फायर ब्रांड क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा निखारने का उचित मंच मिल सके।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -