
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 14 मार्च [ शिवानी ] ! प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के सदस्यों ने डॉ. बिपन ठाकुर को मेडिकल कॉलेज चम्बा चिकित्सा अधीक्षक पद सँभालने पर फूल भेंट करके शुभकामनाएं दी। प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य विभाग व् मेडिकल कॉलेज से जुड़े कई विषयो को चिकित्सा अधीक्षक के समक्ष रखा और उसे मिलकर समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा। संस्था के द्वारा वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग लोगो के लिए विशेष वालंटियर्स को लगाने को लेकर बात की गई जिसके तहत उन्हें ओपीडी से संबंधित जानकारी , उनकी पर्ची बनवाना , उचित मार्गदर्शन व् मेडिकल कॉलेज से सम्बंधित समस्याओ को सुलझाने के प्रयास हेतु कार्य रहेगा साथ ही एम्बुलेंस की संख्या भड़ाने , सफाई व्यवस्था, साफ़ सुथरा बिस्तर और मरीज़ो के साथ आए अटेंडेंट को रहने की व्यवस्था को लेकर बात हुई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ बिपन ठाकुर जी ने बताया बहुत कार्य किए जा चुके है और साथ ही मरीजों के सुविधाओं के लिए ओर भी कार्य किये जा रहे है। इस मोके पर प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था से भुवनेश पूरी , मृणाल महाजन , रितेश चंद्रा , बानी भूषण , दीपक चौहान , हर्षित ठाकुर , अविनाश शर्मा , हिमांशु ठाकुर , हितेन रैना , रवि , मुकेश शर्मा , हेम ठाकुर , निशांत मांडला , अभी महाजन , दीपक भाटिया मौजूद रहे।
चम्बा , 14 मार्च [ शिवानी ] ! प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के सदस्यों ने डॉ. बिपन ठाकुर को मेडिकल कॉलेज चम्बा चिकित्सा अधीक्षक पद सँभालने पर फूल भेंट करके शुभकामनाएं दी। प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य विभाग व् मेडिकल कॉलेज से जुड़े कई विषयो को चिकित्सा अधीक्षक के समक्ष रखा और उसे मिलकर समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा।
संस्था के द्वारा वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग लोगो के लिए विशेष वालंटियर्स को लगाने को लेकर बात की गई जिसके तहत उन्हें ओपीडी से संबंधित जानकारी , उनकी पर्ची बनवाना , उचित मार्गदर्शन व् मेडिकल कॉलेज से सम्बंधित समस्याओ को सुलझाने के प्रयास हेतु कार्य रहेगा साथ ही एम्बुलेंस की संख्या भड़ाने , सफाई व्यवस्था, साफ़ सुथरा बिस्तर और मरीज़ो के साथ आए अटेंडेंट को रहने की व्यवस्था को लेकर बात हुई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
चिकित्सा अधीक्षक डॉ बिपन ठाकुर जी ने बताया बहुत कार्य किए जा चुके है और साथ ही मरीजों के सुविधाओं के लिए ओर भी कार्य किये जा रहे है।
इस मोके पर प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था से भुवनेश पूरी , मृणाल महाजन , रितेश चंद्रा , बानी भूषण , दीपक चौहान , हर्षित ठाकुर , अविनाश शर्मा , हिमांशु ठाकुर , हितेन रैना , रवि , मुकेश शर्मा , हेम ठाकुर , निशांत मांडला , अभी महाजन , दीपक भाटिया मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -