
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! 19 अप्रैल, [ रीना सहोत्रा ] !हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 19,अप्रैल को स्थानीय लोगो औऱ चतुर्थ गोरखा राइफल के जवानों के द्वारा बकलोह के चिलामा रोड़ में स्थित सब से प्राचीन गुरु गोरख नाथ जी के मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें सभी समुदाय के लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बताते चले कि आज सुबह मन्दिर परिसर में सभी यूनिट के धर्म गुरुओ के द्वारा पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा का शुभ आरंभ किया गया। रास्ते भर श्रद्धालुओं के लिये सभी जगह जल पान का बढ़िया इंतज़ाम किया गया था।शोभायात्रा चिलामा के गुरु गोरखनाथ मंदिर से होता हुआ कुमलाड़ी चौक में पहुचने पर फोर फोर गोरखा रायफल के जवानों के द्वारा सभी श्रद्धालुओं को जल पान कराया गया उसके बाद भजन कीर्तन करते हुये स्लोडका के शिव मंदिर में फाई फोर गोरखा राइफल के जवानों के द्वारा जल पान की व्यवस्था की गई थी। उसके बाद ककीरा बाज़ार में पहुचने पर गैरी गॉव के लोगो के द्वारा जल पान कराया गया । रास्ते भर सभी गॉव से आए हुये श्रद्धालुओं ने खूब भजन कीर्तन करते हुये खूब भजनों में झूमते हुये नज़र आए। उसके बाद कालूगंज पँहुचने पर कालुगज के नागेश्वरराधाम मंदिर के आगे कालूगंज के लोगो के द्वारा चने, गरमा गर्म पकोड़े, जलेवी,कोल्डड्रिंक,औऱ आइस्क्रीमऔर जल पान कराया गया।उसके बाद भजन कीर्तन करते हुये बकलोह पहुचने पर वहाँ के स्थानीय लोगो और फस्ट फोर गोरखा राइफल के जवानों के द्वारा विशेष प्रकार मिष्ठान और आलू की चटनी परोसे गए । इसके बाद रास्ते भर भजन कीर्तन करते हुये घटासनी पहुचे वहाँ पहुचने पर वहाँ के महिला मंडल औऱ स्थानीय लोगों के द्वारा बढ़िया जल पान कराया गया। कुछ ही देरी के बाद चिलामा पहुचने पर वहाँ के स्थानीय लोगो और थर्ड फोर गोरखा राईफल के जबानों के द्वारा भी सभी यात्रा में आए हुय लोगो के लिये बढ़िया जल पान करवाया गया।अंत में मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद जै माँ प्रेमियों और सेकेंड फोर गोरखा राईफल के जवानों के द्वारा हलवा और रोट का प्रसाद वितरित किए गए। और उसके गोरखनाथ मंदिर कमेटीऔर विनय मोहन की और से सभी मंदिर में आए हुय श्रद्धालुओं के लिये भंडारे की व्यवस्था की गई थी। आये हुये श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन के बाद भंडारे का आनन्द लिया।ओर बाबा गोरखनाथ जी का आशिर्बाद लेकर अपने अपने घरों की औऱ चल दिये।
चम्बा ! 19 अप्रैल, [ रीना सहोत्रा ] !हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 19,अप्रैल को स्थानीय लोगो औऱ चतुर्थ गोरखा राइफल के जवानों के द्वारा बकलोह के चिलामा रोड़ में स्थित सब से प्राचीन गुरु गोरख नाथ जी के मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें सभी समुदाय के लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बताते चले कि आज सुबह मन्दिर परिसर में सभी यूनिट के धर्म गुरुओ के द्वारा पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा का शुभ आरंभ किया गया।
रास्ते भर श्रद्धालुओं के लिये सभी जगह जल पान का बढ़िया इंतज़ाम किया गया था।शोभायात्रा चिलामा के गुरु गोरखनाथ मंदिर से होता हुआ कुमलाड़ी चौक में पहुचने पर फोर फोर गोरखा रायफल के जवानों के द्वारा सभी श्रद्धालुओं को जल पान कराया गया उसके बाद भजन कीर्तन करते हुये स्लोडका के शिव मंदिर में फाई फोर गोरखा राइफल के जवानों के द्वारा जल पान की व्यवस्था की गई थी। उसके बाद ककीरा बाज़ार में पहुचने पर गैरी गॉव के लोगो के द्वारा जल पान कराया गया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
रास्ते भर सभी गॉव से आए हुये श्रद्धालुओं ने खूब भजन कीर्तन करते हुये खूब भजनों में झूमते हुये नज़र आए। उसके बाद कालूगंज पँहुचने पर कालुगज के नागेश्वरराधाम मंदिर के आगे कालूगंज के लोगो के द्वारा चने, गरमा गर्म पकोड़े, जलेवी,कोल्डड्रिंक,औऱ आइस्क्रीमऔर जल पान कराया गया।उसके बाद भजन कीर्तन करते हुये बकलोह पहुचने पर वहाँ के स्थानीय लोगो और फस्ट फोर गोरखा राइफल के जवानों के द्वारा विशेष प्रकार मिष्ठान और आलू की चटनी परोसे गए ।
इसके बाद रास्ते भर भजन कीर्तन करते हुये घटासनी पहुचे वहाँ पहुचने पर वहाँ के महिला मंडल औऱ स्थानीय लोगों के द्वारा बढ़िया जल पान कराया गया। कुछ ही देरी के बाद चिलामा पहुचने पर वहाँ के स्थानीय लोगो और थर्ड फोर गोरखा राईफल के जबानों के द्वारा भी सभी यात्रा में आए हुय लोगो के लिये बढ़िया जल पान करवाया गया।अंत में मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद जै माँ प्रेमियों और सेकेंड फोर गोरखा राईफल के जवानों के द्वारा हलवा और रोट का प्रसाद वितरित किए गए।
और उसके गोरखनाथ मंदिर कमेटीऔर विनय मोहन की और से सभी मंदिर में आए हुय श्रद्धालुओं के लिये भंडारे की व्यवस्था की गई थी। आये हुये श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन के बाद भंडारे का आनन्द लिया।ओर बाबा गोरखनाथ जी का आशिर्बाद लेकर अपने अपने घरों की औऱ चल दिये।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -