- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,( भरमौर ) 29 दिसंबर [ शिवानी ] ! जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के वन विभाग में महकमे के मल्टी टास्क वर्कर के पद पर तैनात कर्मी की ढांक से पांव फिसलने से मौत हो गई है। यह घटना ददवां के पास हुई। मृतक की पहचान मदन कुमार पुत्र जैसों राम निवासी भरमौर के रूप में हुई है। मृतक के शव का पुलिस की देखरेख में मेडिकल कॉलेज चम्बा में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मदन विश्रामगृह खराड़ी में तैनात था रोजमर्रा की तरह घर से वह ड्यूटी पर जा रहा था पर अचानक से ददवां के पास पहुंचने पर उसका संतुलन बिगड़ने के कारण पांव फिसल गया और वह खाई में जा गिरा। जब रास्ते से गुजरते हुए ग्रामीणों ने उसे खाई में पड़ा हुआ देखा तो उसे उठाकर नजदीकी सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल को मेडिकल कॉलेज चम्बा रेफर किया गया और मेडिकल कॉलेज चम्बा वालों से उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कर के शव परिजनों को दे दिया है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा ,( भरमौर ) 29 दिसंबर [ शिवानी ] ! जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के वन विभाग में महकमे के मल्टी टास्क वर्कर के पद पर तैनात कर्मी की ढांक से पांव फिसलने से मौत हो गई है। यह घटना ददवां के पास हुई।
मृतक की पहचान मदन कुमार पुत्र जैसों राम निवासी भरमौर के रूप में हुई है। मृतक के शव का पुलिस की देखरेख में मेडिकल कॉलेज चम्बा में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जानकारी के मुताबिक मदन विश्रामगृह खराड़ी में तैनात था रोजमर्रा की तरह घर से वह ड्यूटी पर जा रहा था पर अचानक से ददवां के पास पहुंचने पर उसका संतुलन बिगड़ने के कारण पांव फिसल गया और वह खाई में जा गिरा।
जब रास्ते से गुजरते हुए ग्रामीणों ने उसे खाई में पड़ा हुआ देखा तो उसे उठाकर नजदीकी सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया गया।
प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल को मेडिकल कॉलेज चम्बा रेफर किया गया और मेडिकल कॉलेज चम्बा वालों से उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कर के शव परिजनों को दे दिया है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -