- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! जिला मुख्यालय में चंबियाली जलसा गीत का विमोचन किया गया। इस मौके पर जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा विशेष रुप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान गीत के गायक कुशल धवन ने मुख्यातिथि तुकेश शर्मा का स्वागत किया। इस मौके पर उन्हें जलसा गीत की तस्वीर भेंट की। इस मौके पर कुशल धवन ने जलसा गीत को अपने जिले के साथ-साथ पूरे राज्य में भी परचम लहराने की बात कही। उन्होंने बताया कि लगभग पांच मिनट के गीत में पारंपरिक वाद्ययंत्र, खंजरी, मुसाधा कंसी का प्रयोग किया गया है। यह एक सरल शुद्ध गाना है। जिसमें कलाकार पारंपरिक रंग बिरंगी वेशभूषा में मौजूद हैं। जिससे चंबा के समारोह के बाद पूछा गया है कि कार्यक्रम कैसा रहा। गीत के निर्माता दीपांकर ने गाने को सहेजने में काफी मेहनत की है। गाने में संगीत प्रभु नेगी, कलाकारों में कलाकार पवन कुमार, रंजीत, संजू, विक्की, सपना, ममता, दीक्षु, रचना, भावना ने इहम भूमिका निभाई। गायक कुशल धवन ने बताया कि उनका गाना जोबन भी चंबा में काफी हिट हुआ है। जोबन को करीब चालीस हजार लोगों ने यूटयूटब पर पसंद किया है।
चम्बा ! जिला मुख्यालय में चंबियाली जलसा गीत का विमोचन किया गया। इस मौके पर जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा विशेष रुप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान गीत के गायक कुशल धवन ने मुख्यातिथि तुकेश शर्मा का स्वागत किया। इस मौके पर उन्हें जलसा गीत की तस्वीर भेंट की। इस मौके पर कुशल धवन ने जलसा गीत को अपने जिले के साथ-साथ पूरे राज्य में भी परचम लहराने की बात कही। उन्होंने बताया कि लगभग पांच मिनट के गीत में पारंपरिक वाद्ययंत्र, खंजरी, मुसाधा कंसी का प्रयोग किया गया है। यह एक सरल शुद्ध गाना है। जिसमें कलाकार पारंपरिक रंग बिरंगी वेशभूषा में मौजूद हैं। जिससे चंबा के समारोह के बाद पूछा गया है कि कार्यक्रम कैसा रहा। गीत के निर्माता दीपांकर ने गाने को सहेजने में काफी मेहनत की है।
गाने में संगीत प्रभु नेगी, कलाकारों में कलाकार पवन कुमार, रंजीत, संजू, विक्की, सपना, ममता, दीक्षु, रचना, भावना ने इहम भूमिका निभाई। गायक कुशल धवन ने बताया कि उनका गाना जोबन भी चंबा में काफी हिट हुआ है। जोबन को करीब चालीस हजार लोगों ने यूटयूटब पर पसंद किया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -