
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,10 फरवरी [ ज्योति ] ! चमेरा-II पावर स्टेशन के राष्ट्र को समर्पण के गौरवाशाली 20 वर्ष पूरा होने के अवसर पर इस दिवस को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान उमेश कुमार नन्द , महाप्रबंधक(प्रभारी), चमेरा-II पावर स्टेशन ने स्कॉडा हाल में समस्त कार्मिकों को संबोधित करते हुए चमेरा-II पावर स्टेशन की पिछले 20 वर्षो़ में राष्ट्र की प्रगति के लिए निभाई गई महत्वपूर्ण जानकारी समस्त कार्मिकों के साथ सॉंझा की तथा चमेरा-II पावर स्टेशन के निर्माण कार्य से जुड़े एनएचपीसी के सभी कार्मिकों व ठेकेदारों की सराहना की उन्होने समस्त कार्मिकों से इस पावर स्टेशन की बेहतरी/प्रगति के लिए बढ़-चढ़ कर अपना योगदान देने की अपील की। सेवा-II पावर स्टेशन के परियोजना प्रमुख श्री मदन लाल ने भी सभा को संबोधित किया व चमेरा-II पावर स्टेशन के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी कार्मिकों को बधाई दी | इस अवसर पर , देश, हिमाचल प्रदेश व जिला चम्बा के विकास को रेखांकित करते हुये उपस्थित कार्मिकों व परिवार के सदस्यों को चमेरा-II पावर स्टेशन से संबन्धित डॉक्युमेंट्री भी दिखाई गई। इस शुभ अवसर पर चमेरा-II, सेवा-II पावर स्टेशन प्रमुख, महाप्रबंधक विद्युत व चमेरा-II पावर स्टेशन के वरि. अधिकारियों द्वारा चमेरा-II पावर स्टेशन से संबंधित एक पुस्तिका का भी विमोचन किया गया ।
चम्बा ,10 फरवरी [ ज्योति ] ! चमेरा-II पावर स्टेशन के राष्ट्र को समर्पण के गौरवाशाली 20 वर्ष पूरा होने के अवसर पर इस दिवस को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान उमेश कुमार नन्द , महाप्रबंधक(प्रभारी), चमेरा-II पावर स्टेशन ने स्कॉडा हाल में समस्त कार्मिकों को संबोधित करते हुए चमेरा-II पावर स्टेशन की पिछले 20 वर्षो़ में राष्ट्र की प्रगति के लिए निभाई गई महत्वपूर्ण जानकारी समस्त कार्मिकों के साथ सॉंझा की तथा चमेरा-II पावर स्टेशन के निर्माण कार्य से जुड़े एनएचपीसी के सभी कार्मिकों व ठेकेदारों की सराहना की उन्होने समस्त कार्मिकों से इस पावर स्टेशन की बेहतरी/प्रगति के लिए बढ़-चढ़ कर अपना योगदान देने की अपील की।
सेवा-II पावर स्टेशन के परियोजना प्रमुख श्री मदन लाल ने भी सभा को संबोधित किया व चमेरा-II पावर स्टेशन के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी कार्मिकों को बधाई दी | इस अवसर पर , देश, हिमाचल प्रदेश व जिला चम्बा के विकास को रेखांकित करते हुये उपस्थित कार्मिकों व परिवार के सदस्यों को चमेरा-II पावर स्टेशन से संबन्धित डॉक्युमेंट्री भी दिखाई गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस शुभ अवसर पर चमेरा-II, सेवा-II पावर स्टेशन प्रमुख, महाप्रबंधक विद्युत व चमेरा-II पावर स्टेशन के वरि. अधिकारियों द्वारा चमेरा-II पावर स्टेशन से संबंधित एक पुस्तिका का भी विमोचन किया गया ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -