
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! चम्बा शहर की जनता ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्बा के सहयोग से कोरोना संक्रमित मरीजों और संक्रमित परिवारों की भूख मिटाने के लिए अनूठी पहल की है। नगर परिषद चम्बा के सभी वार्डों के लिए चम्बा कम्यूनिटी किचन सेवा आरंभ की गई है। जिसके अंतर्गत लोगों के घर में बना खाना जरूरतमंद व्यक्तियों के घर द्वार पहुंचाया जा रहा है। इस व्यव्स्था में दिलचस्प बात यह है कि चम्बा के लोगों के लिए यह सेवा चम्बा के लोगों द्वारा ही की जा रही है। इसके लिए 9 स्वयंसेवी दिन-रात लोगों की सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्बा पंकज गुप्ता ने कहा कि जिन परिवारों में महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई जाती हैं अथवा पूरा परिवार संक्रमित पाया जाता है, उन्हें भोजन की व्यव्स्था करने में दिक्कत पेश आती है। इसी समस्या के समाधान के लिए जनसहयोग से चम्बा कम्यूनिटी किचन सेवा आरंभ की गई है। यह सेवा पूर्ण रूप से निशुल्क है और किसी भी व्यक्ति को इसके लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। फिलहाल यह व्यव्स्था नगर परिषद चम्बा में आरंभ की गई है। लेकिन फिर भी किसी भी व्यक्ति को जिले के किसी भी कोने में भोजन की आवश्यक्ता हो तो वह भी संपर्क कर सकता है, उसकी हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस विकट परिस्थिति में सद्भाव रखें और एक- दूसरे की सहायता जरूर करें।अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दूरभाष नंबर 01899-226309 पर संपर्क करें। इन स्वयंसेवियों से करें संपर्क नगर परिषद चम्बा के तहत मोहल्ला ओबड़ी में कांता ठाकुर (978163-04346), अप्पर जुलाहकड़ी के लिए राजू ग्रोवर (97369-10007), निचली जुलाहकड़ी के लिए हरमिंद्र गुलाटी (94182-94073), मोहल्ला चौगान, धड़ोग, कसाकड़ा व पक्काटाला के लिए चरणजीत सिंह (97363-04242) के साथ संपर्क किया जा सकता है। वहीं, मोहल्ला चरपट, हटनाला, जनसाली, चौंतड़ा, बनगोटू व चमेश्नी के लिए शम्मी कपूर व जसबीर (94184-84484, 94184-51818), मोहल्ला सुलतानपुर के लिए लक्की शर्मा व हैप्पी शर्मा (98171-31100, 94181-05050) और मोहल्ला माई का बाग, सपड़ी, सुराड़ा, हरदासपुरा व मुगला के लिए दीपक भाटिया (70186-05998) अपनी सेवाएं देंगे। इसके अतिरिक्त पुनीत बक्शी (94184-61222) और विशाल स्त्रावला (86280-04500) से भी संपर्क किया जा सकता है।
चम्बा ! चम्बा शहर की जनता ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्बा के सहयोग से कोरोना संक्रमित मरीजों और संक्रमित परिवारों की भूख मिटाने के लिए अनूठी पहल की है। नगर परिषद चम्बा के सभी वार्डों के लिए चम्बा कम्यूनिटी किचन सेवा आरंभ की गई है। जिसके अंतर्गत लोगों के घर में बना खाना जरूरतमंद व्यक्तियों के घर द्वार पहुंचाया जा रहा है। इस व्यव्स्था में दिलचस्प बात यह है कि चम्बा के लोगों के लिए यह सेवा चम्बा के लोगों द्वारा ही की जा रही है। इसके लिए 9 स्वयंसेवी दिन-रात लोगों की सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्बा पंकज गुप्ता ने कहा कि जिन परिवारों में महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई जाती हैं अथवा पूरा परिवार संक्रमित पाया जाता है, उन्हें भोजन की व्यव्स्था करने में दिक्कत पेश आती है।
इसी समस्या के समाधान के लिए जनसहयोग से चम्बा कम्यूनिटी किचन सेवा आरंभ की गई है। यह सेवा पूर्ण रूप से निशुल्क है और किसी भी व्यक्ति को इसके लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। फिलहाल यह व्यव्स्था नगर परिषद चम्बा में आरंभ की गई है। लेकिन फिर भी किसी भी व्यक्ति को जिले के किसी भी कोने में भोजन की आवश्यक्ता हो तो वह भी संपर्क कर सकता है, उसकी हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस विकट परिस्थिति में सद्भाव रखें और एक- दूसरे की सहायता जरूर करें।अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दूरभाष नंबर 01899-226309 पर संपर्क करें।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इन स्वयंसेवियों से करें संपर्क
नगर परिषद चम्बा के तहत मोहल्ला ओबड़ी में कांता ठाकुर (978163-04346), अप्पर जुलाहकड़ी के लिए राजू ग्रोवर (97369-10007), निचली जुलाहकड़ी के लिए हरमिंद्र गुलाटी (94182-94073), मोहल्ला चौगान, धड़ोग, कसाकड़ा व पक्काटाला के लिए चरणजीत सिंह (97363-04242) के साथ संपर्क किया जा सकता है। वहीं, मोहल्ला चरपट, हटनाला, जनसाली, चौंतड़ा, बनगोटू व चमेश्नी के लिए शम्मी कपूर व जसबीर (94184-84484, 94184-51818), मोहल्ला सुलतानपुर के लिए लक्की शर्मा व हैप्पी शर्मा (98171-31100, 94181-05050) और मोहल्ला माई का बाग, सपड़ी, सुराड़ा, हरदासपुरा व मुगला के लिए दीपक भाटिया (70186-05998) अपनी सेवाएं देंगे। इसके अतिरिक्त पुनीत बक्शी (94184-61222) और विशाल स्त्रावला (86280-04500) से भी संपर्क किया जा सकता है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -