
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,13 फरवरी ! मुकेश रेप्सवाल द्वारा जिला चम्बा के नए उपायुक्त का कार्यभार संभालने के अवसर पर उमेश कुमार नन्द , महाप्रबंधक (प्रभारी) चमेरा-II पावर स्टेशन ने दिनांक 12/02/2024 को उनके साथ शिष्टाचार भेंट की। सबसे पहले , उमेश कुमार नन्द, महाप्रबंधक (प्रभारी) ,चमेरा-II ने नव-नियुक्त उपायुक्त महोदय को पौधा भेंट किया व हिमाचली टोपी व शॉल पहनाकर उनको पारंपरिक अंदाज में सम्मानित किया । उमेश कुमार नन्द ने उपायुक्त महोदय को एनएचपीसी चमेरा-II की तरफ से उनके चम्बा जिले के उपायुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर नई ज़िम्मेदारी हेतु बधाई दी । तदुपरान्त , उमेश कुमार नन्द द्वारा एनएचपीसी चमेरा-II पावर स्टेशन द्वारा सीएसआर&एसडी के तहत वर्तमान में चल रही व नए वित्त वर्ष में विचारधीन सीएसआर परियोजनाओं के बारे में अवगत कराया । दोनो अधिकारियों के मध्य चम्बा जिले में विकास संबंधी विभिन्न सीएसआर परियोजनाओं को कार्यान्वित करने में तेजी लाए जाने के बारे में भी चर्चा हुई । उपायुक्त महोदय ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन द्वारा चमेरा-II पावर स्टेशन के संचालन व सीएसआर परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से कार्यान्वित करने के लिए हर-संभव सहयोग दिया जाएगा । इस दौरान उपायुक्त महोदय ने चम्बा जिले के विकास में एनएचपीसी की भूमिका की सराहना की और आशा व्यक्त की कि एनएचपीसी, चमेरा-II पावर स्टेशन द्वारा भविष्य में भी सीएसआर संबंधी गतिविधियों को तीव्र गति से कार्यान्वित किया जाएगा ताकि चम्बा जिला उतरोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर रहे । इस दौरान , राहुल चौहान , नव नियुक्त अतिरिक्त उपायुक्त के साथ भी शिष्टाचार भेंट की गई । बैठक में चमेरा-II पावर स्टेशन के बिनेश, वरिष्ठ प्रबन्धक(मा.सं.) व राजेश कुमार , प्रबन्धक(सचिव) भी उपस्थित रहे।
चम्बा ,13 फरवरी ! मुकेश रेप्सवाल द्वारा जिला चम्बा के नए उपायुक्त का कार्यभार संभालने के अवसर पर उमेश कुमार नन्द , महाप्रबंधक (प्रभारी) चमेरा-II पावर स्टेशन ने दिनांक 12/02/2024 को उनके साथ शिष्टाचार भेंट की।
सबसे पहले , उमेश कुमार नन्द, महाप्रबंधक (प्रभारी) ,चमेरा-II ने नव-नियुक्त उपायुक्त महोदय को पौधा भेंट किया व हिमाचली टोपी व शॉल पहनाकर उनको पारंपरिक अंदाज में सम्मानित किया । उमेश कुमार नन्द ने उपायुक्त महोदय को एनएचपीसी चमेरा-II की तरफ से उनके चम्बा जिले के उपायुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर नई ज़िम्मेदारी हेतु बधाई दी ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
तदुपरान्त , उमेश कुमार नन्द द्वारा एनएचपीसी चमेरा-II पावर स्टेशन द्वारा सीएसआर&एसडी के तहत वर्तमान में चल रही व नए वित्त वर्ष में विचारधीन सीएसआर परियोजनाओं के बारे में अवगत कराया ।
दोनो अधिकारियों के मध्य चम्बा जिले में विकास संबंधी विभिन्न सीएसआर परियोजनाओं को कार्यान्वित करने में तेजी लाए जाने के बारे में भी चर्चा हुई ।
उपायुक्त महोदय ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन द्वारा चमेरा-II पावर स्टेशन के संचालन व सीएसआर परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से कार्यान्वित करने के लिए हर-संभव सहयोग दिया जाएगा । इस दौरान उपायुक्त महोदय ने चम्बा जिले के विकास में एनएचपीसी की भूमिका की सराहना की और आशा व्यक्त की कि एनएचपीसी, चमेरा-II पावर स्टेशन द्वारा भविष्य में भी सीएसआर संबंधी गतिविधियों को तीव्र गति से कार्यान्वित किया जाएगा ताकि चम्बा जिला उतरोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर रहे ।
इस दौरान , राहुल चौहान , नव नियुक्त अतिरिक्त उपायुक्त के साथ भी शिष्टाचार भेंट की गई । बैठक में चमेरा-II पावर स्टेशन के बिनेश, वरिष्ठ प्रबन्धक(मा.सं.) व राजेश कुमार , प्रबन्धक(सचिव) भी उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -