- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कुल्लू , 15 दिसंबर [ नरेश शर्मा ] ! जिले के वन मण्डल आनी में चवाई वन रेंज के तहत गोहांटी में बुधवार देर रात एक पिकअप से देवदार के 4 स्लीपर और 26 कड़ियां बरामद की गईं हैं। मामले में आरोपी चालक सहित 3 व्यक्ति रात के अंधेरे में फरार हो गए। वन विभाग की ओर से पुलिस थाना आनी में मामला दर्ज करवा कर गाड़ी और अवैध लकड़ियों को कब्जे में लिया गया है। वन खण्ड अधिकारी राकेश कुमार ने पुलिस को जानकारी दी में बताया कि रात करीब डेढ़ बजे जब वह वन रक्षक हिमेश नेगी के साथ चवाई-दलाश सड़क मार्ग पर गश्त में थे तो उन्होंने चवाई से दलाश की ओर जा रही एक टाटा पिकअप नम्बर HP-35-6882 रुकवाई। उन्होंने इसे रोककर जब तलाशी लेनी चाही तो उसमें चालक सहित 2 अन्य व्यक्ति बैठे थे। पिकअप में देवदार के 4 स्लीपर और 26 कड़ियां थी, जिनकी रसीद मांगी गई, लेकिन पिकअप में सवार लोग बिल नहीं दिखा पाए। सवाल पूछने वे अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और लकड़ी और गाड़ी को कब्जे में लिया। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं। वहीं, डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने लकड़ी और गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ इंडियन फारेस्ट एक्ट की धारा 41,42 और आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर दिया है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
कुल्लू , 15 दिसंबर [ नरेश शर्मा ] ! जिले के वन मण्डल आनी में चवाई वन रेंज के तहत गोहांटी में बुधवार देर रात एक पिकअप से देवदार के 4 स्लीपर और 26 कड़ियां बरामद की गईं हैं। मामले में आरोपी चालक सहित 3 व्यक्ति रात के अंधेरे में फरार हो गए। वन विभाग की ओर से पुलिस थाना आनी में मामला दर्ज करवा कर गाड़ी और अवैध लकड़ियों को कब्जे में लिया गया है।
वन खण्ड अधिकारी राकेश कुमार ने पुलिस को जानकारी दी में बताया कि रात करीब डेढ़ बजे जब वह वन रक्षक हिमेश नेगी के साथ चवाई-दलाश सड़क मार्ग पर गश्त में थे तो उन्होंने चवाई से दलाश की ओर जा रही एक टाटा पिकअप नम्बर HP-35-6882 रुकवाई। उन्होंने इसे रोककर जब तलाशी लेनी चाही तो उसमें चालक सहित 2 अन्य व्यक्ति बैठे थे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
पिकअप में देवदार के 4 स्लीपर और 26 कड़ियां थी, जिनकी रसीद मांगी गई, लेकिन पिकअप में सवार लोग बिल नहीं दिखा पाए। सवाल पूछने वे अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और लकड़ी और गाड़ी को कब्जे में लिया। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
वहीं, डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने लकड़ी और गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ इंडियन फारेस्ट एक्ट की धारा 41,42 और आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर दिया है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -