
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
ऊना , 08 मार्च ! भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा वंदना योगी ने मोदी जी द्वारा महिला दिवस पर महिलाओं को दिए गए तोहफे का समस्त महिला वर्ग की तरफ से स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर कैबिनेट के फैसले के माध्यम से देश की करोड़ो महिलाओं को राहत पहुंचाने की दृष्टि से एल पी जी के आम उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर 100 रू कम करने के साथ साथ उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आने वाली बहनों को टारगेट सब्सिडी जो रक्षाबंधन पर मोदी जी ने 200 रुपए बढ़ाई थी वो अब महिला दिवस के उपल्क्ष में 300 कर दी गई और समय अवधि मार्च 2024 से बढ़ा कर मार्च 2025 कर दी गई जिसका करोड़ो परिवार को राहत व आर्थिक लाभ के साथ पर्यावरण संरक्षण में भी लाभकारी सिद्ध होगा। वंदना योगी ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी जी की महिला हितेशी सोच के रहते लगातार महिला वर्ग को सरकार की अनेकों योजनाओं के माध्यम से बहनों का आर्थिक,सामाजिक,और राजनीतिक विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा की एक तरफ मोदी जी ने महिलाओं को वो दिया है जिसका उन्होंने कभी वायदा नही किया था परंतु दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने सत्ता प्राप्ति के लिए बहनों को गारंटी दे कर झूठ बोल कर सत्ता हासिल की चुनाव से पहले 10 गारंटी की घोषणा हर मंच से दी जिसमे एक गारंटी महिलाओं को जो 18 से 60 की आयु की है उन्हे 1500 रुपए प्रति माह सरकार में बैठते ही लागू करने की बात कही गई थी । जब एक साल से उपर का समय हो गया तो सालाना बजट में किसी तरह का प्रावधान किए बगैर एक और झूठ सामने आया की अप्रैल महीने से 5 लाख महिलाओं को जो 18से 59,आयु की है, को 1500 रु देंगे। महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा ने सुक्खू सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पूछा है की ये कौन सी पांच लाख बहने है जिनकी आप बात कर रहे है बाकी की बहनों का क्या होगा उन्होंने पूछा है इस योजना के लिये करोड़ो रुपए के बजट का प्रावधान कहाँ है ये पैसा कहाँ से आएगा। वंदना योगी ने कहा मौजूदा सरकार वायदा खिलाफी की पर्याय साबित हुईं है अब आपका कोई भी झूठ या छल कपट और आंकड़ों के मकड़ जाल में आने वाला नही क्योंकि इस सरकार के हर झूठ का पर्दा फाश हो गया है। उन्होंने कहा की आज देश की समस्त जनता मोदी जी की गारंटी पर विश्वास करती है क्योंकि मोदी जी हर गारंटी के पूरे होने की गारंटी खुद है वो जो जनता से वायदा करते हैं उसे अक्षरशः पूरा करते है और देश की बहनों के लिए वो दिया है जिसका जिक्र पहले कभी नहीं किया। उन्होंने कहा की मोदी सरकार की नीति और नीयत दोनो ही महिलाओं के समुचित विकास की दृष्टि से सर्वपरी साबित हुए है जिसके लिए समस्त महिला वर्ग उनका आभारी है।
ऊना , 08 मार्च ! भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा वंदना योगी ने मोदी जी द्वारा महिला दिवस पर महिलाओं को दिए गए तोहफे का समस्त महिला वर्ग की तरफ से स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर कैबिनेट के फैसले के माध्यम से देश की करोड़ो महिलाओं को राहत पहुंचाने की दृष्टि से एल पी जी के आम उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर 100 रू कम करने के साथ साथ उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आने वाली बहनों को टारगेट सब्सिडी जो रक्षाबंधन पर मोदी जी ने 200 रुपए बढ़ाई थी वो अब महिला दिवस के उपल्क्ष में 300 कर दी गई और समय अवधि मार्च 2024 से बढ़ा कर मार्च 2025 कर दी गई जिसका करोड़ो परिवार को राहत व आर्थिक लाभ के साथ पर्यावरण संरक्षण में भी लाभकारी सिद्ध होगा।
वंदना योगी ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी जी की महिला हितेशी सोच के रहते लगातार महिला वर्ग को सरकार की अनेकों योजनाओं के माध्यम से बहनों का आर्थिक,सामाजिक,और राजनीतिक विकास सुनिश्चित हुआ है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा की एक तरफ मोदी जी ने महिलाओं को वो दिया है जिसका उन्होंने कभी वायदा नही किया था परंतु दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने सत्ता प्राप्ति के लिए बहनों को गारंटी दे कर झूठ बोल कर सत्ता हासिल की चुनाव से पहले 10 गारंटी की घोषणा हर मंच से दी जिसमे एक गारंटी महिलाओं को जो 18 से 60 की आयु की है उन्हे 1500 रुपए प्रति माह सरकार में बैठते ही लागू करने की बात कही गई थी ।
जब एक साल से उपर का समय हो गया तो सालाना बजट में किसी तरह का प्रावधान किए बगैर एक और झूठ सामने आया की अप्रैल महीने से 5 लाख महिलाओं को जो 18से 59,आयु की है, को 1500 रु देंगे।
महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा ने सुक्खू सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पूछा है की ये कौन सी पांच लाख बहने है जिनकी आप बात कर रहे है बाकी की बहनों का क्या होगा उन्होंने पूछा है इस योजना के लिये करोड़ो रुपए के बजट का प्रावधान कहाँ है ये पैसा कहाँ से आएगा।
वंदना योगी ने कहा मौजूदा सरकार वायदा खिलाफी की पर्याय साबित हुईं है अब आपका कोई भी झूठ या छल कपट और आंकड़ों के मकड़ जाल में आने वाला नही क्योंकि इस सरकार के हर झूठ का पर्दा फाश हो गया है।
उन्होंने कहा की आज देश की समस्त जनता मोदी जी की गारंटी पर विश्वास करती है क्योंकि मोदी जी हर गारंटी के पूरे होने की गारंटी खुद है वो जो जनता से वायदा करते हैं उसे अक्षरशः पूरा करते है और देश की बहनों के लिए वो दिया है जिसका जिक्र पहले कभी नहीं किया।
उन्होंने कहा की मोदी सरकार की नीति और नीयत दोनो ही महिलाओं के समुचित विकास की दृष्टि से सर्वपरी साबित हुए है जिसके लिए समस्त महिला वर्ग उनका आभारी है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -