- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , { बिझड़ी } 20 जुलाई ! पुलिस थाना बड़सर के तहत 24 वर्षीय युवक की चेक डैम डूबने से मौत हो गई है। युवक की पहचान अंकुश पुत्र कुलदीप चंद निवासी पलाता (दलचेहड़ा) डाकघर नैन तहसील बड़सर के रूप में हुई है। युवक शुक्रवार दोपहर को चाचा के लड़के और दोस्तों के साथ तालाब में नहाने के लिए गया था। सूचना मिलते ही ग्रामीणों सहित पुलिस, दमकल विभाग के कर्मचारी और गोताखोर पहुंचे और सर्च अभियान चलाया। तीन घंटे बाद • युवक को ढूंढने में सफलता मिली। चेक डैम लगभग 200 मीटर लंबा और 20 फीट गहरा था। साथ गए चाचा के लड़के ने अंकुश को डूबते हुए देख लिया था। प्रशासन ने गोताखोर भी बुलाए थे लेकिन गोताखोरों के पहुंचने से पहले ही गांव के युवकों ने उसको पानी से निकाल लिया था। बिझड़ी अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हमीरपुर , { बिझड़ी } 20 जुलाई ! पुलिस थाना बड़सर के तहत 24 वर्षीय युवक की चेक डैम डूबने से मौत हो गई है। युवक की पहचान अंकुश पुत्र कुलदीप चंद निवासी पलाता (दलचेहड़ा) डाकघर नैन तहसील बड़सर के रूप में हुई है। युवक शुक्रवार दोपहर को चाचा के लड़के और दोस्तों के साथ तालाब में नहाने के लिए गया था।
सूचना मिलते ही ग्रामीणों सहित पुलिस, दमकल विभाग के कर्मचारी और गोताखोर पहुंचे और सर्च अभियान चलाया। तीन घंटे बाद • युवक को ढूंढने में सफलता मिली। चेक डैम लगभग 200 मीटर लंबा और 20 फीट गहरा था। साथ गए चाचा के लड़के ने अंकुश को डूबते हुए देख लिया था।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
प्रशासन ने गोताखोर भी बुलाए थे लेकिन गोताखोरों के पहुंचने से पहले ही गांव के युवकों ने उसको पानी से निकाल लिया था। बिझड़ी अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -