!!"ब्रिटेन के संसद भवन में बी बी एन की एकमात्र महिला उद्यमी रेशु सिंगला को भी किया गया सम्मानित"!!
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन, 19 जुलाई, [ पंकज गोल्डी ] ! हिमाचल प्रदेश के बी.बी.एन. क्षेत्र स्थित विश्व स्तरीय दवा निर्माण में जुटी क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला, युवा उद्योगपति, को दवा निर्माण के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियों के साथ साथ सामाजिक सेवा में अग्रिम पंक्तियों में रहने पर वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड यू.के. द्वारा ब्रिटेन की संसद में एक भव्य समारोह के दौरान इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड - 2024 से सम्मानित किया गया। ब्रिटिश पार्लियामेंट के पैलेस ऑफ़ वेस्ट मिनिस्टर लंदन यू.के. के चर्चिल रूम (हाउस ऑफ़ कॉमन्स) में आयोजित एक भव्य समारोह, जिसमें ब्रिटिश सांसदों के अतिरिक्त यू.के. व विश्व भर से आये गणमान्य व्यक्ति व बुद्धिजीवी उपस्थित थे, सुमित सिंगला को उक्त प्रतिष्ठित अवार्ड प्रदान किया गया इस भव्य समारोह में यूनाइटेड किंगडम की मेंबर पार्लियामेंट जॉय मोर्रिसी, वीरेंदर शर्मा मेंबर पार्लियामेंट यू.के., यूनाइटेड किंगडम के धार्मिक गुरु महानुभाव राजराजेश्वर गुरुजी जो सिद्धाश्रम शक्ति सेंटर हैरो, के संस्थापक, महेंद्रसिंह सी जडेजा (दादा) ग्लोबल वाईस प्रेजिडेंट ग्लोबल इंडियन आर्गेनाईजेशन यू.के., सुनील चोपड़ा कौंसलर व मेयर लंदन ब्रिज एंड वेस्ट बेरमोनड्से लंदन व संतोष शुक्ल चेयरमैन व्. एडिटर इन चीफ लंदन प्रेस यू.के. भी उपस्थित थे जिन्होंने उक्त पुरूस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर बी.बी.एन. क्षेत्र की एकमात्र महिला उद्यमी रेशु सिंगला जो सुमित सिंगला की धर्मपत्नी हैं जोकि ऑय.बी.एन. हर्बल्स की चेयरपर्सन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर हैं को भी उनके शानदार कार्यों पर सम्मानित किया गया ब्रिटेन की संसद में यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्राप्त करना विश्व भर के विभिन्न देशों के लोगों के लिए एक अति सम्मानजनक प्राप्ति है. इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय फार्मा उद्योग से जुड़े दंपत्ति को सम्मान मिलना देश के फार्मा औद्योगिक वर्ग के लिए हर्ष की बात है। इस भव्य समारोह में विश्व भर के 42 देशों से पहुंचे 60 महानुभावों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियां प्राप्त की. इस समारोह में उपस्थित विभूतियों में व्हिलहेल्म जेजलेर, स्वामी छिदानन्द सरस्वती, महाराजा गज सिंह, जॉय मोर्रिसी, वीरेंदर शर्मा, महेंद्रसिंह जडेजा, महाराजा लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, डोरिका अम्बानिस्ये म्वांजी, एडिना क्रिस्टिन टुलबुर, डॉ. भवानी राणा, प्रोफ. पाओला पेरेज़ लोपेज़, मनुएलाडन, डॉ. थरपीड़िकाईल सीठी शैलजा, मिरेला लाकोब, वंदना खुराना, हेतल उपाध्याय, डॉ वरुण कपूर ऑय पी एस, नेरी जूनियर कामिना, जॉर्ज फर्रेल्ल, अशोक कुमार चौहान एम्बीइ, शंकर लालवानी, पवन अरोरा, डॉ सुचिता शुक्ल, राज शेखर त्रिपाठी, राजेश शुक्ल, डॉ राजीव श्रीवास्तव, पालक भारत कुमर उघरेजा, खिल्लन रमानी, शरण साइमन, अंकिता व्हाई शाह, दलजीत इस. अंकुर शर्मा, आर्यावटी, अमिता बुलोकी, एडरोजा कीर्तिकुमार शिवलाल, डॉ रजनीश कान्त, डॉ. ओ के राजागोपालन, चिआरा ओडिआ, मिहाइला मरिया विंडीचौफेर , प्रथम भल्ला, लाया कल्ली उपस्थित थे। उत्तर भारत से सम्मान प्राप्त करने वाले दुसरे महानुभाव हिमाचल प्रदेश के नाटी किंग कुलदीप शर्मा को भी उनके क्षेत्र में शानदार उपलब्धियों हेतु इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस समारोह में लंदन प्रेस मैगज़ीन का विशेष विमोचन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू द्वारा भेजा गया सन्देश विशेष रूप में प्रकाशित किया जो कि वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड यू.के. लंदन संस्था व आयोजकों को इस भव्य समारोह के आयोजन पर आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सही लोगों को संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित करने से प्रदेश और देश के विभिन क्षेत्रों में व्यापार के साथ साथ समाज सेवा के प्रति कार्य कर रहे उद्योगपतियों, कलाकारों और अन्य क्षेत्रों में सेवारत लोगों का उत्साह बढ़ेगा और नयी पीढ़ी को इससे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। इस सम्मान समारोह के अवसर पर क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला ने वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स यू के लंदन का आभार व्यक्त करते हुए कहा आज जो इस मुकाम पर पहुंचे हैं उसका सारा श्रेय उनके बड़े भाई स्व. अमित सिंगला द्वारा क्योरटेक ग्रुप के रूप में लगाया गया वृक्ष है। उन्होंने कहा कि 2 दशकों से अधिक समय से मलटी नेशनल कंपनियों के लिए गुणवत्ता दवाओं के निर्माण में अग्रसर है और ग्रुप में 1000 से अधिक लोगों को रोज़गार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि व्यापार में उतार चढ़ाव आना ग्रोथ की निशानी है और इस प्रकार के मामलों में न घबराते हुए उद्योगपतियो व इंसान को अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए ही कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्योरटेक ग्रुप भविष्य में भी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक फार्मा मानकों के अनुरूप दवाओं के निर्माण में जुटा रहेगा ताकि ग्रुप और देश का नाम दवा निर्माण में विश्व स्तर पर अग्रिम पंक्तियों में आ सके। उल्लेखनीय है कि सुमित सिंगला को विश्व स्तर पर कई संस्थाओं द्वारा मानद डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित किया जा चुका है और हाल ही में तुर्की के इस्तांबुल स्थित अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान की गयी है जो उनकी सामाजिक सेवाओं और दवा निर्माण के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियों को देखते हुए दी गयी थी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -