

- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 11 अप्रैल [ शिवानी ] ! स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला चम्बा द्वारा आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा डॉ बिपिन ठाकुर क़े सौजन्य से मेडिकल कॉलेज चम्बा के गर्भवती एवं धात्री वार्ड में " विश्व सुरक्षित मातृत्व दिवस 2025" का आयोजन किया गया! जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से जन शिक्षा रवं सूचना अधिकारी श्री छाँगाराम ठाकुर ने उपस्थित गर्भवती एवं धात्री माताओं को गर्भावस्था के दौरान एवं प्रसव के बाद मां और बच्चे की स्वास्थ्य देखभाल कैसे करनी है के बारे में विस्तार से बताया! ताकि इस अवधि क़े दौरान होने वाली मातृ व शिशु की मृत्यु दर को कम किया जा सके! इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर ने उपस्थित माताओं को सरकार द्वारा गर्भावस्था के दौरान माँ को आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली स्कीमों जैसे जननी सुरक्षा योजना, प्रधान मंत्री मातृ बंदना योजना, क़े बारे में बताया साथ ही माँ व बच्चे की देखभाल हेतु चलाए जा रहे जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम एवं प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान क़े बारे में भी जानकारी दी! जिला पोषण काउंसलर पूनम सहगल ने माता को गर्भावस्था के दौरान अपना पोषण सही लेने क़े बारे में तथा प्रसव के बाद शिशु क़े पोषण क़े बारे में जैसे कि जन्म क़े बाद एक घंटे क़े भीतर माँ बच्चे को अपना पहला दूधपिलाना शुरू कर दे, व पहला गाढ़ा दूध जिसे क्लोस्टरम कहते हैं को अपने बच्चे को जरूर पिलाये साथ ही माँ बच्चे को छः माह तक केवल अपना ही दूध पिलाये तथा दो साल ऊपर क़े आहार क़े साथ -साथ अपना दूध पिलाना जारी रखे! साथ उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में माँ छाती में दूध उपलब्ध हो इसके लिए खुद के पोषण के बारे में ध्यान रखने की सलाह दी!इस मौके पर आयुष्मान भारत स्कीम की जिला समन्वयक जितेन्द्री राणा भी उपस्थित रही!इस मौके पर ज़ी एन एम नर्सिंग स्कूल ककीरा की छात्राओं ने भी भाग लिया तथा गर्भवती माता की गर्भावस्था के दौरान कैसे देखभाल की जाए क़े बारे में अपने विचार साझा किये। उन्होंने बताया कि हमारा कर्तब्य है कि हम गर्भवस्था व प्रसव क़े दौरान एक माँ को मिलने वाली सभी स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवायों को उन्हें उपलब्ध करवाएँ उनके पोषण एवं गर्भवस्था क़े दौरान होने वाली जटिलताओं पर नजर रखें व समय पर उनका उपचार करवाएं इसके साथ ही सुनिश्चित करें।
चम्बा , 11 अप्रैल [ शिवानी ] ! स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला चम्बा द्वारा आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा डॉ बिपिन ठाकुर क़े सौजन्य से मेडिकल कॉलेज चम्बा के गर्भवती एवं धात्री वार्ड में " विश्व सुरक्षित मातृत्व दिवस 2025" का आयोजन किया गया!
जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से जन शिक्षा रवं सूचना अधिकारी श्री छाँगाराम ठाकुर ने उपस्थित गर्भवती एवं धात्री माताओं को गर्भावस्था के दौरान एवं प्रसव के बाद मां और बच्चे की स्वास्थ्य देखभाल कैसे करनी है के बारे में विस्तार से बताया! ताकि इस अवधि क़े दौरान होने वाली मातृ व शिशु की मृत्यु दर को कम किया जा सके!
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर ने उपस्थित माताओं को सरकार द्वारा गर्भावस्था के दौरान माँ को आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली स्कीमों जैसे जननी सुरक्षा योजना, प्रधान मंत्री मातृ बंदना योजना, क़े बारे में बताया साथ ही माँ व बच्चे की देखभाल हेतु चलाए जा रहे जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम एवं प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान क़े बारे में भी जानकारी दी!
जिला पोषण काउंसलर पूनम सहगल ने माता को गर्भावस्था के दौरान अपना पोषण सही लेने क़े बारे में तथा प्रसव के बाद शिशु क़े पोषण क़े बारे में जैसे कि जन्म क़े बाद एक घंटे क़े भीतर माँ बच्चे को अपना पहला दूधपिलाना शुरू कर दे, व पहला गाढ़ा दूध जिसे क्लोस्टरम कहते हैं को अपने बच्चे को जरूर पिलाये साथ ही माँ बच्चे को छः माह तक केवल अपना ही दूध पिलाये तथा दो साल ऊपर क़े आहार क़े साथ -साथ अपना दूध पिलाना जारी रखे!
साथ उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में माँ छाती में दूध उपलब्ध हो इसके लिए खुद के पोषण के बारे में ध्यान रखने की सलाह दी!इस मौके पर आयुष्मान भारत स्कीम की जिला समन्वयक जितेन्द्री राणा भी उपस्थित रही!इस मौके पर ज़ी एन एम नर्सिंग स्कूल ककीरा की छात्राओं ने भी भाग लिया तथा गर्भवती माता की गर्भावस्था के दौरान कैसे देखभाल की जाए क़े बारे में अपने विचार साझा किये।
उन्होंने बताया कि हमारा कर्तब्य है कि हम गर्भवस्था व प्रसव क़े दौरान एक माँ को मिलने वाली सभी स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवायों को उन्हें उपलब्ध करवाएँ उनके पोषण एवं गर्भवस्था क़े दौरान होने वाली जटिलताओं पर नजर रखें व समय पर उनका उपचार करवाएं इसके साथ ही सुनिश्चित करें।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -