- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ,15 जून, [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! आज हेल्प ऐज इंडिया द्वारा आर्यन पब्लिक स्कूल घरयाणा सुन्नी मैं विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस मनाया गया इसका उद्देश्य बजुर्गों के साथ ,उपेक्षा , शोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ताकि इसकी रोकथाम की जा सके आज के कार्यक्रम के मुख्या अतिथि के रूप मे श्री चन्दर मोहन ठाकुर , तहसीलदार सुन्नी ने शिरकत की मुख्या अतिथि द्वारा इस दिवस पर हेल्प ऐज इंडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बजुर्गों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार की सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की गयी । बजुर्गों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार के रोकथाम हेतु स्कूली बच्चों द्वारा रैली का आयोजन सुन्नी बाजार मैं किया गया इस कार्यक्रम मैं बच्चों का वाद विवाद प्रतियोगिता , नैरा लेखन का भी आयोजन किया गया । सभी वक्ताओं द्वारा चिंता जाहिर की गयी की आज भी बजुर्ग शारारिक मानसिक आर्थिक शोषण और उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं । हेल्प ऐज इंडिया द्वार जारी की गया सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार 65 % बजुर्ग वित्तीय रूप से सुरकिशित नहीं हैं सर तीन बजुर्गों मैं से एक बजुर्ग की पिछले एक साल से कोई एक भी आमदनी नहीं है 8 % बजुर्ग दुर्व्यहार का शिकार हो रहे है 5 % बजुर्ग ये बताएं ही नहीं चाहते केवल 9 % बजुर्ग ही केवल मातापिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण और कल्याण अधिनियम 2007 के बारे में पता है । इस कार्यक्रम मैं विशेष अतिथि श्री सलीम मोहमद नायब तहसीलदार सुन्नी ,श्री नारायण जी सामाजिक कार्यकर्ता और श्री प्रशांत जी प्रिंसिपल आर्यन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरयाणा सुन्नी उपस्थित रहे । यह जानकारी हेल्प ऐज इंडिया सुन्नी के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हेम राज ने दी।
शिमला ,15 जून, [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! आज हेल्प ऐज इंडिया द्वारा आर्यन पब्लिक स्कूल घरयाणा सुन्नी मैं विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस मनाया गया इसका उद्देश्य बजुर्गों के साथ ,उपेक्षा , शोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ताकि इसकी रोकथाम की जा सके आज के कार्यक्रम के मुख्या अतिथि के रूप मे श्री चन्दर मोहन ठाकुर , तहसीलदार सुन्नी ने शिरकत की मुख्या अतिथि द्वारा इस दिवस पर हेल्प ऐज इंडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बजुर्गों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार की सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की गयी ।
बजुर्गों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार के रोकथाम हेतु स्कूली बच्चों द्वारा रैली का आयोजन सुन्नी बाजार मैं किया गया
इस कार्यक्रम मैं बच्चों का वाद विवाद प्रतियोगिता , नैरा लेखन का भी आयोजन किया गया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
सभी वक्ताओं द्वारा चिंता जाहिर की गयी की आज भी बजुर्ग शारारिक मानसिक आर्थिक शोषण और उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं ।
हेल्प ऐज इंडिया द्वार जारी की गया सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार 65 % बजुर्ग वित्तीय रूप से सुरकिशित नहीं हैं सर तीन बजुर्गों मैं से एक बजुर्ग की पिछले एक साल से कोई एक भी आमदनी नहीं है 8 % बजुर्ग दुर्व्यहार का शिकार हो रहे है 5 % बजुर्ग ये बताएं ही नहीं चाहते केवल 9 % बजुर्ग ही केवल मातापिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण और कल्याण अधिनियम 2007 के बारे में पता है ।
इस कार्यक्रम मैं विशेष अतिथि श्री सलीम मोहमद नायब तहसीलदार सुन्नी ,श्री नारायण जी सामाजिक कार्यकर्ता और श्री प्रशांत जी प्रिंसिपल आर्यन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरयाणा सुन्नी उपस्थित रहे ।
यह जानकारी हेल्प ऐज इंडिया सुन्नी के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हेम राज ने दी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -