- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 06 जून [ शिवानी ] ! मॉनसून से पहले जिला सोलन में कल देर शाम हुई कुछ देरी की बारिश ने एक बार फिर फोरलने निर्माता कंपनी की लचर कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है। फोरलने की नालायकी की वजह से सलोगडा के कथोग में शयामलाल , नेकराम व अन्य लोगो के घरो में पानी घुस आया । फोरलेन निर्माता कंपनी ने बेतरतीब तरीके से गांव के उपर पुलियां लगाई है। जिसका सीधा पानी गांव में आता है व सीधा लोगो के घरों में उठ रहा है। हांलाकि एसडीएम सहित कई अधिकारी भी पहले मौके पर गये लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी व श्यामलाल नेकराम के परिवार को कल रात बाहर गुजारनी पडी क्यूकि फोरलेन के मनमाने रवैये से उनके घरो में पानी घुस आया । इसको लेकर आज दोपहर फोरलने की एक टीम मौके पर पहुंची व स्थिती का जायजा लिया । सलोगडा के कथोग गांव के ग्रामीणो ने बताया कि उनके घर के उपर फोरलेन ने पुलियां लगा रखी है जिसको लगाने से पहले भी उन्होंने कई बार प्रशासन व फोरलेन निर्माता कंपनी को अवगत करवाया लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी । उन्होंने कहा कि बारिश से उनके घर में पानी भर आया है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत इस और देख कर उचित कदम उठाने की मांग की है। हांलाकि स्थानीय पटवारी द्वारा मौके पर रिपोट रात को ही तैयार कर ली गई है।
सोलन , 06 जून [ शिवानी ] ! मॉनसून से पहले जिला सोलन में कल देर शाम हुई कुछ देरी की बारिश ने एक बार फिर फोरलने निर्माता कंपनी की लचर कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है। फोरलने की नालायकी की वजह से सलोगडा के कथोग में शयामलाल , नेकराम व अन्य लोगो के घरो में पानी घुस आया ।
फोरलेन निर्माता कंपनी ने बेतरतीब तरीके से गांव के उपर पुलियां लगाई है। जिसका सीधा पानी गांव में आता है व सीधा लोगो के घरों में उठ रहा है। हांलाकि एसडीएम सहित कई अधिकारी भी पहले मौके पर गये लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी व श्यामलाल नेकराम के परिवार को कल रात बाहर गुजारनी पडी क्यूकि फोरलेन के मनमाने रवैये से उनके घरो में पानी घुस आया । इसको लेकर आज दोपहर फोरलने की एक टीम मौके पर पहुंची व स्थिती का जायजा लिया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
सलोगडा के कथोग गांव के ग्रामीणो ने बताया कि उनके घर के उपर फोरलेन ने पुलियां लगा रखी है जिसको लगाने से पहले भी उन्होंने कई बार प्रशासन व फोरलेन निर्माता कंपनी को अवगत करवाया लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी । उन्होंने कहा कि बारिश से उनके घर में पानी भर आया है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत इस और देख कर उचित कदम उठाने की मांग की है। हांलाकि स्थानीय पटवारी द्वारा मौके पर रिपोट रात को ही तैयार कर ली गई है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -