- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ! आगामी लोकसभा चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारियां पूरे जोरो पर है। सोलन जिला के पांचो विधानसभा क्षेंत्रों के लिए आज कडी सुरक्षा के बीच 812 बैलेट यूनिट व 812 ही कंट्ोल यूनिट सहित 956 वीवीपैट मशीने रवाना कर दी गई है। चाक चौबंध सुरक्षा के बीच यह मषीने रवाना हुई है। अब यह मशीने पांचो विधानसभा क्षेंत्रों मे बनाये गये एक एक स्ट्रांग रूम में कडी सुरक्षा के बीच रखी जायेगी । व चुनावो से पहले इसे सभी 592 पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया जायेगा । अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव ने बताया कि जिला सोलन के पांचो विधानसभा क्षेंत्रों के लिए 812 बैलैट यूनिट व कंट्रोल यूनिट भेजे गये है। वहीं 956 वीवीपैट मशीनों को भेजा गया है । एआरओ की निगरानी में यह मषीने रहेगी । जिसे मतदान से पहले पूरी सुरक्षा के बीच सभी 592 पोलिंग स्टेषनो पर भेजा जायेगा ।
सोलन ! आगामी लोकसभा चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारियां पूरे जोरो पर है। सोलन जिला के पांचो विधानसभा क्षेंत्रों के लिए आज कडी सुरक्षा के बीच 812 बैलेट यूनिट व 812 ही कंट्ोल यूनिट सहित 956 वीवीपैट मशीने रवाना कर दी गई है। चाक चौबंध सुरक्षा के बीच यह मषीने रवाना हुई है। अब यह मशीने पांचो विधानसभा क्षेंत्रों मे बनाये गये एक एक स्ट्रांग रूम में कडी सुरक्षा के बीच रखी जायेगी । व चुनावो से पहले इसे सभी 592 पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया जायेगा ।
अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव ने बताया कि जिला सोलन के पांचो विधानसभा क्षेंत्रों के लिए 812 बैलैट यूनिट व कंट्रोल यूनिट भेजे गये है। वहीं 956 वीवीपैट मशीनों को भेजा गया है । एआरओ की निगरानी में यह मषीने रहेगी । जिसे मतदान से पहले पूरी सुरक्षा के बीच सभी 592 पोलिंग स्टेषनो पर भेजा जायेगा ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -