



- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 20 मई [ शिवानी ] ! कांगड़ा चम्बा लोकसभा क्षेत्र में 03- विधानसभा अनुभाग चम्बा की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवम निर्वाचन सहभागिता अभियान" (स्वीप) टीम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान की श्रृंखला में ग्राम पंचायत उटीप की मतदान केंद्र उटीप के गाँव प्रेयू, पुखरी, टूकाहर, पचाईल, भुजा, ग्राम पंचायत कुम्हारका की मतदान केंद्र 102 मांडू (भरैणी), ग्राम पंचायत लुड्डू के अंतर्गत गांव कठन्ना, भलोठ, कियून, भरिहाठ, चोंडी मतदाताओं, गांववासियों, नव पंजीकृत मतदाताओं के लिए लिए मतदान जागरूकता, हस्ताक्षर अभियान व मतदाता शपथ का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते विधानसभा अनुभाग चम्बा के स्वीप के नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि आगामी 01 जून को हिमाचल प्रदेश मे आयोजित होने वाले चुनावों में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए क्षेत्र का दौरा व जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा कार्यकर्त्ता, महिला मंडल, युवक मंडल, स्थानीय लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों, बुजुर्गों, महिलाओं, दुकानदारों तथा युवाओं के साथ बातचीत की गयी तथा सभी मतदाताओं से आगामी लोक सभा चुनाव में सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने का पुरजोर आह्वान किया गया । लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी उपस्थित लोगों , युवाओं, युवतियों को मतदान सम्बन्धी जागरूक किया गया । स्वीप टीम के सदस्य गुलशन पाल ने लोगों को निष्पक्ष एवम निर्भय मतदान करने की शपथ दिलवाई । स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने लोगों को मतदान सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। सभी को वोटर हेल्पलाइन, वी एस पी पोर्टल के माध्यम से ओनलाइन वोट पंजीकरण की प्रक्रिया भी बताई गयी । इस दौरान टीम के सदस्य डॉ राजेश सहगल द्वारा "मेरा वोट मेरी ताकत" की शपथ के अंतर्गत निष्पक्ष, निर्भीक, बिना प्रलोभन, और दबाब के मतदान करने और अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ पर हस्ताक्षर करवाये गए व शपथ दिलवाई गयी। स्वीप टीम नोडल अधिकार प्रोफेसर अविनाश ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है ।मतदान लोकतंत्र की रीढ़ है जो नागरिकों को लोकतंत्र में सक्रिय भागीदार बनाती है और उन्हें राजनीतिक प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करती है। मतदान के माध्यम से लोग अपने जन प्रतिनिधि चुनते हैं और अपनी आवाज को निर्णयों में शामिल करने का मौका प्राप्त करते हैं। मतदान में प्रतिभागी बनकर, नागरिक सार्वजनिक नीतियों को प्रभावित करने का अधिकार प्राप्त करते हैं और समाज के लिए सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता दिखाते हैं। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी, चम्बा विधानसभा क्षेत्र प्रोफेसर अविनाश, टीम सदस्यो में डॉ राजेश सहगल, गुलशन पाल, बी एल ओ उटीप तिलक राज, आशा कार्यकर्ता सपना कुमारी, एस एम सी अध्यक्षा आरती देवी , स्थानीय लोगों सुमन कुमारी, गोरख, ममता, नीलम, अनीता, रीतु, सोनू, अनु, वंदना, ममता, सुरेश, मनेश, अर्चना, मतदान केंद्र मांडू के बी एल ओ डिम्पल कुमार, वर्षा, भारती, अभिषेक, मोहित, चम्पा, वीना, पूजा, वांशिका, श्वेता, अंकिता, राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक पाठशाला कुम्हारका के प्राचार्य राजेश कश्यप, अध्यापक चंदन सहगल, मतदान केंद्र कठन्ना के बी एल ओ हेम राज, अध्यापक राजेश्वर सिंह के इलावा, रोहित, राम लाल, ऋषि केश, कश्मीर सिंह, नेक सिंह अन्य मतदाता उपस्थित रहे। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविनाश द्वारा स्थानीय लोगों से आगामी संसदीय चुनावों में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने और लोकतंत्र के महापर्व में सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने का पुरजोर आह्वान किया।
चम्बा , 20 मई [ शिवानी ] ! कांगड़ा चम्बा लोकसभा क्षेत्र में 03- विधानसभा अनुभाग चम्बा की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवम निर्वाचन सहभागिता अभियान" (स्वीप) टीम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान की श्रृंखला में ग्राम पंचायत उटीप की मतदान केंद्र उटीप के गाँव प्रेयू, पुखरी, टूकाहर, पचाईल, भुजा, ग्राम पंचायत कुम्हारका की मतदान केंद्र 102 मांडू (भरैणी), ग्राम पंचायत लुड्डू के अंतर्गत गांव कठन्ना, भलोठ, कियून, भरिहाठ, चोंडी मतदाताओं, गांववासियों, नव पंजीकृत मतदाताओं के लिए लिए मतदान जागरूकता, हस्ताक्षर अभियान व मतदाता शपथ का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी देते विधानसभा अनुभाग चम्बा के स्वीप के नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि आगामी 01 जून को हिमाचल प्रदेश मे आयोजित होने वाले चुनावों में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए क्षेत्र का दौरा व जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा कार्यकर्त्ता, महिला मंडल, युवक मंडल, स्थानीय लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों, बुजुर्गों, महिलाओं, दुकानदारों तथा युवाओं के साथ बातचीत की गयी तथा सभी मतदाताओं से आगामी लोक सभा चुनाव में सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने का पुरजोर आह्वान किया गया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी उपस्थित लोगों , युवाओं, युवतियों को मतदान सम्बन्धी जागरूक किया गया । स्वीप टीम के सदस्य गुलशन पाल ने लोगों को निष्पक्ष एवम निर्भय मतदान करने की शपथ दिलवाई । स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने लोगों को मतदान सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। सभी को वोटर हेल्पलाइन, वी एस पी पोर्टल के माध्यम से ओनलाइन वोट पंजीकरण की प्रक्रिया भी बताई गयी । इस दौरान टीम के सदस्य डॉ राजेश सहगल द्वारा "मेरा वोट मेरी ताकत" की शपथ के अंतर्गत निष्पक्ष, निर्भीक, बिना प्रलोभन, और दबाब के मतदान करने और अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ पर हस्ताक्षर करवाये गए व शपथ दिलवाई गयी।
स्वीप टीम नोडल अधिकार प्रोफेसर अविनाश ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है ।मतदान लोकतंत्र की रीढ़ है जो नागरिकों को लोकतंत्र में सक्रिय भागीदार बनाती है और उन्हें राजनीतिक प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करती है। मतदान के माध्यम से लोग अपने जन प्रतिनिधि चुनते हैं और अपनी आवाज को निर्णयों में शामिल करने का मौका प्राप्त करते हैं। मतदान में प्रतिभागी बनकर, नागरिक सार्वजनिक नीतियों को प्रभावित करने का अधिकार प्राप्त करते हैं और समाज के लिए सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता दिखाते हैं।
इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी, चम्बा विधानसभा क्षेत्र प्रोफेसर अविनाश, टीम सदस्यो में डॉ राजेश सहगल, गुलशन पाल, बी एल ओ उटीप तिलक राज, आशा कार्यकर्ता सपना कुमारी, एस एम सी अध्यक्षा आरती देवी , स्थानीय लोगों सुमन कुमारी, गोरख, ममता, नीलम, अनीता, रीतु, सोनू, अनु, वंदना, ममता, सुरेश, मनेश, अर्चना, मतदान केंद्र मांडू के बी एल ओ डिम्पल कुमार, वर्षा, भारती, अभिषेक, मोहित, चम्पा, वीना, पूजा, वांशिका, श्वेता, अंकिता, राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक पाठशाला कुम्हारका के प्राचार्य राजेश कश्यप, अध्यापक चंदन सहगल, मतदान केंद्र कठन्ना के बी एल ओ हेम राज, अध्यापक राजेश्वर सिंह के इलावा, रोहित, राम लाल, ऋषि केश, कश्मीर सिंह, नेक सिंह अन्य मतदाता उपस्थित रहे। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविनाश द्वारा स्थानीय लोगों से आगामी संसदीय चुनावों में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने और लोकतंत्र के महापर्व में सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने का पुरजोर आह्वान किया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -