
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , [ तेलका ] , 5 जून [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! तहसील सलूणी की ग्राम पंचायत द्रेकड़ी के द्रेकडी गांव निवासी विनय कुमार ने यूजी- नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है । विनय कुमार के पिता शिव कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शेरपुर में बतौर लेक्चर अपनी सेवाएं दे रहे हैं । जबकि विनय कुमार की माता गृहणी है ।विनय कुमार ने दसवीं कक्षा तक की पढाई गुरू नानक पब्लिक स्कूल डल्हौजी से की है । इसके बाद विनय ने डी ए वी बनीखेत से जमा दो की पढाई कर की ।इसके साथ ही वो नीट की परीक्षा के लिए सैल्फ स्टडी करते रहे । दूसरे अटेंप्ड में विनय कुमार ने वर्ष 2024 में आयोजित नीट यूजी की परीक्षा में 720 में से 639 अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है ।अब वो डाॅक्टरी की पढाई करेंगे । विनय कुमार अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हैं ।विनय कुमार का कहना है कि उनके माता पिता ने निरंतर उसकी हौसलाअफजाई कर उसे आगे बढने की प्रेरणा दी ।जिसके बाद बिना कोचिंग लिए दूसरे ही प्रयास में उसने नीट का एग्जाम क्लीयर कर लिया है ।
चम्बा , [ तेलका ] , 5 जून [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! तहसील सलूणी की ग्राम पंचायत द्रेकड़ी के द्रेकडी गांव निवासी विनय कुमार ने यूजी- नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है ।
विनय कुमार के पिता शिव कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शेरपुर में बतौर लेक्चर अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जबकि विनय कुमार की माता गृहणी है ।
विनय कुमार ने दसवीं कक्षा तक की पढाई गुरू नानक पब्लिक स्कूल डल्हौजी से की है ।
इसके बाद विनय ने डी ए वी बनीखेत से जमा दो की पढाई कर की ।
इसके साथ ही वो नीट की परीक्षा के लिए सैल्फ स्टडी करते रहे । दूसरे अटेंप्ड में विनय कुमार ने वर्ष 2024 में आयोजित नीट यूजी की परीक्षा में 720 में से 639 अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है ।
अब वो डाॅक्टरी की पढाई करेंगे ।
विनय कुमार अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हैं ।
विनय कुमार का कहना है कि उनके माता पिता ने निरंतर उसकी हौसलाअफजाई कर उसे आगे बढने की प्रेरणा दी ।जिसके बाद बिना कोचिंग लिए दूसरे ही प्रयास में उसने नीट का एग्जाम क्लीयर कर लिया है ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -