- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! विंटर कार्निवाल वॉयस ऑफ शिमला के नाम से रियल्टी शो शिमला के अंदर किया गया जिसमें मुंबई, दिल्ली, हरियाणा पंजाब जम्मु और हिमाचल के करीबन 70 कलाकारों ने भाग लिया । इसमें साल घाटी से संबंध रखने वाले सुभाष प्रिंस ने अपनी आवाज का जादु विखेरते हुए सभी राऊंड पार करते हुए और निर्णायक मण्डल के दिलों को जीतते हुए तीसरा स्थान हासिल कर चम्बा का नाम रोशन किया । वहीं शुक्रवार को चम्बा वापिस पहुंचने पर उसके गांव वासियों ने परोथा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया ।पूरी साल घाटीं खुशी की लहर है और बधाई देने वालों का तांता लग गया । सुभाष प्रिंस के पिता मेध राज मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं वहीं माता आसो देवी गृहणी हैं । जैसे ही सुभाष घर पहुंचा ,माता पिता की आँखे छलकने से न रोक पाये । प्रिंस के लिये इसलिये भी बड़ी उपल्ब्धि है क्योंकि आम और साधारण परिवार से संबंध रखने वाले प्रिंस ने सुविधाओं के अभाव और विशेष प्रशिक्षण के अभाव के कारण इतने नामी प्रतिभागियों को पछाड़ना और तीसरा स्थान हासिल करना बड़ी बात है । सभी कला के क्षेत्र से जुड़े कलाकारों ने सुभाष प्रिंस को बधाई दी है।
चम्बा ! विंटर कार्निवाल वॉयस ऑफ शिमला के नाम से रियल्टी शो शिमला के अंदर किया गया जिसमें मुंबई, दिल्ली, हरियाणा पंजाब जम्मु और हिमाचल के करीबन 70 कलाकारों ने भाग लिया । इसमें साल घाटी से संबंध रखने वाले सुभाष प्रिंस ने अपनी आवाज का जादु विखेरते हुए सभी राऊंड पार करते हुए और निर्णायक मण्डल के दिलों को जीतते हुए तीसरा स्थान हासिल कर चम्बा का नाम रोशन किया । वहीं शुक्रवार को चम्बा वापिस पहुंचने पर उसके गांव वासियों ने परोथा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया ।पूरी साल घाटीं खुशी की लहर है और बधाई देने वालों का तांता लग गया ।
सुभाष प्रिंस के पिता मेध राज मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं वहीं माता आसो देवी गृहणी हैं । जैसे ही सुभाष घर पहुंचा ,माता पिता की आँखे छलकने से न रोक पाये । प्रिंस के लिये इसलिये भी बड़ी उपल्ब्धि है क्योंकि आम और साधारण परिवार से संबंध रखने वाले प्रिंस ने सुविधाओं के अभाव और विशेष प्रशिक्षण के अभाव के कारण इतने नामी प्रतिभागियों को पछाड़ना और तीसरा स्थान हासिल करना बड़ी बात है । सभी कला के क्षेत्र से जुड़े कलाकारों ने सुभाष प्रिंस को बधाई दी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -