- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , [ भरमौर ] , 28 नवम्बर ( शिवानी ) : चौरासी मंदिर परिसर भरमौर के मुख्य शिव मंदिर के शिवलिंग पर लगभग 21 किलो चांदी की धातु के वासुकी नाग चिन्ह को स्थापित किया गया। जो तकरीबन 25 लाख का बताया जा रहा है। भरमौर, चम्बा सहित पंजाब एवं अन्य प्रांतों के समस्त शिव भक्तों के सामाजिक योगदान से ये वासुकी नाग का चिन्ह बनवाया गया है। भरमौर शनिदेव मंदिर के प्रमुख पुजारी सुमन शर्मा की अगुवाई में गत 2 दिनों से भरमौर के मुख्य शिव मंदिर के प्रांगण में पूरे मंत्रोच्चार, पूजा एवं हवन, कीर्तन इत्यादि के बाद बुधवार दोपहर के बाद विधिवत तरीके से वासुकी नाग की प्रतिमा को शिवलिंग के ऊपर स्थापित किया। इससे पहले इस शिव मंदिर के इस शिवलिंग के ऊपर तांबे की धातु से बनी वासुकी नाग की प्रतिमा थी, जिसे पूरी धार्मिक मान्यताओं एवं जरूरी धार्मिक औपचारिकताओं के बाद हटाकर, इसी मंदिर परिसर में शिवलिंग स्थापित कर चांदी धातु से शिवलिंग के ऊपर ये चिन्ह स्थापित किया गया। लाखों रुपए से बने वासुकी नाग चिन्ह में शिव भक्तों क़ा योगदान रहा। पिछले 3 दिनों से चली इस पूरी धार्मिक प्रक्रिया के दौरान पहले दिन 5 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के बाद वासुकी नाग के स्नान की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। दूसरे दिन वासुकी नाग की प्रतिमा को पालकी में बिठाकर नगर परिक्रमा करवाई गई तथा तीसरे दिन हवन के उपरांत शिवलिंग के ऊपर सजाया गया। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। भरमौर व्यापार मंडल की अगुवाई में चले इस कार्यक्रम में काकू वर्मा, नरेश बीमा, देश राज शर्मा, सुमन शर्मा, कुलदीप ठाकुर, तिलक शर्मा, करण शर्मा, कालू शर्मा, रंजीत शमां, मोहिंदर पटियाल, सुरेश शर्मा, सुरिंदर शर्मा, हरि शरण, बाबा पंचम गिरी, कन्हैया शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, मनोज ठाकुर के अतिरिक्त भरमौर के विधायक डा. जनक राज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
चम्बा , [ भरमौर ] , 28 नवम्बर ( शिवानी ) : चौरासी मंदिर परिसर भरमौर के मुख्य शिव मंदिर के शिवलिंग पर लगभग 21 किलो चांदी की धातु के वासुकी नाग चिन्ह को स्थापित किया गया। जो तकरीबन 25 लाख का बताया जा रहा है। भरमौर, चम्बा सहित पंजाब एवं अन्य प्रांतों के समस्त शिव भक्तों के सामाजिक योगदान से ये वासुकी नाग का चिन्ह बनवाया गया है। भरमौर शनिदेव मंदिर के प्रमुख पुजारी सुमन शर्मा की अगुवाई में गत 2 दिनों से भरमौर के मुख्य शिव मंदिर के प्रांगण में पूरे मंत्रोच्चार, पूजा एवं हवन, कीर्तन इत्यादि के बाद बुधवार दोपहर के बाद विधिवत तरीके से वासुकी नाग की
प्रतिमा को शिवलिंग के ऊपर स्थापित किया। इससे पहले इस शिव मंदिर के इस शिवलिंग के ऊपर तांबे की धातु से बनी वासुकी नाग की प्रतिमा थी, जिसे पूरी धार्मिक मान्यताओं एवं जरूरी धार्मिक औपचारिकताओं के बाद हटाकर, इसी मंदिर परिसर में शिवलिंग स्थापित कर चांदी धातु से शिवलिंग के ऊपर ये चिन्ह स्थापित किया गया। लाखों रुपए से बने वासुकी नाग चिन्ह में शिव भक्तों क़ा योगदान रहा। पिछले 3 दिनों से चली इस पूरी धार्मिक प्रक्रिया के दौरान पहले दिन 5 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के बाद वासुकी नाग के स्नान की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
दूसरे दिन वासुकी नाग की प्रतिमा को पालकी में बिठाकर नगर परिक्रमा करवाई गई तथा तीसरे दिन हवन के उपरांत शिवलिंग के ऊपर सजाया गया। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। भरमौर व्यापार मंडल की अगुवाई में चले इस कार्यक्रम में काकू वर्मा, नरेश बीमा, देश राज शर्मा, सुमन शर्मा, कुलदीप ठाकुर, तिलक शर्मा, करण शर्मा, कालू शर्मा, रंजीत शमां, मोहिंदर पटियाल, सुरेश शर्मा, सुरिंदर शर्मा, हरि शरण, बाबा पंचम गिरी, कन्हैया शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, मनोज ठाकुर के अतिरिक्त भरमौर के विधायक डा. जनक राज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -