- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 19 फरवरी ! बद्दी में मोरपेन रोड पर मंगलवार देर रात रत्ता नदी किनारे अकावाली गांव में करीब 12 झुग्गियों में आग लग गई। झुग्गियों में रहने वालो ने आरोपलगाए कि कुछ युवकों ने आग लगाई है और एक युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।आग से दो बच्चियों व एक व्यक्ति बुरी तरह से आग में झुलस गए हैं ।जिन्हें पहले इलाज के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया,जहां से डॉक्टर ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पीज़ीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है । फिलहाल अभी भी पीजीआई चंडीगढ़ में दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। आग लगने के कारण 10 -12 झुंगिया जलकर खाक हो चुकी है और जिसमें प्रवासी मजदूरों का लाखों का नुकसान हुआ है पीड़ित प्रवासी मजदूरों ने सरकार और प्रशासन से उचित मुआब्जे की गुहार लगाई है। इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रवासी मजदूरों का कहना है कि कुछ बिहार की रहने वाले युवक उनके ही झुंगियों में रहने वाली एक युवती को तंग करते थे ।और पहले उन्होंने युवती के साथ गाली गलौज की और उसके बाद घर में आकर झुगियों को आग लगाने की धमकी दी थी ।जिसके बाद उन्होंने रात के समय में जाकर पहले झुंगियों में पेट्रोल छिड़का और उसके बाद झुंगियों में आग लगा दी। जिसके कारण 10 -12 झुंगिया चलकर खाक हुई है ।उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपी पांच युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है ।ताकि आगे से वह किसी के साथ ऐसी गिनोनी हरकत ना कर सके । साथ ही प्रवासी मजदूरों ने सरकार और प्रशासन से हुए नुकसान को लेकर उचित मुआब्जे की भी गुहार लगाई है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि देर रात एक 10 बजे के क़रीब फ़ोन के माध्यम से सूचना मिली कि अक्कांवाली गाँव के पास प्रवासी मज़दूरों की बस्ती में आग लगी हुई है । पुलिस मौके पर पहुँची और अग्नि शमन विभाग को सूचित किया गया था । दो गाड़ियाँ दमकल विभाग की मदद से आग पर क़ाबू पाया गया ।जब तक सारी झुगियाँ जलकर ख़ाक हो चुकी थी । प्रवासी युवती जो वहाँ रहती थी उसकी वही साथ की झुग्गी में रहते युवक के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था ।तो उस लड़के ने बोला था की रात को वह उसकी झुग्गि में आग लगा देगा ।जब आग लगी तो युवती अपनी झुग्गी से बाहर निकली तो देखा कि वही युवक भाग रहा है ।युवती आग बुझाने का प्रयास करती रही और वह भी आग बुझाने के प्रयास में बाजू व पीठ पर आग से झुलस गई है ।आज सीएफएल की टीम भी मौके पर पहुँच रही है और जाँच की जा रही है ।
सोलन , 19 फरवरी ! बद्दी में मोरपेन रोड पर मंगलवार देर रात रत्ता नदी किनारे अकावाली गांव में करीब 12 झुग्गियों में आग लग गई। झुग्गियों में रहने वालो ने आरोपलगाए कि कुछ युवकों ने आग लगाई है और एक युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।आग से दो बच्चियों व एक व्यक्ति बुरी तरह से आग में झुलस गए हैं ।जिन्हें पहले इलाज के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया,जहां से डॉक्टर ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पीज़ीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
फिलहाल अभी भी पीजीआई चंडीगढ़ में दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। आग लगने के कारण 10 -12 झुंगिया जलकर खाक हो चुकी है और जिसमें प्रवासी मजदूरों का लाखों का नुकसान हुआ है पीड़ित प्रवासी मजदूरों ने सरकार और प्रशासन से उचित मुआब्जे की गुहार लगाई है।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रवासी मजदूरों का कहना है कि कुछ बिहार की रहने वाले युवक उनके ही झुंगियों में रहने वाली एक युवती को तंग करते थे ।और पहले उन्होंने युवती के साथ गाली गलौज की और उसके बाद घर में आकर झुगियों को आग लगाने की धमकी दी थी ।जिसके बाद उन्होंने रात के समय में जाकर पहले झुंगियों में पेट्रोल छिड़का और उसके बाद झुंगियों में आग लगा दी।
जिसके कारण 10 -12 झुंगिया चलकर खाक हुई है ।उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपी पांच युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है ।ताकि आगे से वह किसी के साथ ऐसी गिनोनी हरकत ना कर सके । साथ ही प्रवासी मजदूरों ने सरकार और प्रशासन से हुए नुकसान को लेकर उचित मुआब्जे की भी गुहार लगाई है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि देर रात एक 10 बजे के क़रीब फ़ोन के माध्यम से सूचना मिली कि अक्कांवाली गाँव के पास प्रवासी मज़दूरों की बस्ती में आग लगी हुई है । पुलिस मौके पर पहुँची और अग्नि शमन विभाग को सूचित किया गया था । दो गाड़ियाँ दमकल विभाग की मदद से आग पर क़ाबू पाया गया ।जब तक सारी झुगियाँ जलकर ख़ाक हो चुकी थी ।
प्रवासी युवती जो वहाँ रहती थी उसकी वही साथ की झुग्गी में रहते युवक के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था ।तो उस लड़के ने बोला था की रात को वह उसकी झुग्गि में आग लगा देगा ।जब आग लगी तो युवती अपनी झुग्गी से बाहर निकली तो देखा कि वही युवक भाग रहा है ।युवती आग बुझाने का प्रयास करती रही और वह भी आग बुझाने के प्रयास में बाजू व पीठ पर आग से झुलस गई है ।आज सीएफएल की टीम भी मौके पर पहुँच रही है और जाँच की जा रही है ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -