
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! 10 मई [ रीना सहोत्रा ] ! चम्बा जिले की कुनेड पंचायत में नाले में गिरने से दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई । मृतकों को पहचान केवल कुमार पुत्र व छज्जू पुत्र लमरू गांव मठेना डाकघर किलोड जिला चम्बा के रूप में हुई है । ये दोनों भाई बुधवार देर शाम को कुनेड़ से अपने घर की तरफ लौट रहे थे इतने में रास्ते में अनियत्रित होकर भयाल छो के पास ढांक से गिर गए और दोनों नाले में गिर गए । इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई । वीरवार को सुबह वहां से गुजर रहे ग्रामीणों को नजर नाले में पड़ी तो दोनों भाइयों को मृत अवस्था में पाया गया । जिसकी सूचना उन्होंने तुरन्त परिजनों एवं पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां जाकर स्थिति का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में ले लिया । इतने में परिजनों के बयान दर्ज किए गए बयान में उन्होंने बताया कि वो दोनों आपस में ताया चाचा के बेटे थे । पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चूड़ी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं ।डीएसपी चम्बा जितेंद्र चोधेरी ने बताया कि परिजनों के बयान एवं आरम्भिक जांच के आधार पर धारा 174 अम्ल में लाई गई है । और अगली कार्यवाही के लिए पुलिस जांच में जुटी है ।
चम्बा ! 10 मई [ रीना सहोत्रा ] ! चम्बा जिले की कुनेड पंचायत में नाले में गिरने से दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई ।
मृतकों को पहचान केवल कुमार पुत्र व छज्जू पुत्र लमरू गांव मठेना डाकघर किलोड जिला चम्बा के रूप में हुई है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
ये दोनों भाई बुधवार देर शाम को कुनेड़ से अपने घर की तरफ लौट रहे थे इतने में रास्ते में अनियत्रित होकर भयाल छो के पास ढांक से गिर गए और दोनों नाले में गिर गए । इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ।
वीरवार को सुबह वहां से गुजर रहे ग्रामीणों को नजर नाले में पड़ी तो दोनों भाइयों को मृत अवस्था में पाया गया । जिसकी सूचना उन्होंने तुरन्त परिजनों एवं पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां जाकर स्थिति का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में ले लिया ।
इतने में परिजनों के बयान दर्ज किए गए बयान में उन्होंने बताया कि वो दोनों आपस में ताया चाचा के बेटे थे ।
पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चूड़ी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं ।
डीएसपी चम्बा जितेंद्र चोधेरी ने बताया कि परिजनों के बयान एवं आरम्भिक जांच के आधार पर धारा 174 अम्ल में लाई गई है । और अगली कार्यवाही के लिए पुलिस जांच में जुटी है ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -