
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 23 मार्च [ शिवानी ] ! बीते दिनों हुई बरसात के चलते जिला चम्बा में भारी भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रह रहीं है। चंबा जोत सड़क जो कि चम्बा डिविजन के अंतर्गत आती है पर चम्बा से गेट के बीच काफी जगहों पर मलबे के ढेर लगने की वजह से तंग हो गई है जिस वजह से यात्रियों को बेहद परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। उक्त सड़क पहले से तो चौड़ी की गई है लेकिन नीचे ढांक और ऊपर से भारी मात्रा में मलबा आने की वजह से कई स्थानों पर सड़क काफी ज्यादा संकीर्ण हो चुकी है जिससे कि दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है। सड़क चंबा ,भरमौर के लिए शॉर्टकट है जिस वजह से जिला की व्यस्त सड़कों में शुमार है। गर्मियों से लेकर अब नवंबर तक सीज़न के दौरान मिंजर मेले के दर्शक, पर्यटक,मणिमहेश यात्री इस सड़क का उपयोग करेंगे जिस वजह से आवाजाही ओर ज्यादा बढ़ेगी लिहाजा सड़क को ठीक करना बेहद जरूरी है ताकि यातायात सुगम बन सके। चम्बा के स्थानीय लोगों अमित शर्मा,दलीप कुमार,मृणाल कपूर,हितेश बेदी,राजीव महाजन, प्रवीण पुरी,सरुप सिंह,पवन ठाकुर ने लोनिवि चम्बा से मार्ग पर मलबा उठवाने की मांग की है।
चम्बा , 23 मार्च [ शिवानी ] ! बीते दिनों हुई बरसात के चलते जिला चम्बा में भारी भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रह रहीं है। चंबा जोत सड़क जो कि चम्बा डिविजन के अंतर्गत आती है पर चम्बा से गेट के बीच काफी जगहों पर मलबे के ढेर लगने की वजह से तंग हो गई है जिस वजह से यात्रियों को बेहद परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है।
उक्त सड़क पहले से तो चौड़ी की गई है लेकिन नीचे ढांक और ऊपर से भारी मात्रा में मलबा आने की वजह से कई स्थानों पर सड़क काफी ज्यादा संकीर्ण हो चुकी है जिससे कि दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है। सड़क चंबा ,भरमौर के लिए शॉर्टकट है जिस वजह से जिला की व्यस्त सड़कों में शुमार है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
गर्मियों से लेकर अब नवंबर तक सीज़न के दौरान मिंजर मेले के दर्शक, पर्यटक,मणिमहेश यात्री इस सड़क का उपयोग करेंगे जिस वजह से आवाजाही ओर ज्यादा बढ़ेगी लिहाजा सड़क को ठीक करना बेहद जरूरी है ताकि यातायात सुगम बन सके।
चम्बा के स्थानीय लोगों अमित शर्मा,दलीप कुमार,मृणाल कपूर,हितेश बेदी,राजीव महाजन, प्रवीण पुरी,सरुप सिंह,पवन ठाकुर ने लोनिवि चम्बा से मार्ग पर मलबा उठवाने की मांग की है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -