!!"ट्रैफिक संबधी मुददों का लेकर एस.पी को दिया जाएगा ज्ञापन:चिंतन कुमार"!!
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन, 13 अगस्त, [ पंकज गोल्डी ] ! रोड सेफटी एंड अवेयरनैस क्लब बददी की बैठक संगठन के कार्यालय में क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। कार्यकारिणी की बैठक में बददी बरोटीवाला झाडमाजरी व मानपुरा क्षेत्र के ट्रैफिक से संबधित मुददे प्रमुखता से गूंजे। उपाध्यक्ष सुषमा ठाकुर ने कहा कि बीबीएन में बाईक सवार 3-3 और 4-4 बैठकर स्पीड में वाहन दौडाते हैं जिससे हादसे होते हैं। कई बार इनकी नंबर प्लेटस नहीं होती और कुछ असामाजिक तत्व वारदातें करके फरार हो जाते हैं। एनएच बददी नालागढ़ पर ट्रकों की स्पीड बहुत ज्यादा होती है। डिंपल पंवर ने कहा कि निजी व सरकारी बसें सवारी उठाने की होड में बहुत तेज चलती है और उनकी एक दूसरे से आगे निकलने की होड में कई बार दोपहिया वाहन व राहगीर चोटिल हो जाते हैं। सरकारी व निजी बस परिचालकों द्वारा सवारियों से किए जाने का मुददा भी प्रमुखता से गूंजा। बरोटीवाला जोन के प्रभारी कालिदास शर्मा ने कहा कि बददी बरोटीवाला रोड पर वाहनों से ज्यादा आवारा पशुओं का कब्जा है। बददी से लेकर बरोटीवाला तक इन पशुओं की वजह से जहां हादसे होते हैं वहीं जाम को भी बढ़ावा मिलता है। लघु उद्योग संघ के चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल ने कहा कि पशुपालन विभाग व गौवंश आयोग आंखे बंद करके बैठा है और उसको गौवंश से कोई लेना देना नहीं है। बस वाले जहां चाहे वहां ब्रेक मार देते हैं। सचिव सतीश कुमार ढूंढवा ने कहा कि बददी बाजार में पार्किंग की व्यवस्था न नगर पालिका कर पाई है और न ही बीबीएनडीए। यहां तक की बददी-वर्धमान बाजार के फुटपाथों पर अवैध रेहडी फहडी का कब्जा है और साई रोड बददी पर ट्रकों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जाना वक्त की जरुरत है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिंतन कुमार चौधरी ने कहा कि बददी-शीतलपुर रोड पर हर समय ट्रकों की अवैध पार्किंग रहती है और पुलिस को इस संदर्भ में कई बार अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। मोहन लाल कुंडलस ने कहा संडोली बाईपास पर नई सब्जी मंडी जाम का गढ़ बन गया है। सडक के एक ओर ट्रक खडे रहते हैं तो दूसरी ओर सब्जी वाले ठेला लगा देते हैं। लोगों को घर आना जाना भी मुश्किल हो गया है। सडकों पर सब्जी लेने वाले बाईकों का कब्जा हो जाता है और बीबीएनडीए यहां पर पार्किंग बनानेे में नाकाम रहा है। अरविंद कुमार ने कहा कि बददी में आटो चालकों की क्षमता तीन या चार की होती है लेकिन यहां पर दस दस लोगों को जबरन बिठाया जाता है और पुलिस ने इसकी सूचना के बाद भी कोई उचित कदम नहीं उठाया। मुददों को लेकर एस.पी से मिलेंगे-सतीश रोड सेफटी क्लब बददी के सचिव सतीश कुमार ढूंढवा ने कहा कि हम बददी बरोटीवाला के विभिन्न मुददों को लेकर शीघ्र ही अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ एस.पी बददी को मिलेंगे। उन्होने कहा कि हम पूरे शहर से ट्रैफिक से जुडी समस्याओं को एकत्रित कर रहे हैं और अगस्त के अंतिम माह में एसपी से मिलकर उन मुददों पर कार्यवाही करने का आग्रह करेंगे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -