- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के छह वर्ष पुरे होने के उपलक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी में रक्त दान शिवर का आयोजन किया गया जिसमे बाथरी , देवीदेहरा , बग्गी , डलहौज़ी , बनीखेत , गोली , दरड़ा , पुखरी , नागली , पद्दर के लोगो ने भारी संख्या में रक्तदान किया | इस रक्तदान शिवर में 56 रक्तदातोंओ में रक्तदान किया । रक्तदान शिवर में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ बिपन ठाकुर जी ने शिरकत की जिन्हें प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । डॉ बिपन ठाकुर जी ने अपने वक्तव्य से रक्तदातों का मनोबल बढ़ाया व् प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह चिन दिए | मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ. बिपन ठाकुर ने प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा की प्रेरणा संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा , विभिन विभिन समाजिक कार्यो ने संस्था द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है । वही प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने इस कैंप को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया | इस मोके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी की तरफ से डॉ पुनीत , डॉ रेणुका , रणजीत कौर , रेनू , देस राज ने अपनी सेवाएं दी , मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक की टीम की तरफ से विवेक , काका राम , अंकिता शीतल , प्रदीप , विनोद जी मौजूद रहे |एनएफसीआई होटल प्रबंधन उदयपुर चम्बा की तरफ से सुदर्शन जी और मनोज मौजूद रहे । प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के तरफ से सिद्धांत , मोहनीश व् दीपक भाटिया मौजूद रहे ।
चम्बा ! प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के छह वर्ष पुरे होने के उपलक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी में रक्त दान शिवर का आयोजन किया गया जिसमे बाथरी , देवीदेहरा , बग्गी , डलहौज़ी , बनीखेत , गोली , दरड़ा , पुखरी , नागली , पद्दर के लोगो ने भारी संख्या में रक्तदान किया | इस रक्तदान शिवर में 56 रक्तदातोंओ में रक्तदान किया । रक्तदान शिवर में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ बिपन ठाकुर जी ने शिरकत की जिन्हें प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । डॉ बिपन ठाकुर जी ने अपने वक्तव्य से रक्तदातों का मनोबल बढ़ाया व् प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह चिन दिए | मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ. बिपन ठाकुर ने प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा की प्रेरणा संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा , विभिन विभिन समाजिक कार्यो ने संस्था द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है ।
वही प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने इस कैंप को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया | इस मोके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी की तरफ से डॉ पुनीत , डॉ रेणुका , रणजीत कौर , रेनू , देस राज ने अपनी सेवाएं दी , मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक की टीम की तरफ से विवेक , काका राम , अंकिता शीतल , प्रदीप , विनोद जी मौजूद रहे |एनएफसीआई होटल प्रबंधन उदयपुर चम्बा की तरफ से सुदर्शन जी और मनोज मौजूद रहे । प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के तरफ से सिद्धांत , मोहनीश व् दीपक भाटिया मौजूद रहे ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -