
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कुल्लू [ बंजार ] , 09 मई [ राकेश शर्मा ] ! ग्राम पंचायत लारजी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय लारजी मेला आज से शुरू हो जाएगा जिसमे विशेष रूप से पल्दी घाटी के प्रसिद्ध आराध्य देव वासुकी नाग जी लाव लश्कर के साथ विशेष रूप से शिरकत करेंगे। ऐतिहासिक लारजी मेला अपनी धार्मिक पौराणिक देव संस्कृति के लिए जाना जाता है जिसमे हजारों लोग देवता बड़ा छमाहुँ और धामणी छमाहुँ के दर्शन करने आते हैं मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु एतिहासिक लारजी मेले के दौरान देव दर्शन करतें हैं तो देवता उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करतें हैं। सांस्कृतिक विरासत को संजोए यह मेला हर वर्ष घाटी के अनेकों महिला मण्डलों बाल कलाकारों और युवाओं की प्रतिभा को निखारता आ रहा है इस दौरान यहां पर लोगों के मनोरंजन हेतु लोक गायक सेस राम आज़ाद प्रसिद्ध गायिका खुशबू भारद्वाज मंजु सुर्यवंशी सहित स्थानीय कलाकारों और महिला मण्डलों को आमन्त्रित किया है। ग्राम पंचायत लारजी के प्रधान गुडू राम ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है उन्होंने कहा मेला आपसी ताल मेल और भाई चारे का प्रतीक होता है इसलिए सभी को मेला मिलजुल कर मनाना चाहिए मेले को सफल बनाने के लिए उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।
कुल्लू [ बंजार ] , 09 मई [ राकेश शर्मा ] ! ग्राम पंचायत लारजी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय लारजी मेला आज से शुरू हो जाएगा जिसमे विशेष रूप से पल्दी घाटी के प्रसिद्ध आराध्य देव वासुकी नाग जी लाव लश्कर के साथ विशेष रूप से शिरकत करेंगे।
ऐतिहासिक लारजी मेला अपनी धार्मिक पौराणिक देव संस्कृति के लिए जाना जाता है जिसमे हजारों लोग देवता बड़ा छमाहुँ और धामणी छमाहुँ के दर्शन करने आते हैं मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु एतिहासिक लारजी मेले के दौरान देव दर्शन करतें हैं तो देवता उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करतें हैं। सांस्कृतिक विरासत को संजोए यह मेला हर वर्ष घाटी के अनेकों महिला मण्डलों बाल कलाकारों और युवाओं की प्रतिभा को निखारता आ रहा है
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस दौरान यहां पर लोगों के मनोरंजन हेतु लोक गायक सेस राम आज़ाद प्रसिद्ध गायिका खुशबू भारद्वाज मंजु सुर्यवंशी सहित स्थानीय कलाकारों और महिला मण्डलों को आमन्त्रित किया है।
ग्राम पंचायत लारजी के प्रधान गुडू राम ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है उन्होंने कहा मेला आपसी ताल मेल और भाई चारे का प्रतीक होता है इसलिए सभी को मेला मिलजुल कर मनाना चाहिए मेले को सफल बनाने के लिए उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -