- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को घर-द्वार पर स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गई ‘मुख्यमंत्री कॉर्प मत्स्य पालन योजना’ के अंतर्गत चंबा ज़िला में मत्स्य तालाब (फिश पौंड) निर्माण के लिए आवेदन मामलों को स्वीकृति प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि चंबा ज़िला के गर्म जलवायु वाले क्षेत्रों विशेषकर भटियात ,चंबा, बनीखेत के निचले क्षेत्रों में कॉर्प प्रजाति के मछली व्यवसाय को शुरू करने के लिए संभावनाएं बेहतर हैं। विशेष कर युवा वर्ग इस योजना से जुड़कर अपनी आर्थिकी को सशक्त बना सकते हैं । उपायुक्त ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री कॉर्प मत्स्य पालन योजना’ के तहत प्रदेश सरकार द्वारा 80 प्रतिशत राशि का अनुदान दिया जा रहा है । मुकेश रेपसवाल ने मत्स्य पालन को व्यवसाय के रूप में अपनाने के इच्छुक ज़िला वासियों से प्रदेश सरकार की इस योजना से लाभ उठाने का आग्रह भी किया है । विभागीय योजना की जानकारी देते हुए सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जय सिंह भारद्वाज ने बताया कि लाभार्थियों को मत्स्य तालाब निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जा रही है। साथ में लाभार्थियों को विभाग द्वारा उत्पादन शुरू करने के लिए कॉर्प प्रजाति की मछलियों का बीज तथा पौष्टिक चारा (फिश फीड) भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मछली पालन व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक लाभार्थी निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सकते हैं । आवेदन ऑनलाइन औरऑफलाइन भी किए जा सकते हैं। बेरोजगार युवाओं को वरीयता प्रदान की जाएगी। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मामलों को स्वीकृति प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट या कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य (सुलतानपुर) चंबा से संपर्क किया जा सकता है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -