- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 28 ऑक्टूबर ! अब्यूदय यूथ क्लब तृतीय अंचल सतरीय खेलकूद प्रतियोगिता अंचल शिलाई संभाग दक्षिण हिमाचल प्रदेश। शिलाई में नो संचो के 270 बच्चे 55 आचार्य व कार्यकर्त्ता व 60 समिति बंधु एवं अभिभावकों ने भाग लिया।16 वर्षीय बालक बालिकाओं ने कबड्डी, रेस,ऊंचीकूद,लंबीकूद दंगल, व आचाई का योगा रहा। बालकों में विजेता नैनीधार संच रहा, व उप बिजेता रोनाहाट संच रहा। बालिकाओं में विजेता शिलाई संच रहा, उप बिजेता नैनीधार संच रहा हैयोगा में संच की आचार्य निकिता रही और बालिकाओ में टिंबी संच 100मीटर संजना 200 मीटर में इशिका, उची कूद गुंजन टिंबी संच,बॉलको में 100 व 200 मीटर में रमन रहा। खेल के माध्यम से एकल विद्यालय अभियान के सभी बच्चों को बढ़ावा देना। ताकि वह प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर आगे जाए।एकल अभियान पंचमुखी शिक्षा योजना में कार्य करता है हिंदू को संगठित रखने के लिए भारत को हिंदू राष्ट्र और भारत मां को विश्व गुरु बनाना हिंदू समाज और राष्ट्र जागरण का काम एकल अभियान करता है। खेलकूद प्रतियोगिता में शुभारंभ के मुख्य अतिथि बिजेंदर ठाकुर जी,गैस एजेंसी मालिक शिलाई, समापन समारोह के मुख्य अतिथि इन्दर ठाकुर अध्यक्ष भाजपा मंडल शिलाई, मुख्य रूप से मौजूद रहे।
सिरमौर , 28 ऑक्टूबर ! अब्यूदय यूथ क्लब तृतीय अंचल सतरीय खेलकूद प्रतियोगिता अंचल शिलाई संभाग दक्षिण हिमाचल प्रदेश।
शिलाई में नो संचो के 270 बच्चे 55 आचार्य व कार्यकर्त्ता व 60 समिति बंधु एवं अभिभावकों ने भाग लिया।16 वर्षीय बालक बालिकाओं ने कबड्डी, रेस,ऊंचीकूद,लंबीकूद दंगल, व आचाई का योगा रहा। बालकों में विजेता नैनीधार संच रहा, व उप बिजेता रोनाहाट संच रहा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बालिकाओं में विजेता शिलाई संच रहा, उप बिजेता नैनीधार संच रहा हैयोगा में संच की आचार्य निकिता रही और बालिकाओ में टिंबी संच 100मीटर संजना 200 मीटर में इशिका, उची कूद गुंजन टिंबी संच,बॉलको में 100 व 200 मीटर में रमन रहा।
खेल के माध्यम से एकल विद्यालय अभियान के सभी बच्चों को बढ़ावा देना। ताकि वह प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर आगे जाए।एकल अभियान पंचमुखी शिक्षा योजना में कार्य करता है हिंदू को संगठित रखने के लिए भारत को हिंदू राष्ट्र और भारत मां को विश्व गुरु बनाना हिंदू समाज और राष्ट्र जागरण का काम एकल अभियान करता है।
खेलकूद प्रतियोगिता में शुभारंभ के मुख्य अतिथि बिजेंदर ठाकुर जी,गैस एजेंसी मालिक शिलाई, समापन समारोह के मुख्य अतिथि इन्दर ठाकुर अध्यक्ष भाजपा मंडल शिलाई, मुख्य रूप से मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -