- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 19 अगस्त [ पंकज गोल्डी ] ! औद्योगिक क्षेत्र झाड़ माजरी स्थित अलंबिक चौक के पास खोखा लगाकर अपना परिवार पाल रहे एक अपाहिज की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 1000 की नकदी 30 हजार रुपए के समान पर हाथ फेर लिया। बरोटीवाला थाना में दी शिकायत में बिहार निवासी संजय कुमार ने बताया कि जब सुबह वह अपनी दुकान खोलने के लिए आए तो देखा कि उनके धोखे का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान उसमें से गायब है । खोखे के बाहर खाली डिब्बे व अन्य सामग्री जिसमें एक चाकू व एक तेज धार कृपाण समेत एक लोहे का बट्टा पड़ा हुआ मिला। संजय ने बताया कि वो राखी के त्यौहार के लिए हाल ही में सामान खरीद कर लाए थे ताकि उनकी दुकानदारी अच्छी हो सके। बाजू से अपाहिज होने के चलते उसकी बीवी व बच्चे उसके साथ बैठकर सड़क पर सामान भेजने परंतु बीती रात चोरों ने उनके खोखे का सारा सामान उड़ा लिया। जिससे उन्हें व उनके परिवार को रोटी के लाले पड़ गए हैं। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत बरोटीवाला पुलिस थाने में दी है ।थाना प्रभारी नीलम कुमार ने बताया की शिकायत मिली है वह सी.सी.टी.वी .कैमरे के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
सोलन [ बद्दी ] , 19 अगस्त [ पंकज गोल्डी ] ! औद्योगिक क्षेत्र झाड़ माजरी स्थित अलंबिक चौक के पास खोखा लगाकर अपना परिवार पाल रहे एक अपाहिज की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 1000 की नकदी 30 हजार रुपए के समान पर हाथ फेर लिया। बरोटीवाला थाना में दी शिकायत में बिहार निवासी संजय कुमार ने बताया कि जब सुबह वह अपनी दुकान खोलने के लिए आए तो देखा कि उनके धोखे का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान उसमें से गायब है ।
खोखे के बाहर खाली डिब्बे व अन्य सामग्री जिसमें एक चाकू व एक तेज धार कृपाण समेत एक लोहे का बट्टा पड़ा हुआ मिला। संजय ने बताया कि वो राखी के त्यौहार के लिए हाल ही में सामान खरीद कर लाए थे ताकि उनकी दुकानदारी अच्छी हो सके। बाजू से अपाहिज होने के चलते उसकी बीवी व बच्चे उसके साथ बैठकर सड़क पर सामान भेजने परंतु बीती रात चोरों ने उनके खोखे का सारा सामान उड़ा लिया। जिससे उन्हें व उनके परिवार को रोटी के लाले पड़ गए हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत बरोटीवाला पुलिस थाने में दी है ।थाना प्रभारी नीलम कुमार ने बताया की शिकायत मिली है वह सी.सी.टी.वी .कैमरे के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -