- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 07 जून [ राकेश शर्मा ] ! गाँव विजयपुर में दिन-दिहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे कुछ लोगो में से एक व्यक्ति को टैम्पो के साथ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अन्य की तलाश जारी है। बताया जा रहा है,कि यह लोग कबाड़ लेने का कार्य गाँव-गाँव जाकर करते हैं और यहाँ पर इन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार थाना झंडुत्ता के अंतर्गत आने वाले गांव विजयपुर की महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि, नंदलाल सपुत्र मंगत राम उनके परिवार से ही हैं ,और उनका मकान उनके खेतों से निचली तरफ नजदीक ही है । नंदलाल व उनका परिवार अधिकतर किन्नौर में रहते हैं जहां पर उनका अपना दुकानदारी का काम है। नंदलाल परिवार सहित गत मार्च महीने से अपने इस मकान में ताले लगाकर किन्नौर गये हैं। महिला ने बताया कि मकान में आजकल कोई नहीं रह रहा है। महिला ने कहा कि वीरवार सुबह के समय जब वह नंदलाल के मकान से ऊपर की तरफ अपने खेतों में चरी की बिजाई कर रही थी,तो जैसे ही उसकी नजर नंदलाल के मकान की तरफ गयी तो उनके आंगन में एक लडका खडा दिखाई दिया,और कुछ आवाजें भी सुनाई दी । महिला ने बताया कि उसने सोचा की नंदलाल व उसका परिवार घर आया होगा,तब वह उनसे बात करने उनके घर की तरफ चली तो आंगन में खडा वह लडका कहीं भाग गया और मकान के छत पर उसे एक अन्य व्यक्ति खडा हुआ दिखाई दिया। उसने जैसे ही उसे देखा तो उसने एकदम छत से मकान की पिछली तरफ को छलांग लगा दी और वह व्यक्ति मकान के पीछे से होता हुआ मकान के आंगन में आ गया इस दौरान महिला भी आंगन में पंहुच गई । आंगन में पहुंचकर उसने देखा की मकान के मेन डोर का ताला कुन्डे सहित उखडा हुआ था। उसने आंगन में खडे उस व्यकित से पूछा की तुम कौन हो और कुन्डा उखाडकर दरवाजा किसने खोला है । जिस पर उस व्यक्ति ने कहा कि उसने चोरी नहीं की है,और इतने में वह व्यक्ति वहाँ से भाग गया। महिला ने कहा कि उसने तुरंत इस बात की सूचना फोन करके प्रधान व गांव के लोंगों को दी,और मौका पर बुलाया। गांव के लोगों के साथ प्रधान ने पुलिस को घटना की सूचना दी। कुछ देर उपरान्त पुलिस मौका पर आई और प्रधान की मौजूदगी मे मकान के अन्दर निरीक्षण किया तो मकान के अन्दर कमरों में रखी गोदरेज अलमारीयों के सारे दरवाजे खुले पाए गए और दोनों अलमारियों के लौकर खुले और चाबीयां लौकरों के साथ ही लगी हुई थी। लौकरों के अन्दर कुछ सोने व चांदी के गहने परस व डिब्बीयों में मौजूद थे ओर कुछ पर्स व डिब्बीयां खाली पाई गई । इसके उपरांत निचली मंजिल में बने कमरों का निरीक्षण किया तो वहां से पानी के नल की टूटियां व अन्य सामान भी चोरी हुआ पाया गया । थाना प्रभारी जगदीश ने कहा कि एक चोर को पकड़ लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है। वही मकान से चोरी हुए सोने व चांदी के गहनों व अन्य सामान का पूरा विवरण नंद लाल का परिवार ही बता सकता है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है एक पकड़ लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है।वही उन्होंने क्षेत्र के लोगो से ऐसे लोगो से सतर्कता बरतने की सलाह दी है। और महिला की सूझ बूझ की उन्होंने तारीफ की है।
बिलासपुर , 07 जून [ राकेश शर्मा ] ! गाँव विजयपुर में दिन-दिहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे कुछ लोगो में से एक व्यक्ति को टैम्पो के साथ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अन्य की तलाश जारी है। बताया जा रहा है,कि यह लोग कबाड़ लेने का कार्य गाँव-गाँव जाकर करते हैं और यहाँ पर इन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार थाना झंडुत्ता के अंतर्गत आने वाले गांव विजयपुर की महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि, नंदलाल सपुत्र मंगत राम उनके परिवार से ही हैं ,और उनका मकान उनके खेतों से निचली तरफ नजदीक ही है । नंदलाल व उनका परिवार अधिकतर किन्नौर में रहते हैं जहां पर उनका अपना दुकानदारी का काम है। नंदलाल परिवार सहित गत मार्च महीने से अपने इस मकान में ताले लगाकर किन्नौर गये हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
महिला ने बताया कि मकान में आजकल कोई नहीं रह रहा है। महिला ने कहा कि वीरवार सुबह के समय जब वह नंदलाल के मकान से ऊपर की तरफ अपने खेतों में चरी की बिजाई कर रही थी,तो जैसे ही उसकी नजर नंदलाल के मकान की तरफ गयी तो उनके आंगन में एक लडका खडा दिखाई दिया,और कुछ आवाजें भी सुनाई दी ।
महिला ने बताया कि उसने सोचा की नंदलाल व उसका परिवार घर आया होगा,तब वह उनसे बात करने उनके घर की तरफ चली तो आंगन में खडा वह लडका कहीं भाग गया और मकान के छत पर उसे एक अन्य व्यक्ति खडा हुआ दिखाई दिया। उसने जैसे ही उसे देखा तो उसने एकदम छत से मकान की पिछली तरफ को छलांग लगा दी और वह व्यक्ति मकान के पीछे से होता हुआ मकान के आंगन में आ गया इस दौरान महिला भी आंगन में पंहुच गई ।
आंगन में पहुंचकर उसने देखा की मकान के मेन डोर का ताला कुन्डे सहित उखडा हुआ था। उसने आंगन में खडे उस व्यकित से पूछा की तुम कौन हो और कुन्डा उखाडकर दरवाजा किसने खोला है । जिस पर उस व्यक्ति ने कहा कि उसने चोरी नहीं की है,और इतने में वह व्यक्ति वहाँ से भाग गया। महिला ने कहा कि उसने तुरंत इस बात की सूचना फोन करके प्रधान व गांव के लोंगों को दी,और मौका पर बुलाया।
गांव के लोगों के साथ प्रधान ने पुलिस को घटना की सूचना दी। कुछ देर उपरान्त पुलिस मौका पर आई और प्रधान की मौजूदगी मे मकान के अन्दर निरीक्षण किया तो मकान के अन्दर कमरों में रखी गोदरेज अलमारीयों के सारे दरवाजे खुले पाए गए और दोनों अलमारियों के लौकर खुले और चाबीयां लौकरों के साथ ही लगी हुई थी। लौकरों के अन्दर कुछ सोने व चांदी के गहने परस व डिब्बीयों में मौजूद थे ओर कुछ पर्स व डिब्बीयां खाली पाई गई । इसके उपरांत निचली मंजिल में बने कमरों का निरीक्षण किया तो वहां से पानी के नल की टूटियां व अन्य सामान भी चोरी हुआ पाया गया ।
थाना प्रभारी जगदीश ने कहा कि एक चोर को पकड़ लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है। वही मकान से चोरी हुए सोने व चांदी के गहनों व अन्य सामान का पूरा विवरण नंद लाल का परिवार ही बता सकता है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है एक पकड़ लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है।वही उन्होंने क्षेत्र के लोगो से ऐसे लोगो से सतर्कता बरतने की सलाह दी है। और महिला की सूझ बूझ की उन्होंने तारीफ की है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -