कांगडा चम्बा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने मुख्यातिथि के रुप में की शिरकत प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों व युवाओं को नशे से दूर रखना खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ लाख रुपए के इनाम खिलाड़ियों को वितरित किए
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला , 06 नवंबर ! नूरपुर ब्लाक की पंचायत ठेहड के गांव में क्यालू बाबा मन्दिर कमेटी व जागृति चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा करवाए जा रहे छठे तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह!समारोह में कांगडा चम्बा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की । इस खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों व युवाओं को नशे से दूर रखना तथा इनमें खेल के प्रति रुचि बढ़ाना है! इस खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्यतः कब्बड्डी जूनियर, कबड्डी सीनियर तथा वालीबाल प्रतियोगिताएं करवाई गई।इस टूर्नामेंट में हिमाचल के साथ साथ पंजाब की टीमों ने भी भाग लिया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ लाख रुपए के इनाम खिलाड़ियों को वितरित किए गए। इस प्रतियोगिता के अन्तिम दिन कांगड़ा चम्बा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने वालीबाल विजेता तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीमों को इनाम दिए। कांगड़ा चम्बा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि मैं कयालू बाबा मंदिर समिति तथा जागृति फाउंडेशन का आभार व्यक्त करता हूं! जिन्होंने मिलकर छोटे से गांव में इतना बड़ा टूर्नामेंट करवाया है! पंजाब की टीम तथा हिमाचल की कई टीमो ने इसमें भाग लिया है! मुझे भी फाइनल मैच देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है!जो स्तर इन नौजवानों का देख रहा हूं जिस तरह का प्रदर्शन इन नौजवानों ने दिखाया है उसको लेकर मैं इनको बधाई देना चाहता हूं! सबसे कहना चाहता हूं कि जिस तरह नशे का प्रचलन आजकल चल रहा है नौजवानों में उसे यदि हम युवा पीढ़ी को दूर कर सकते हैं तो उसके लिए केवल एक माध्यम है वो केवल खेल का। और वो इन नौजवानों ने कयालू बाबा ने जो पीड़ा उठाया है उसका आभार प्रकट करता हूँ और इस लिए मैं इन्हें 21 हजार इस समिति को देने की घोषणा करता हूं! इसके इलावा भी जो सम्भव हो सका मै इनकी मदद करुंगा और इसके साथ ही विधायक रणवीर सिंह निक्का की ओर से भी विश्वास दिलाता हूं जो भी उनके लाइक करने को होगा वह करवाउंगा।
धर्मशाला , 06 नवंबर ! नूरपुर ब्लाक की पंचायत ठेहड के गांव में क्यालू बाबा मन्दिर कमेटी व जागृति चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा करवाए जा रहे छठे तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह!समारोह में कांगडा चम्बा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की ।
इस खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों व युवाओं को नशे से दूर रखना तथा इनमें खेल के प्रति रुचि बढ़ाना है! इस खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्यतः कब्बड्डी जूनियर, कबड्डी सीनियर तथा वालीबाल प्रतियोगिताएं करवाई गई।इस टूर्नामेंट में हिमाचल के साथ साथ पंजाब की टीमों ने भी भाग लिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ लाख रुपए के इनाम खिलाड़ियों को वितरित किए गए। इस प्रतियोगिता के अन्तिम दिन कांगड़ा चम्बा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने वालीबाल विजेता तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीमों को इनाम दिए।
कांगड़ा चम्बा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि मैं कयालू बाबा मंदिर समिति तथा जागृति फाउंडेशन का आभार व्यक्त करता हूं! जिन्होंने मिलकर छोटे से गांव में इतना बड़ा टूर्नामेंट करवाया है! पंजाब की टीम तथा हिमाचल की कई टीमो ने इसमें भाग लिया है!
मुझे भी फाइनल मैच देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है!जो स्तर इन नौजवानों का देख रहा हूं जिस तरह का प्रदर्शन इन नौजवानों ने दिखाया है उसको लेकर मैं इनको बधाई देना चाहता हूं!
सबसे कहना चाहता हूं कि जिस तरह नशे का प्रचलन आजकल चल रहा है नौजवानों में उसे यदि हम युवा पीढ़ी को दूर कर सकते हैं तो उसके लिए केवल एक माध्यम है वो केवल खेल का। और वो इन नौजवानों ने कयालू बाबा ने जो पीड़ा उठाया है उसका आभार प्रकट करता हूँ और इस लिए मैं इन्हें 21 हजार इस समिति को देने की घोषणा करता हूं!
इसके इलावा भी जो सम्भव हो सका मै इनकी मदद करुंगा और इसके साथ ही विधायक रणवीर सिंह निक्का की ओर से भी विश्वास दिलाता हूं जो भी उनके लाइक करने को होगा वह करवाउंगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -