![](https://www.khabarhimachalse.com/uploads/media/IMG-20240623-WA0018-1719147099.jpg)
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 23 जून,[ रीना सहोत्रा ] ! जिला स्तरीय आषाढ़ नाग मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली कलाकारों के नाम रही। सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार पहुंचे हिमाचली लोक गायक के.एस. प्रेमी व पियूष राज ने एक के बाद एक गीत गाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। प्रेमी ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत भोले नाथ के भजन से शुरू की। जिसके बाद भोले शिव सामिया, महादेवा ओ महादेवा, गोरा गोरा रंग तेरा, हाय मेरी सोहणीए, कुंगुए दा केसर दा, इक अधिया मंगाई जा रे, आदि कई नॉनस्टाप गीत गाकर दर्शकों को झुमाया। वहीं पियूष राज ने सायं सायं मत कर राविए, अज, छत्तराडी कल राखा, लाल चिड़िए, तेरिया मुहबता ने मारी सटिया, आदि गीत गाकर दर्शकों को नाचने पे मजबूर किया, कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कलाकारों से हुई। इसे पूर्व लक्की ठाकुर, राखी गौतम, कर्ण आदि कलाकारों ने भी खूब समा बांधा। मंच संचालन रीतिका ठाकुर ने अपनी दमदार आवाज में किया। वहीं एस.डी.एम. डलहौजी अनिल भारद्वाज, तहसीलदार रमेश चौहान , व जिला भाषा अधिकारी, तुकेश शर्मा भी मौजूद रहे। एस.डी.एम. डलहौजी ने आश्वासन दिया कि इस मेले को और बुलंदियों तक ले जाया जाएगा। अपनी संस्कृति से जुड़े़ सभी स्थानीय कलाकारों को भी कार्यक्रम के लिए मौका दिया जा रहा है, ताकि आने वाले दिनों में उनकी कला और भी निखर कर सामने आई, कुल मिलाकर हिमाचली नाईट बहुत ही शानदार रही।
चम्बा , 23 जून,[ रीना सहोत्रा ] ! जिला स्तरीय आषाढ़ नाग मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली कलाकारों के नाम रही। सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार पहुंचे हिमाचली लोक गायक के.एस. प्रेमी व पियूष राज ने एक के बाद एक गीत गाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया।
प्रेमी ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत भोले नाथ के भजन से शुरू की। जिसके बाद भोले शिव सामिया, महादेवा ओ महादेवा, गोरा गोरा रंग तेरा, हाय मेरी सोहणीए, कुंगुए दा केसर दा, इक अधिया मंगाई जा रे, आदि कई नॉनस्टाप गीत गाकर दर्शकों को झुमाया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं पियूष राज ने सायं सायं मत कर राविए, अज, छत्तराडी कल राखा, लाल चिड़िए, तेरिया मुहबता ने मारी सटिया, आदि गीत गाकर दर्शकों को नाचने पे मजबूर किया, कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कलाकारों से हुई। इसे पूर्व लक्की ठाकुर, राखी गौतम, कर्ण आदि कलाकारों ने भी खूब समा बांधा। मंच संचालन रीतिका ठाकुर ने अपनी दमदार आवाज में किया। वहीं एस.डी.एम. डलहौजी अनिल भारद्वाज, तहसीलदार रमेश चौहान , व जिला भाषा अधिकारी, तुकेश शर्मा भी मौजूद रहे। एस.डी.एम. डलहौजी ने आश्वासन दिया कि इस मेले को और बुलंदियों तक ले जाया जाएगा।
अपनी संस्कृति से जुड़े़ सभी स्थानीय कलाकारों को भी कार्यक्रम के लिए मौका दिया जा रहा है, ताकि आने वाले दिनों में उनकी कला और भी निखर कर सामने आई, कुल मिलाकर हिमाचली नाईट बहुत ही शानदार रही।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -