- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "सहयोग 2024" के दूसरे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि दुसरे दिन सर्वप्रथम स्वयंसेवी निखिल गौतम द्वारा पहले दिन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत एन एस एस गीत "उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें" गाकर दिन की शुरुआत की । पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार दूसरे दिन स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की गयी। कूड़ा, प्लास्टिक, पॉलिथीन इकठ्ठा किया गया। नालियों मे से मिट्टी निकाली गयी, कूड़ा निकाला गया । महाविद्यालय भवन में कमरों की विस्तृत सफाई की गयी। इसके पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा ग्राम पंचायत द्रमण के अंतर्गत गांव गलु (परेल-2) में सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा गांव के रास्तों की सफाई, झाड़ियां काटीं कूड़ा करकट हटाया, मंदिर परिसर की सफाई की गई । स्वयंसेवियों द्वारा गांव में प्लास्टिक हटाओ- पर्यावरण बचाओ, प्लास्टिक का धुआं- मौत का कुआं, सब बीमारियों की एक दवाई, घर में रखो साफ सफाई, जन-जन को यह समझाना है, भारत स्वच्छ बनाना है, पेड़ लगाओ- पर्यावरण बचाओ के नारे लगाते हुए एक जागरूकता रैली निकाली । स्वयंसेवियों द्वारा लोगों के घर घर जाकर सफाई के लिए जागरूक किया व कहा कि घर से निकला कूड़ा बाहर खुले में न फेंके । सूखा व गीला कचरा अलग अलग रखें तथा निश्चित स्थान और ही कूड़े का निष्पादन करें। प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि समुदाय की सेवा के साथ ही व्यकितत्व विकास एवम चरित्र निर्माण होता है । निःस्वार्थ एवम निष्काम समुदाय सेवा ही राष्ट्रीय सेवा योजना का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। समाज सेवा करने में आनन्द महसूस करें । इस दौरान पंचायत तथा वार्ड के लोगों, वार्ड सदस्य डिम्पल कुमारी, रवि कुमार द्वारा भी अभियान में सहयोग किया गया । अकादमिक सत्र में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य शिक्षिका बहन सोनिया, बहन गुड्डी, भाई गुरदेव द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने शरीर के तत्वों, आत्मा का शरीर में महत्व, नशे के दुष्प्रभाव, नशे से बचाव के उपाय, ध्यान करने से कैसे तनाव से मुक्ति पाएं, नशे से बचने के लिए परमार्श का महत्व इत्यादि विषयों पर महत्वपूर्ण विचार रखे। उन्होंने स्वयंसेवियों से ध्यान लगाने की विधि को प्रायोगिक रूप में करवाकर अभ्यास करवाया व नियमित तौर पर ध्यान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर व कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर संतोष व स्वयंसेवियों में कुलदीप, सूजल, वर्षा जरयाल, पिंकू, चुना, अक्षिता, आरती, शालू, जितेंद्र, विशाल, अश्विन, अभिषेक, नीरज, अखिल, निखिल गौतम, दिशा, स्नेहा, मनु, लतू, प्रिया शर्मा, ज्योति, सुनीता, अंजली, भूपेंद्र, इत्यादि उपस्थित रहे ।
चम्बा ! आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "सहयोग 2024" के दूसरे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि दुसरे दिन सर्वप्रथम स्वयंसेवी निखिल गौतम द्वारा पहले दिन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत एन एस एस गीत "उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें" गाकर दिन की शुरुआत की ।
पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार दूसरे दिन स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की गयी। कूड़ा, प्लास्टिक, पॉलिथीन इकठ्ठा किया गया। नालियों मे से मिट्टी निकाली गयी, कूड़ा निकाला गया । महाविद्यालय भवन में कमरों की विस्तृत सफाई की गयी। इसके पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा ग्राम पंचायत द्रमण के अंतर्गत गांव गलु (परेल-2) में सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा गांव के रास्तों की सफाई, झाड़ियां काटीं कूड़ा करकट हटाया, मंदिर परिसर की सफाई की गई । स्वयंसेवियों द्वारा गांव में प्लास्टिक हटाओ- पर्यावरण बचाओ, प्लास्टिक का धुआं- मौत का कुआं, सब बीमारियों की एक दवाई, घर में रखो साफ सफाई, जन-जन को यह समझाना है, भारत स्वच्छ बनाना है, पेड़ लगाओ- पर्यावरण बचाओ के नारे लगाते हुए एक जागरूकता रैली निकाली । स्वयंसेवियों द्वारा लोगों के घर घर जाकर सफाई के लिए जागरूक किया व कहा कि घर से निकला कूड़ा बाहर खुले में न फेंके । सूखा व गीला कचरा अलग अलग रखें तथा निश्चित स्थान और ही कूड़े का निष्पादन करें। प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि समुदाय की सेवा के साथ ही व्यकितत्व विकास एवम चरित्र निर्माण होता है । निःस्वार्थ एवम निष्काम समुदाय सेवा ही राष्ट्रीय सेवा योजना का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। समाज सेवा करने में आनन्द महसूस करें । इस दौरान पंचायत तथा वार्ड के लोगों, वार्ड सदस्य डिम्पल कुमारी, रवि कुमार द्वारा भी अभियान में सहयोग किया गया ।
अकादमिक सत्र में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य शिक्षिका बहन सोनिया, बहन गुड्डी, भाई गुरदेव द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने शरीर के तत्वों, आत्मा का शरीर में महत्व, नशे के दुष्प्रभाव, नशे से बचाव के उपाय, ध्यान करने से कैसे तनाव से मुक्ति पाएं, नशे से बचने के लिए परमार्श का महत्व इत्यादि विषयों पर महत्वपूर्ण विचार रखे। उन्होंने स्वयंसेवियों से ध्यान लगाने की विधि को प्रायोगिक रूप में करवाकर अभ्यास करवाया व नियमित तौर पर ध्यान करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर व कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर संतोष व स्वयंसेवियों में कुलदीप, सूजल, वर्षा जरयाल, पिंकू, चुना, अक्षिता, आरती, शालू, जितेंद्र, विशाल, अश्विन, अभिषेक, नीरज, अखिल, निखिल गौतम, दिशा, स्नेहा, मनु, लतू, प्रिया शर्मा, ज्योति, सुनीता, अंजली, भूपेंद्र, इत्यादि उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -