- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 23 मार्च [ शिवानी ] ! भटियात उपमंडल में अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया जारी अब तक पूरे भटियात में 10 कब्जे हटाए जा चुके है।शनिवार को जैसे ही नायब तहसीलदार राहुल धीमान अपनी पूरी टीम के साथ पीडब्ल्यूडी के विभाग के पूरी मशीनरी लेकर ककीरा बाजार में अवैध कब्जे कोहटाने के लिए पहुंचे तो कब्जा धारियों मैं हड़कंप मच गया राहुल धीमान ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है। नैनीखड्ड में एक घर को हिमाचल प्रदेश भू राजस्व अधिनियम 1954 की धारा 163 के तहत गिराई गई। और वही ककीरा बाजार में हिमाचल प्रदेश सार्वजनिक परिसर और भूमि(बेदखल वह किराया वसूली) अधिनियम, 1971के तहत तीनो दुकानों को गिराया गया। राहुल धीमान ने बताया कि ये अभियान आगे भी चलता रहेगा। वही इस कड़ी में अब तक उपमण्डल भटियात की तहसील चुवाड़ी के 2 नगर पंचायत में एक मलूण्डा गांव में सिहुन्ता के गांव डैंठा, सरोग, सिहुन्ता व समोट तथा उप तहसील ककीरा के ककीरा बाजार में 3 तथा नैनीखड में 1 अबैध कब्जा को उखाड़ा जा चुका है। इस प्रकार अब तक कुल 10 अवैध कब्जों को हटाया जा चुका है। और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।
चम्बा , 23 मार्च [ शिवानी ] ! भटियात उपमंडल में अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया जारी अब तक पूरे भटियात में 10 कब्जे हटाए जा चुके है।शनिवार को जैसे ही नायब तहसीलदार राहुल धीमान अपनी पूरी टीम के साथ पीडब्ल्यूडी के विभाग के पूरी मशीनरी लेकर ककीरा बाजार में अवैध कब्जे कोहटाने के लिए पहुंचे तो कब्जा धारियों मैं हड़कंप मच गया राहुल धीमान ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है।
नैनीखड्ड में एक घर को हिमाचल प्रदेश भू राजस्व अधिनियम 1954 की धारा 163 के तहत गिराई गई। और वही ककीरा बाजार में हिमाचल प्रदेश सार्वजनिक परिसर और भूमि(बेदखल वह किराया वसूली) अधिनियम, 1971के तहत तीनो दुकानों को गिराया गया। राहुल धीमान ने बताया कि ये अभियान आगे भी चलता रहेगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वही इस कड़ी में अब तक उपमण्डल भटियात की तहसील चुवाड़ी के 2 नगर पंचायत में एक मलूण्डा गांव में सिहुन्ता के गांव डैंठा, सरोग, सिहुन्ता व समोट तथा उप तहसील ककीरा के ककीरा बाजार में 3 तथा नैनीखड में 1 अबैध कब्जा को उखाड़ा जा चुका है। इस प्रकार अब तक कुल 10 अवैध कब्जों को हटाया जा चुका है। और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -