
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 05 जून [ रीना सहोत्रा ] ! चम्बा जिला की डाकघर शाखा दरेकड़ी में डाकपाल और भलेई ही सब पोस्टमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों पर आरोप लगाए गए है की दोनों ने बचत खातों और आरडी समेत सरकारी पैसा हड़प लिया है। फिलहाल गवन की गई राशि का आंकड़ा जुटाया जा रहा है। वहीं डाक विभाग चम्बा के अधीक्षक संजय कुमार ने कहा की शाखा डाकघर भलेई में सब पोस्टमास्टर और दरेकड़ी में डाकपाल को सरकारी और ग्राहकों के पैसों के साथ घोटाला करने के मामले में सस्पेंड किया गया है। उन्होंने सूचना देते हुए कहा की राशि का आंकड़ा जुटाया जा रहा है। बीते माह डाक विभाग ने जांच बैठाई थी इसमें दोनों पर बचत खातों और आरडी समेत सरकारी पैसे को हड़पने के आरोप लगे हैं। शिकायत मिलने के बाद विभाग ने इस मामले में यह कार्यवाही की है लेकिन अब आंकड़ा यह जुटाया जा रहा है कि आरोपी डाकपाल और सब पोस्टमास्टर ने कितने पैसों का घोटाला किया है। जांच के बाद ही विभाग मामले में आगामी कदम उठाएगी। इसी दौरान डाक विभाग चम्बा के अधीक्षक भी एक-दो दिन के अंदर दोनों शाखा डाकघर का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान हुए घोटाले की जांच भी करेंगे यह भी पता लगाएंगे की कितनी राशि का घोटाला किया गया है । इस घोटाले का खुलासा उस समय हुआ जब उपभोक्ताओं ने आरडी समेत बचत खातों में कम पैसों की एंट्री देखी। उन्होंने आरोपी डाकपाल से पूछा तो वह सही जवाब नहीं दे पाया और उसके हाथ कांपने लगे जुबान लड़खड़ा गई। उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत डाक अधीक्षक से की। उन्होंने दरेकड़ी से आने वाले सभी उपभोक्ताओं की आरडी सहित अन्य खातों में होने वाले लेन देन की जांच भी करवाई इस दौरान गड़बड़ी की बात सामने आई और विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डाकपाल को नोटिस जारी कर सस्पेंड कर दिया। इस मामले में विभाग गहराई से जांच कर रहा है।
चम्बा , 05 जून [ रीना सहोत्रा ] ! चम्बा जिला की डाकघर शाखा दरेकड़ी में डाकपाल और भलेई ही सब पोस्टमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों पर आरोप लगाए गए है की दोनों ने बचत खातों और आरडी समेत सरकारी पैसा हड़प लिया है। फिलहाल गवन की गई राशि का आंकड़ा जुटाया जा रहा है।
वहीं डाक विभाग चम्बा के अधीक्षक संजय कुमार ने कहा की शाखा डाकघर भलेई में सब पोस्टमास्टर और दरेकड़ी में डाकपाल को सरकारी और ग्राहकों के पैसों के साथ घोटाला करने के मामले में सस्पेंड किया गया है। उन्होंने सूचना देते हुए कहा की राशि का आंकड़ा जुटाया जा रहा है। बीते माह डाक विभाग ने जांच बैठाई थी इसमें दोनों पर बचत खातों और आरडी समेत सरकारी पैसे को हड़पने के आरोप लगे हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
शिकायत मिलने के बाद विभाग ने इस मामले में यह कार्यवाही की है लेकिन अब आंकड़ा यह जुटाया जा रहा है कि आरोपी डाकपाल और सब पोस्टमास्टर ने कितने पैसों का घोटाला किया है। जांच के बाद ही विभाग मामले में आगामी कदम उठाएगी।
इसी दौरान डाक विभाग चम्बा के अधीक्षक भी एक-दो दिन के अंदर दोनों शाखा डाकघर का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान हुए घोटाले की जांच भी करेंगे यह भी पता लगाएंगे की कितनी राशि का घोटाला किया गया है ।
इस घोटाले का खुलासा उस समय हुआ जब उपभोक्ताओं ने आरडी समेत बचत खातों में कम पैसों की एंट्री देखी। उन्होंने आरोपी डाकपाल से पूछा तो वह सही जवाब नहीं दे पाया और उसके हाथ कांपने लगे जुबान लड़खड़ा गई। उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत डाक अधीक्षक से की। उन्होंने दरेकड़ी से आने वाले सभी उपभोक्ताओं की आरडी सहित अन्य खातों में होने वाले लेन देन की जांच भी करवाई इस दौरान गड़बड़ी की बात सामने आई और विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डाकपाल को नोटिस जारी कर सस्पेंड कर दिया। इस मामले में विभाग गहराई से जांच कर रहा है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -