- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 07 जून , [ शिवानी ] ! राख-सामरा-बिंदला संपर्क मार्ग पर वीरवार को हादसे में पुखरेड सामरा में घर का इकलौता चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। परिवार को जैसे ही वाहन हादसे में चमन की मौत का समाचार मिला तो उनके पैरों तले जमीन खिस्क गई। मृतक चमन अपने परिवार में सबसे छोटा था और उससे बड़ी 5 बहनें है। सभी बहनें भाई को बड़े लाड़ प्यार से दुलार करती थी लेकिन अब इकलौते भाई की मौत के बाद बहनो का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं बुढ़ापे की तरफ अग्रसर माता- पिता की बुढा़पे की जैसे लाठी टूट गई हो। मजदूरी करके अपने परिवार को पाल-पोषकर बड़ा किया ताकि बुढ़ापे का सहारा मिले। बड़ी बेटी की शादी हो गई है जबकि बाकि अन्य बेटियां पढ़ाई पुरी करके घर के कामकाज में हाथ बंटाती है ताकि गुजर-बसर किया जा सके। 5 बेटियों के बाद मंदिरों में मन्नते मांगकर परिवार में बेटे का जन्म हुआ था। जिसके बाद परिवार खुशियों से रह रहा था। वीरवार को 16 वर्षीय चमन अपने जन्मदिन सैलीब्रेशन के लिए घर से राख गया था। शुक्रवार को चमन का जन्मदिन था जिसके लिए घर में तैयारी चल रही थी तथा खुद केक लेने के लिए वह राख बाजार जा रहा था। लेकिन उसे क्या पता था कि वह वापस लौटकर कभी अपने परिवार के साथ जन्मदिन नहीं मना पाएगा। जन्मदिन के लिउ स्युंक्त परिवार के साथ उसने अपने दोस्तों को भी न्यौता दिया था ताकि जन्मदिवस को यादगार बनाया जा सके। इस दर्दनाक हादसे में चार की मौत हो गई है, और 9 का उपचार मेडिकल कॉलेज चम्बा व टांडा में चला हुआ है, इस दर्दनाक हादसे में पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
चम्बा , 07 जून , [ शिवानी ] ! राख-सामरा-बिंदला संपर्क मार्ग पर वीरवार को हादसे में पुखरेड सामरा में घर का इकलौता चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। परिवार को जैसे ही वाहन हादसे में चमन की मौत का समाचार मिला तो उनके पैरों तले जमीन खिस्क गई।
मृतक चमन अपने परिवार में सबसे छोटा था और उससे बड़ी 5 बहनें है। सभी बहनें भाई को बड़े लाड़ प्यार से दुलार करती थी लेकिन अब इकलौते भाई की मौत के बाद बहनो का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं बुढ़ापे की तरफ अग्रसर माता- पिता की बुढा़पे की जैसे लाठी टूट गई हो। मजदूरी करके अपने परिवार को पाल-पोषकर बड़ा किया ताकि बुढ़ापे का सहारा मिले। बड़ी बेटी की शादी हो गई है जबकि बाकि अन्य बेटियां पढ़ाई पुरी करके घर के कामकाज में हाथ बंटाती है ताकि गुजर-बसर किया जा सके।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
5 बेटियों के बाद मंदिरों में मन्नते मांगकर परिवार में बेटे का जन्म हुआ था। जिसके बाद परिवार खुशियों से रह रहा था। वीरवार को 16 वर्षीय चमन अपने जन्मदिन सैलीब्रेशन के लिए घर से राख गया था। शुक्रवार को चमन का जन्मदिन था जिसके लिए घर में तैयारी चल रही थी तथा खुद केक लेने के लिए वह राख बाजार जा रहा था। लेकिन उसे क्या पता था कि वह वापस लौटकर कभी अपने परिवार के साथ जन्मदिन नहीं मना पाएगा।
जन्मदिन के लिउ स्युंक्त परिवार के साथ उसने अपने दोस्तों को भी न्यौता दिया था ताकि जन्मदिवस को यादगार बनाया जा सके। इस दर्दनाक हादसे में चार की मौत हो गई है, और 9 का उपचार मेडिकल कॉलेज चम्बा व टांडा में चला हुआ है, इस दर्दनाक हादसे में पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -