- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! आज अकादमी आफ मार्शल आर्ट्स चम्वा के कराटे प्रशिशुओं के लिए ग्रेंडिंग टेस्ट का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चम्बा परिसर में किया गया। ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन जी महाविधालय परिसर में राइसो तेकी गोजू रियु कराटे द्वारा चयनित कराटे परिक्षक सेंसेई रणधीर ठाकुर (5 डिग्री ब्लैक बेल्ट) द्वारा किया गया । इस ग्रेडिंग टेस्ट के दौरान 45 प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न कलर बेल्ट प्राप्त करने के लिए अपने कराटे कौशल का प्रदर्शन गया। परीक्षा पास करने के लिए इससे बच्चों को कड़े परीक्षण से गुजरना पड़ा व सभी बच्चों ने सभी परीक्षण उत्तम प्रदर्शन से पास किए। इस परीक्षा में लगभग 10 बच्चों को येलो और येलो 2, 7 बच्चों को औरेंज बेल्ट, 8 बच्चों ने ग्रीन, 6 बच्चों ने ब्लू बेल्ट 12 बच्चों ने ब्राऊन 1, ब्राउन 2 और ब्राऊन 3 बेल्ट की परीक्षा पास की। अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई रणधीर ठाकुर ने सभी बच्चों, उनके अभिभावकों को बच्चों की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य तथा महाविद्यालय के प्राणी विज्ञान के प्रोफेसर अविनाश पाल का आयोजन में सहयोग और सफल आयोजन में योगदान देने के लिए विशेष धन्यवाद किया। इस परीक्षा में सेंसेई रणधीर ठाकुर का सहयोग सेंसेई संजू कुमार, कर्ण ठाकुर, रवि ठाकुर, उत्तम सिंह, पवन कुमार व विजय ठाकुर आदि सीनियर ब्लैक बेल्टल ने किया।
चम्बा ! आज अकादमी आफ मार्शल आर्ट्स चम्वा के कराटे प्रशिशुओं के लिए ग्रेंडिंग टेस्ट का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चम्बा परिसर में किया गया। ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन जी महाविधालय परिसर में राइसो तेकी गोजू रियु कराटे द्वारा चयनित कराटे परिक्षक सेंसेई रणधीर ठाकुर (5 डिग्री ब्लैक बेल्ट) द्वारा किया गया । इस ग्रेडिंग टेस्ट के दौरान 45 प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न कलर बेल्ट प्राप्त करने के लिए अपने कराटे कौशल का प्रदर्शन गया।
परीक्षा पास करने के लिए इससे बच्चों को कड़े परीक्षण से गुजरना पड़ा व सभी बच्चों ने सभी परीक्षण उत्तम प्रदर्शन से पास किए। इस परीक्षा में लगभग 10 बच्चों को येलो और येलो 2, 7 बच्चों को औरेंज बेल्ट, 8 बच्चों ने ग्रीन, 6 बच्चों ने ब्लू बेल्ट 12 बच्चों ने ब्राऊन 1, ब्राउन 2 और ब्राऊन 3 बेल्ट की परीक्षा पास की। अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई रणधीर ठाकुर ने सभी बच्चों, उनके अभिभावकों को बच्चों की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य तथा महाविद्यालय के प्राणी विज्ञान के प्रोफेसर अविनाश पाल का आयोजन में सहयोग और सफल आयोजन में योगदान देने के लिए विशेष धन्यवाद किया। इस परीक्षा में सेंसेई रणधीर ठाकुर का सहयोग सेंसेई संजू कुमार, कर्ण ठाकुर, रवि ठाकुर, उत्तम सिंह, पवन कुमार व विजय ठाकुर आदि सीनियर ब्लैक बेल्टल ने किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -