- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "सहयोग 2024" के चौथे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि चौथे दिन सर्वप्रथम स्वयंसेवी हिमानी द्वारा दिन का सुविचार "समय, सेहत और सम्बन्ध पर कीमत का लेबल नहीं लगा होता परन्तु जब हम इन्हे खो देते हैँ तब इनकी कीमत का एहसास होता है" प्रस्तुत किया व उसका वर्णन किया। स्वयंसेवी अक्षिता द्वारा तीसरे दिन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके बाद एन एस एस गीत "उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें" गाकर दिन की शुरुआत की । पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार तीसरे दिन स्वयंसेवियों द्वारा ग्राम पंचायत द्रमण के अंतर्गत जालपा माता मंदिर भटालवां परिसर में सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा भटालवां मंदिर परिसर के रास्तों की सफाई, झाड़ियां काटीं, कूड़ा करकट हटाया, मंदिर के साथ लगती पहाड़ियों से कूड़ा उठाया, खरपतवार को काटा, मंदिर परिसर की सफाई की गई । स्वयंसेवियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया । स्वयंसेवियों द्वारा मंदिर परिसर में व आस पास के लोगों को सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूक किया व कहा कि मंदिर परिसर में गंदगी न फैलाएं, खाने पीने की वस्तुओं के खाली लिफाफे इधर उधर न फैंकें , प्लास्टिक न जलाएं । मंदिर प्रशासन द्वारा चिन्हित कूड़ेदानों व निश्चित स्थान और ही कूड़े का निष्पादन करें। प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें । इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की, क्यारियाँ बनाईं, नालियां साफ की, झाड़ियों को काटा व कमरों की साफ सफाई की । सांस्कृतिक सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के लोक गीत, लोक नृत्य प्रस्तुत किये, समूह नृत्य प्रस्तुत किये व सबका मनोरंजन किया। अकादमिक सत्र में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ करण हितैषी जी ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की । उन्होंने युवाओं को नशीले पदार्थ, मादक पदार्थ तस्करी, नशे के कारण कूकृत्य तथा गैर सामाजिक कार्य करना तथा इसके दुष्प्रभाव के बार में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा व नशे के सौदागरों से बचाना तथा इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना समाज के सभी वर्गो का महत्वपूर्ण कर्तव्य है ताकि नशे के दलदल में जाने से लोगों को बचाया जा सके । नशीले पदार्थ के प्रकार, इनकी शरीर एवं मस्तिष्क पर कार्य करने का तरीका, दुष्प्रभाव, नशे की लत, विभिन्न प्रकार के कैंसर इत्यादि के बारे में बताया। उन्होंने स्वास्थ्य प्रणाली, स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें, फर्स्ट ऐड, डीएडिक्शन, तम्बाकू, चिट्टा, हेरोइन, गांजा, शराब का नशा, इनका शरीर, मस्तिक पर प्रभाव, परिवार, समाज पर इसका दुष्प्रभाव, इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी स्वयंसेवियों को प्रदान की । उन्होंने स्वयंसेवियों के प्रश्नों का हर सम्भव उत्तर देकर निवारण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर संतोष, भटालवां माता मंदिर कमेटी सदस्य हरी राम पूरी, राकेश व स्वयंसेवियों में कुलदीप, सूजल, वर्षा जरयाल,कुलदीप, मनीष, हिमानी, विपुल, मुस्कान, रीता, रोहित, अक्षिता, नीरज, मधु बाला, निशा, ,पिंकू, चुना, अक्षिता, आरती, शालू, जितेंद्र, विशाल, अश्विन, अभिषेक, नीरज, अखिल, निखिल गौतम, दिशा, स्नेहा, इशिका, भूपेंद्र, मनु, लतू, प्रिया शर्मा, ज्योति, सुनीता, अंजली, भूपेंद्र, इत्यादि उपस्थित रहे ।
चम्बा ! आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "सहयोग 2024" के चौथे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि चौथे दिन सर्वप्रथम स्वयंसेवी हिमानी द्वारा दिन का सुविचार "समय, सेहत और सम्बन्ध पर कीमत का लेबल नहीं लगा होता परन्तु जब हम इन्हे खो देते हैँ तब इनकी कीमत का एहसास होता है" प्रस्तुत किया व उसका वर्णन किया। स्वयंसेवी अक्षिता द्वारा तीसरे दिन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके बाद एन एस एस गीत "उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें" गाकर दिन की शुरुआत की । पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार तीसरे दिन स्वयंसेवियों द्वारा ग्राम पंचायत द्रमण के अंतर्गत जालपा माता मंदिर भटालवां परिसर में सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा भटालवां मंदिर परिसर के रास्तों की सफाई, झाड़ियां काटीं, कूड़ा करकट हटाया, मंदिर के साथ लगती पहाड़ियों से कूड़ा उठाया, खरपतवार को काटा, मंदिर परिसर की सफाई की गई । स्वयंसेवियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया ।
स्वयंसेवियों द्वारा मंदिर परिसर में व आस पास के लोगों को सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूक किया व कहा कि मंदिर परिसर में गंदगी न फैलाएं, खाने पीने की वस्तुओं के खाली लिफाफे इधर उधर न फैंकें , प्लास्टिक न जलाएं । मंदिर प्रशासन द्वारा चिन्हित कूड़ेदानों व निश्चित स्थान और ही कूड़े का निष्पादन करें। प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की, क्यारियाँ बनाईं, नालियां साफ की, झाड़ियों को काटा व कमरों की साफ सफाई की । सांस्कृतिक सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के लोक गीत, लोक नृत्य प्रस्तुत किये, समूह नृत्य प्रस्तुत किये व सबका मनोरंजन किया। अकादमिक सत्र में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ करण हितैषी जी ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की । उन्होंने युवाओं को नशीले पदार्थ, मादक पदार्थ तस्करी, नशे के कारण कूकृत्य तथा गैर सामाजिक कार्य करना तथा इसके दुष्प्रभाव के बार में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा व नशे के सौदागरों से बचाना तथा इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना समाज के सभी वर्गो का महत्वपूर्ण कर्तव्य है ताकि नशे के दलदल में जाने से लोगों को बचाया जा सके । नशीले पदार्थ के प्रकार, इनकी शरीर एवं मस्तिष्क पर कार्य करने का तरीका, दुष्प्रभाव, नशे की लत, विभिन्न प्रकार के कैंसर इत्यादि के बारे में बताया। उन्होंने स्वास्थ्य प्रणाली, स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें, फर्स्ट ऐड, डीएडिक्शन, तम्बाकू, चिट्टा, हेरोइन, गांजा, शराब का नशा, इनका शरीर, मस्तिक पर प्रभाव, परिवार, समाज पर इसका दुष्प्रभाव, इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी स्वयंसेवियों को प्रदान की । उन्होंने स्वयंसेवियों के प्रश्नों का हर सम्भव उत्तर देकर निवारण किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर संतोष, भटालवां माता मंदिर कमेटी सदस्य हरी राम पूरी, राकेश व स्वयंसेवियों में कुलदीप, सूजल, वर्षा जरयाल,कुलदीप, मनीष, हिमानी, विपुल, मुस्कान, रीता, रोहित, अक्षिता, नीरज, मधु बाला, निशा, ,पिंकू, चुना, अक्षिता, आरती, शालू, जितेंद्र, विशाल, अश्विन, अभिषेक, नीरज, अखिल, निखिल गौतम, दिशा, स्नेहा, इशिका, भूपेंद्र, मनु, लतू, प्रिया शर्मा, ज्योति, सुनीता, अंजली, भूपेंद्र, इत्यादि उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -