- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 02 फरवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! सांसद खेल महाकुम्भ, सुजानपुर में रविवार को सुजानपुर विधानसभा का फाइनल मुकाबला खेला गया। जो सुजानपुर और चमियाना के बीच खेला गया। जिसमे चमियाणा सुजानपुर को हराकर विजेता रही इसमें मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश सचिव नरेन्द्र अत्री उपस्थित रहे। भाजयुमो अध्यक्ष शुभम राणा ने बताया की खेल महाकुंभ में रविवार के दिन बेहद रोमांचक मैच हुए। जिसमें तीसरे स्थान के लिए पटलानदर और भलेठ के बीच खेला गया जिसमें भलेठ विजय रहा। अंतिम मुकाबला चमियाना और सुजानपुर के बीच में हुआ ।जिसमें सुजानपुर ने 99 रन का लक्ष्य 12 ओवर में चमियाना के सामने रखा। चमियाना टीम ने 12 ओवर में 99 रन बनाए और आखिरी गेंद पे मुकाबला जीता । वहीं तृतीय स्थान के लिए भलेठ और पटलानदर के बीच हुआ जिसमें 104 रन का विशालकायी लक्ष्य पटलानदर के सामने रखा । जिसमें भलेठ टीम ने 28 रन से मुकाबला जीत लिया ।खेल महाकुम्भ सुजानपुर में मुख्य रूप से मंडल सुजानपुर अध्यक्ष जसवंत, मंडल बमसन अध्यक्ष विक्रम राणा मंडल महामंत्री जगन कटोच, भाजयुमो अध्यक्ष शुभम राणा, महामंत्री अक्षय राणा, रिशु राठौर, विनोद ठाकुर, ज्योति प्रकाश , प्रकाश सड़याल, ऐशले वर्मा, सूरज, सोनू, किरण राणा, अंजू राणा और भी गणमान्य उपस्थित रहे। कप्तान सूरज ठाकुर ने अपनी ख़ुशी जाहिर कि सभी ने माननीय सांसद अनुराग सिंह ठाकुर जी का अनूठी पहल खेल महाकुम्भ की सराहना की और साथ ही साथ इस बेहतरीन आयोजन के लिए उनका तहे दिल से धनयबाद किया|
हमीरपुर , 02 फरवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! सांसद खेल महाकुम्भ, सुजानपुर में रविवार को सुजानपुर विधानसभा का फाइनल मुकाबला खेला गया। जो सुजानपुर और चमियाना के बीच खेला गया। जिसमे चमियाणा सुजानपुर को हराकर विजेता रही इसमें मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश सचिव नरेन्द्र अत्री उपस्थित रहे।
भाजयुमो अध्यक्ष शुभम राणा ने बताया की खेल महाकुंभ में रविवार के दिन बेहद रोमांचक मैच हुए। जिसमें तीसरे स्थान के लिए पटलानदर और भलेठ के बीच खेला गया जिसमें भलेठ विजय रहा। अंतिम मुकाबला चमियाना और सुजानपुर के बीच में हुआ ।जिसमें सुजानपुर ने 99 रन का लक्ष्य 12 ओवर में चमियाना के सामने रखा। चमियाना टीम ने 12 ओवर में 99 रन बनाए और आखिरी गेंद पे मुकाबला जीता ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं तृतीय स्थान के लिए भलेठ और पटलानदर के बीच हुआ जिसमें 104 रन का विशालकायी लक्ष्य पटलानदर के सामने रखा । जिसमें भलेठ टीम ने 28 रन से मुकाबला जीत लिया ।खेल महाकुम्भ सुजानपुर में मुख्य रूप से मंडल सुजानपुर अध्यक्ष जसवंत, मंडल बमसन अध्यक्ष विक्रम राणा मंडल महामंत्री जगन कटोच, भाजयुमो अध्यक्ष शुभम राणा, महामंत्री अक्षय राणा, रिशु राठौर, विनोद ठाकुर, ज्योति प्रकाश , प्रकाश सड़याल, ऐशले वर्मा, सूरज, सोनू, किरण राणा, अंजू राणा और भी गणमान्य उपस्थित रहे।
कप्तान सूरज ठाकुर ने अपनी ख़ुशी जाहिर कि सभी ने माननीय सांसद अनुराग सिंह ठाकुर जी का अनूठी पहल खेल महाकुम्भ की सराहना की और साथ ही साथ इस बेहतरीन आयोजन के लिए उनका तहे दिल से धनयबाद किया|
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -