- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 19 अगस्त [ शिवानी ] ! हिंदू धर्म के प्रति आस्था रखने वाले बकलोह क्षेत्र के गोरखा समाज के लोगों के द्वारा आज रक्षा बंधन का त्यौहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया। रक्षाबंधन के त्यौहार आने से एक हफ्ता पहले ही भाइयों के लिए तरह-तरह के व्यंजन और मिष्ठान बनाए जाते हैं। इसमें खासकर गुजिया माल पुडा, सैल रोटी,बेसन से बने हुए देसी घी के हलवे,के अलावा गुलाब जामुन, रसभरी जैसे मिष्ठान को थी घरों में तैयार किया जाता है। इस त्यौहार को मनाने के लिए बहने एक महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं। भाई लोगों को एक महीने पहले ही इस त्यौहार को मनाने के लिए न्योता दिया जाता है।भाई कहीं भी देश और विदेश में हो रक्षा बंधन के त्यौहार को मनाने के लिए ख़ुशी खुशी बहनो के घर में पहुंचते हैं ।रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहनों का प्यार के प्रतीक माना जाता है। भाई के कलाई में राखी बांधने बांधने से पहले बहने अपने भाइयों की आरती उतार कर माथे में तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना करते उसके हाथ में रक्षा कवच के रूप में कच्चे मौली का धागा और राखी बांधते हैं ।और घरों में जो मिष्ठान बनाया जाता है उसे बड़े प्यार के साथ भाइयों के आगे परोसा जाते हैं और इसके साथ ही भाइयों को ड्राई फ्रूट आदि भी भेट स्वरूप दिए जाते हैं। इसके एवेज में भाई लोग अपने श्रद्धा अनुसार अपने प्यारी बहनों के लिए बस्तर पैसे और सोने के बने हुए आभूषण स्वरूप दिए जाते हैं । घरों में जलपान करने के बाद घर में खूब रौनक किया जाता है। राखी के त्यौहार के समापन से पहले शाम को सभी भाई और बहने एक दूसरे के साथ खुशियां बाटकर खुब नाच गाने के साथ बहनों से विदा लेकर भाई लोग खुशी-खुशी अपने-अपने घरों की और लोट जाते हैं।
चम्बा , 19 अगस्त [ शिवानी ] ! हिंदू धर्म के प्रति आस्था रखने वाले बकलोह क्षेत्र के गोरखा समाज के लोगों के द्वारा आज रक्षा बंधन का त्यौहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया। रक्षाबंधन के त्यौहार आने से एक हफ्ता पहले ही भाइयों के लिए तरह-तरह के व्यंजन और मिष्ठान बनाए जाते हैं। इसमें खासकर गुजिया माल पुडा, सैल रोटी,बेसन से बने हुए देसी घी के हलवे,के अलावा गुलाब जामुन, रसभरी जैसे मिष्ठान को थी घरों में तैयार किया जाता है।
इस त्यौहार को मनाने के लिए बहने एक महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं। भाई लोगों को एक महीने पहले ही इस त्यौहार को मनाने के लिए न्योता दिया जाता है।भाई कहीं भी देश और विदेश में हो रक्षा बंधन के त्यौहार को मनाने के लिए ख़ुशी खुशी बहनो के घर में पहुंचते हैं ।रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहनों का प्यार के प्रतीक माना जाता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
भाई के कलाई में राखी बांधने बांधने से पहले बहने अपने भाइयों की आरती उतार कर माथे में तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना करते उसके हाथ में रक्षा कवच के रूप में कच्चे मौली का धागा और राखी बांधते हैं ।और घरों में जो मिष्ठान बनाया जाता है उसे बड़े प्यार के साथ भाइयों के आगे परोसा जाते हैं और इसके साथ ही भाइयों को ड्राई फ्रूट आदि भी भेट स्वरूप दिए जाते हैं।
इसके एवेज में भाई लोग अपने श्रद्धा अनुसार अपने प्यारी बहनों के लिए बस्तर पैसे और सोने के बने हुए आभूषण स्वरूप दिए जाते हैं । घरों में जलपान करने के बाद घर में खूब रौनक किया जाता है। राखी के त्यौहार के समापन से पहले शाम को सभी भाई और बहने एक दूसरे के साथ खुशियां बाटकर खुब नाच गाने के साथ बहनों से विदा लेकर भाई लोग खुशी-खुशी अपने-अपने घरों की और लोट जाते हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -