- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! शनिवार को नयी पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ चंबा और जे बी टी बैच 2006-08 की संयुक्त बैठक जिला अध्यक्ष नयी पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ चंबा / प्रदेशाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश सेवारत 2006-08 बैच अध्यापक संघ सुनील जरियाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिसमें कर्मचारियों का नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉज़िटरी लिमिटेड. यानि एन एस डी एल से 9000 करोड़ रुपये वापस लाने पर चर्चा की गयी l जरियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय से मिलने के लिए 14-05-2003 से पहले नियुक्त कर्मचारियों के 450 करोड़ वापस लाने हेतू मिलने के लिए समय माँगा गया था जिसके लिए महासंघ को शुक्रवार का समय मिला है जिसमें कर्मचारियों का पक्ष रखा जाएगा I केवल शिक्षा विभाग में ही लगभग 7000 से अधिक कर्मचारी हैं जिनका लगभग 3500 करोड़ रुपया एकमुश्त वापस आएगा I इसीलिए जिला चंबा में इस बैठक का आयोजन किया गया था l जिसमें भरमौर् गैहरा गरोला , मैहला हरदासपुरा चंबा सदर कल्हेल तीसा सलूणी डलहौजी और भटियात से लगभग 150 कर्मचारियों ने भाग लिया l जरियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय से शिमला में शिष्टाचार भेंट के साथ ही 9000 करोड़ में से जो पैसा पहले आ सकता है उसे पहले लाए जाने बारे विस्तार से चर्चा की जायेगी l हिमाचल प्रदेश के 7 से 8 हज़ार कर्मचारी ऐसे हैं जो केंद्र सरकार द्वारा जारी तीन मार्च 2023 की नोटिफिकेशन के अंतर्गत उक्त लाभ के पात्र हैं l इस पैसे के वापस आने से कर्मचारियों और प्रदेश सरकार दोनों को ही लाभ मिलेगा । एकमुश्त 9000 करोड़ वापिस आने में समय लगेगा लेकिन उक्त केन्द्रीय अधिसूचना के अंतर्गत अलग अलग विभागों में कार्यरत 14-05-2003 से पहले के विज्ञापन पर भर्ती हुए कर्मचारियों का तीन हज़ार पांच सौ करोड़ लगभग वापिस आएगा जोकि एक बड़ी राशि है जिस से सरकार की अर्थिक स्तिथि भी सुधरेगी l वित्त विभाग बार बार उन कर्मचारियों का डाटा विभागों से मंगवा रहा है किन्तु बहुत से अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे हैं इसीलिये ये बैठक करने के लिए महासंघ ने मुख्यमंत्री महोदय से समय मांगा था जो उनको मिला है अब मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात करके इस पूरे मामले का हल होने की आस कर्मचारियों में जगी है ।
चम्बा ! शनिवार को नयी पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ चंबा और जे बी टी बैच 2006-08 की संयुक्त बैठक जिला अध्यक्ष नयी पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ चंबा / प्रदेशाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश सेवारत 2006-08 बैच अध्यापक संघ सुनील जरियाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।
जिसमें कर्मचारियों का नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉज़िटरी लिमिटेड. यानि एन एस डी एल से 9000 करोड़ रुपये वापस लाने पर चर्चा की गयी l जरियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय से मिलने के लिए 14-05-2003 से पहले नियुक्त कर्मचारियों के 450 करोड़ वापस लाने हेतू मिलने के लिए समय माँगा गया था जिसके लिए महासंघ को शुक्रवार का समय मिला है जिसमें कर्मचारियों का पक्ष रखा जाएगा I केवल शिक्षा विभाग में ही लगभग 7000 से अधिक कर्मचारी हैं जिनका लगभग 3500 करोड़ रुपया एकमुश्त वापस आएगा I इसीलिए जिला चंबा में इस बैठक का आयोजन किया गया था l जिसमें भरमौर् गैहरा गरोला , मैहला हरदासपुरा चंबा सदर कल्हेल तीसा सलूणी डलहौजी और भटियात से लगभग 150 कर्मचारियों ने भाग लिया l
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जरियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय से शिमला में शिष्टाचार भेंट के साथ ही 9000 करोड़ में से जो पैसा पहले आ सकता है उसे पहले लाए जाने बारे विस्तार से चर्चा की जायेगी l हिमाचल प्रदेश के 7 से 8 हज़ार कर्मचारी ऐसे हैं जो केंद्र सरकार द्वारा जारी तीन मार्च 2023 की नोटिफिकेशन के अंतर्गत उक्त लाभ के पात्र हैं l
इस पैसे के वापस आने से कर्मचारियों और प्रदेश सरकार दोनों को ही लाभ मिलेगा । एकमुश्त 9000 करोड़ वापिस आने में समय लगेगा लेकिन उक्त केन्द्रीय अधिसूचना के अंतर्गत अलग अलग विभागों में कार्यरत 14-05-2003 से पहले के विज्ञापन पर भर्ती हुए कर्मचारियों का तीन हज़ार पांच सौ करोड़ लगभग वापिस आएगा जोकि एक बड़ी राशि है जिस से सरकार की अर्थिक स्तिथि भी सुधरेगी l वित्त विभाग बार बार उन कर्मचारियों का डाटा विभागों से मंगवा रहा है किन्तु बहुत से अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे हैं इसीलिये ये बैठक करने के लिए महासंघ ने मुख्यमंत्री महोदय से समय मांगा था जो उनको मिला है अब मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात करके इस पूरे मामले का हल होने की आस कर्मचारियों में जगी है ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -