- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 16 जून [ शिवाजी ] ! जिले अंतर्गत पड़ने वाले पर्यटन स्थल खजियार में हुई मारकुटाई का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है। बताते चले कि हाल ही में पंजाब के अमृतसर के साथ लगते क्षेत्र से तीन लोग जोकि पर्यटक स्थल डलहोजी और खजियार घूमने को आए थे पर खजियार में उनकी कहासुनी वहीं के स्थानीय लोगों से हो गई और भारी संख्या में वहीं के सथनीय लोगों ने इन लोगो की खूब पिटाई की। इस बारे में जब एसपी चम्बा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस के पास जो जानकारी है उसके हिसाब से तीन व्यक्ति खजियार घूमने को आए हुए थे और यह लोग हस्तरेखा पढ़ने का काम कर रहे थे। जिसकी वजह से इनकी वहीं के स्थानीय लोगों से कहा सुनी के साथ मारपीट भी हुई। जैसे ही यह मामला पुलिस के समक्ष आया तो पुलिस इन तीनों लोगों को अपने साथ पुलिस चौकी सुल्तानपुर लेकर आई और मैडिकल करवाने का आग्रह किया, पर इन लोगों ने मैडिकल करवाने से मना किया और साथ ही किसी अन्य करवाई के लिए भी मना कर दिया। उन्होंने बताया कि अभी तक हमारे पास इनकी कोई भी ओपचारिक करवाई करने की कोई रिपोट नही मिली है। जहां तक हमे खबर मिली है की इसको लेकर एक वीडियो वायरल हुई है। पर हमारे संज्ञान में उनकी ओर से कोई लिखित मामला नहीं आया है, पर जहां तक स्वाल है हमारे चम्बा जिले में रोजाना सैकड़ो हजारों की संख्या में सैलानी आते है जोकि खुशी खुशी सैर सपाटा कर कुशल अपने घर वापिस जाते है। इस बारे यह पीड़ित व्यक्ति जोकि एक हस्पताल में दाखिल है उसका कहना कुछ और ही है।
चम्बा , 16 जून [ शिवाजी ] ! जिले अंतर्गत पड़ने वाले पर्यटन स्थल खजियार में हुई मारकुटाई का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है। बताते चले कि हाल ही में पंजाब के अमृतसर के साथ लगते क्षेत्र से तीन लोग जोकि पर्यटक स्थल डलहोजी और खजियार घूमने को आए थे पर खजियार में उनकी कहासुनी वहीं के स्थानीय लोगों से हो गई और भारी संख्या में वहीं के सथनीय लोगों ने इन लोगो की खूब पिटाई की।
इस बारे में जब एसपी चम्बा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस के पास जो जानकारी है उसके हिसाब से तीन व्यक्ति खजियार घूमने को आए हुए थे और यह लोग हस्तरेखा पढ़ने का काम कर रहे थे। जिसकी वजह से इनकी वहीं के स्थानीय लोगों से कहा सुनी के साथ मारपीट भी हुई। जैसे ही यह मामला पुलिस के समक्ष आया तो पुलिस इन तीनों लोगों को अपने साथ पुलिस चौकी सुल्तानपुर लेकर आई और मैडिकल करवाने का आग्रह किया, पर इन लोगों ने मैडिकल करवाने से मना किया और साथ ही किसी अन्य करवाई के लिए भी मना कर दिया। उन्होंने बताया कि अभी तक हमारे पास इनकी कोई भी ओपचारिक करवाई करने की कोई रिपोट नही मिली है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जहां तक हमे खबर मिली है की इसको लेकर एक वीडियो वायरल हुई है। पर हमारे संज्ञान में उनकी ओर से कोई लिखित मामला नहीं आया है, पर जहां तक स्वाल है हमारे चम्बा जिले में रोजाना सैकड़ो हजारों की संख्या में सैलानी आते है जोकि खुशी खुशी सैर सपाटा कर कुशल अपने घर वापिस जाते है।
इस बारे यह पीड़ित व्यक्ति जोकि एक हस्पताल में दाखिल है उसका कहना कुछ और ही है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -