- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! सन्त शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 648वें जयंती समारोह का आयोजन मोहल्ला धड़ोग स्थित गुरु रविदास मंदिर में धूम धाम से किया गया। इस अवसर पर हर वर्ष की भांति रात्रि कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया । उक्त जानकारी देते हुए श्री गुरु रविदास सभा चम्बा के वरिष्ठ उप प्रधान अविनाश पाल ने कहा कि रात्रि कीर्तन दरबार में ऑस्ट्रेलिया के भाई कंवलजीत सिंह जी व उनके रागी जत्थे व भाई कमलदीप सिंह- तनप्रीत सिंह चम्बा वाले ने अपने अनमोल कीर्तन से संगत को निहाल किया । मौली धरती मौलेया आकाश, मेरी प्रीत गोविन्द सियों जिन घटे, ऐसी लाल तुझ बिन कौन करे, माधवे क्या कहिये भ्रम ऐसा, सगल भवन के नाएका इक छिन दरस दिखाए जी, तोहि-मोहि मोहि- तोहि अंतर कैसा, सतसंगत मिल रहिये माधऊ जैसे मधुप मखीरा, बहुत जनम बिछुरे थे माधउ एह जनम तुम्हारे लेखे, को बनजारो राम को मेरा टांढा लादेया जाए रे, अल्लाह पाकम पाक है आदि शब्द गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। समूह संगत ने इस कार्यक्रम के दौरान गुरु के अनमोल बचनों को शब्द गायन के माध्यम से श्रवण किया । इस अवसर पर सतनाम ग्रोवर, अमरजीत सिंह, लेख राज, बिशन दास वर्धन, गुरु रविदास सभा चम्बा के प्रधान जितेंद्र सूर्या, वरिष्ठ उप प्रधान अविनाश, कोषाध्यक्ष सुदेश चन्द्रा, पूर्व प्रधान जितेश्वर सूर्या, अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के अध्यक्ष योगेश्वर, महासचिव अनूप राही, डॉ राजीव चंद्रा, कमल अहीर, इंद्र सिंह, अश्वनी कुमार, कनुज कुमार, दीपक कुमार, दलबीर सूर्या, राजिंदरा सूर्या, राजकिरण नय्यर, वीर सिंह, अरुण कुमार, मनेश रामोत्रा, कमला, अरुण डालिया, शिवचरण चन्द्रा, गुरमीत चंद्रा, तरलोक सूर्या, सूरज नैयर, रोहित नैय्यर, रितेश कुमार, अमृता देवी, किरण अहीर, चम्पा देवी, सीमा हितैषी, संयोगिता शाह, धर्मेंद्र भट्ट, ग्रंथि नविता भट्ट, निषाद, संजय कुमार इत्यादि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथियों को शिरोपा पहनाकर सम्मानित किया व सभी का धन्यवाद किया।
चम्बा ! सन्त शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 648वें जयंती समारोह का आयोजन मोहल्ला धड़ोग स्थित गुरु रविदास मंदिर में धूम धाम से किया गया। इस अवसर पर हर वर्ष की भांति रात्रि कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया । उक्त जानकारी देते हुए श्री गुरु रविदास सभा चम्बा के वरिष्ठ उप प्रधान अविनाश पाल ने कहा कि रात्रि कीर्तन दरबार में ऑस्ट्रेलिया के भाई कंवलजीत सिंह जी व उनके रागी जत्थे व भाई कमलदीप सिंह- तनप्रीत सिंह चम्बा वाले ने अपने अनमोल कीर्तन से संगत को निहाल किया ।
मौली धरती मौलेया आकाश, मेरी प्रीत गोविन्द सियों जिन घटे, ऐसी लाल तुझ बिन कौन करे, माधवे क्या कहिये भ्रम ऐसा, सगल भवन के नाएका इक छिन दरस दिखाए जी, तोहि-मोहि मोहि- तोहि अंतर कैसा, सतसंगत मिल रहिये माधऊ जैसे मधुप मखीरा, बहुत जनम बिछुरे थे माधउ एह जनम तुम्हारे लेखे, को बनजारो राम को मेरा टांढा लादेया जाए रे, अल्लाह पाकम पाक है आदि शब्द गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। समूह संगत ने इस कार्यक्रम के दौरान गुरु के अनमोल बचनों को शब्द गायन के माध्यम से श्रवण किया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस अवसर पर सतनाम ग्रोवर, अमरजीत सिंह, लेख राज, बिशन दास वर्धन, गुरु रविदास सभा चम्बा के प्रधान जितेंद्र सूर्या, वरिष्ठ उप प्रधान अविनाश, कोषाध्यक्ष सुदेश चन्द्रा, पूर्व प्रधान जितेश्वर सूर्या, अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के अध्यक्ष योगेश्वर, महासचिव अनूप राही, डॉ राजीव चंद्रा, कमल अहीर, इंद्र सिंह, अश्वनी कुमार, कनुज कुमार, दीपक कुमार, दलबीर सूर्या, राजिंदरा सूर्या, राजकिरण नय्यर, वीर सिंह, अरुण कुमार, मनेश रामोत्रा, कमला, अरुण डालिया, शिवचरण चन्द्रा, गुरमीत चंद्रा, तरलोक सूर्या, सूरज नैयर, रोहित नैय्यर, रितेश कुमार, अमृता देवी, किरण अहीर, चम्पा देवी, सीमा हितैषी, संयोगिता शाह, धर्मेंद्र भट्ट, ग्रंथि नविता भट्ट, निषाद, संजय कुमार इत्यादि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथियों को शिरोपा पहनाकर सम्मानित किया व सभी का धन्यवाद किया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -