- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 23 जुलाई [ शिवानी ] ! सोलन में इस बार पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है। नगर निगम हो या जल शक्ति विभाग दोनो ही पानी देने में असमर्थ है। सोलन के वार्ड नम्बर एक में उदय बिहार में दस दस दिन बार पानी आपूर्ति लोगो को मिल रही है। जिस से आहत होकर उदय बिहार समिति की महिला शक्ति वार्ड पार्षद मनीष सोपाल व उदय बिहार समिति के प्रधान आर डी शर्मा की अध्यक्षता में जलशक्ति विभाग के अधिकारियों से मिली व उपना दुखड़ा सुनाया। हालांकि जल शक्ति विभाग ने अपना रटा रटाया जवाब दे दिया कि तीन से चार दिन बाद पानी की आपूर्ति दी जायेगी । समीति के सदस्यों ने बताया कि यदि अब ऐसा नहीं होता तो वह जलशक्ति विभाग के खिलाफ धरना प्रर्दशन करेंगे। हमारें संवाददाता से बात करते हुए उदय बिहार समिति के सदस्यों ने बताया कि उन्हें दस दस दिन बाद पानी की आपूर्ती मिल रही जिस से उनके कार्य बाधित हो रहे है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग के एसडीओ ने उन्हें आश्वासन दिया है। तीन से चार दिन बाद उन्हें पानी की आपूर्ति की जायेगी । वहीं उदय बिहार समीति के प्रधान आर डी शर्मा ने बताया कि जल शक्ति विभाग से वह कई वर्षो से पानी की आपूर्ती नियमित देने की मांग कर रहे है। लेकिन आश्वासानों के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है। अब यदि तीन से चार दिन बाद पानी की आपूर्ती नहीं होती तो व विभाग के खिलाफ धरना प्रर्दशन करेंगे क्यूकि जल शक्ति विभाग से पत्राचार की फाईल भी इतनी मोटी हो गई है जो अब उठाई भी नहीं जाती। निश्चित तौर पर सोलन में जल संकट विक्राल रूप धारन कर चुका है जलशक्ति विभाग व नगरनिगम के दो पाटन के बीच में आमजनता पीस रहीं है। इसमें कहीं न कहीं इन दोनो विभागो की नालयकी भी नजर आ रही है।
सोलन , 23 जुलाई [ शिवानी ] ! सोलन में इस बार पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है। नगर निगम हो या जल शक्ति विभाग दोनो ही पानी देने में असमर्थ है। सोलन के वार्ड नम्बर एक में उदय बिहार में दस दस दिन बार पानी आपूर्ति लोगो को मिल रही है। जिस से आहत होकर उदय बिहार समिति की महिला शक्ति वार्ड पार्षद मनीष सोपाल व उदय बिहार समिति के प्रधान आर डी शर्मा की अध्यक्षता में जलशक्ति विभाग के अधिकारियों से मिली व उपना दुखड़ा सुनाया।
हालांकि जल शक्ति विभाग ने अपना रटा रटाया जवाब दे दिया कि तीन से चार दिन बाद पानी की आपूर्ति दी जायेगी । समीति के सदस्यों ने बताया कि यदि अब ऐसा नहीं होता तो वह जलशक्ति विभाग के खिलाफ धरना प्रर्दशन करेंगे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
हमारें संवाददाता से बात करते हुए उदय बिहार समिति के सदस्यों ने बताया कि उन्हें दस दस दिन बाद पानी की आपूर्ती मिल रही जिस से उनके कार्य बाधित हो रहे है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग के एसडीओ ने उन्हें आश्वासन दिया है। तीन से चार दिन बाद उन्हें पानी की आपूर्ति की जायेगी ।
वहीं उदय बिहार समीति के प्रधान आर डी शर्मा ने बताया कि जल शक्ति विभाग से वह कई वर्षो से पानी की आपूर्ती नियमित देने की मांग कर रहे है। लेकिन आश्वासानों के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है। अब यदि तीन से चार दिन बाद पानी की आपूर्ती नहीं होती तो व विभाग के खिलाफ धरना प्रर्दशन करेंगे क्यूकि जल शक्ति विभाग से पत्राचार की फाईल भी इतनी मोटी हो गई है जो अब उठाई भी नहीं जाती।
निश्चित तौर पर सोलन में जल संकट विक्राल रूप धारन कर चुका है जलशक्ति विभाग व नगरनिगम के दो पाटन के बीच में आमजनता पीस रहीं है। इसमें कहीं न कहीं इन दोनो विभागो की नालयकी भी नजर आ रही है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -