- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 4 फरवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! सुजानपुर से उदय उर्फ़ अनी राणा ने कहा कि सुजानपुर के लोकप्रिय विधायक सेना मेडल से सुशोभित कै रणजीत सिंह जी शहर क़ो सुन्दर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। जिसका उदाहरण सभी के सामने बनी नयी वर्षा शालिका हैं। उदय ने कहा कि सुजानपुर वें वर्षाशालिका उस समय से है ज़ब स्व ठाकुर जगदेव जी मौजूदा विधायक थे। ठाकुर जगदेव जी के समय में इस वर्षाशालिका का निर्माण हुआ था लेकिन उसके बाद किसी भी नेता ने शहर के बीचो बीच स्थित इस वर्षाशालिका जो कि बस अड्डे का मुख्य केंद्र हैं उसकी सुध तक नहीं ली। शालिका के ऊपर पड़े टीन के पत्ते भी गिरने लग पड़े थे फिर भी किसी ने सुध नहीं ली। लेकिन सुजानपुर के लोकप्रिय विधायक कै रणजीत सिंह जी ज़ब शपथ लेने के उपरांत सुजानपुर बस अड्डे का निरिक्षण करने लगे तब विधायक ने कहा कि शहर के बीचो बीच. इस शालीका की हालत शहर की सुंदरता क़ो समाप्त करती हैं। तभी विधायक ने कहा था कि सबसे पहले इस वर्षाशालिका का निर्माण किया जाएगा और शहर कि सुंदरता का आधार इस शालिका क़ो बनाया जाएगा। उदय ने कहा कि विधायक ने जो जो भी आज तक कहा है वो कार्य पूर्ण हों रहे हैं और शहर कि बात करे तो विधायक शहर क़ो सुन्दर और स्वछ बनाने के प्रयास कर रहे हैं और विधायक के सभी प्रयास रंग ला रहे हैं जिसके लिए हम सब विधायक का धन्यवाद करते है।
हमीरपुर , 4 फरवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! सुजानपुर से उदय उर्फ़ अनी राणा ने कहा कि सुजानपुर के लोकप्रिय विधायक सेना मेडल से सुशोभित कै रणजीत सिंह जी शहर क़ो सुन्दर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। जिसका उदाहरण सभी के सामने बनी नयी वर्षा शालिका हैं। उदय ने कहा कि सुजानपुर वें वर्षाशालिका उस समय से है ज़ब स्व ठाकुर जगदेव जी मौजूदा विधायक थे। ठाकुर जगदेव जी के समय में इस वर्षाशालिका का निर्माण हुआ था लेकिन उसके बाद किसी भी नेता ने शहर के बीचो बीच स्थित इस वर्षाशालिका जो कि बस अड्डे का मुख्य केंद्र हैं उसकी सुध तक नहीं ली।
शालिका के ऊपर पड़े टीन के पत्ते भी गिरने लग पड़े थे फिर भी किसी ने सुध नहीं ली। लेकिन सुजानपुर के लोकप्रिय विधायक कै रणजीत सिंह जी ज़ब शपथ लेने के उपरांत सुजानपुर बस अड्डे का निरिक्षण करने लगे तब विधायक ने कहा कि शहर के बीचो बीच. इस शालीका की हालत शहर की सुंदरता क़ो समाप्त करती हैं। तभी विधायक ने कहा था कि सबसे पहले इस वर्षाशालिका का निर्माण किया जाएगा और शहर कि सुंदरता का आधार इस शालिका क़ो बनाया जाएगा। उदय ने कहा कि विधायक ने जो जो भी आज तक कहा है वो कार्य पूर्ण हों रहे हैं और शहर कि बात करे तो विधायक शहर क़ो सुन्दर और स्वछ बनाने के प्रयास कर रहे हैं और विधायक के सभी प्रयास रंग ला रहे हैं जिसके लिए हम सब विधायक का धन्यवाद करते है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -